गरोठ परिषद के दो वर्ष पूर्ण होने पर अध्यक्ष श्री सेठिया के नेतृत्व में नगर की जनता को मिलेगी सौगात

बच्चो को मिलेगा मनोरंजन हेतु उपहार ,बस सटेंड श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम से जाना जायेगा बोर्ड की तैयारी
गरोठ ।नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया एवं परिषद विकास को लेकर सक्रिय हे और स्वयं वार्डो का निरीक्षण कर कार्य करवा रहे हे नगर परिषद के दो वर्ष पूर्ण होने पर अध्यक्ष राजेश सेठिया ओर परिषद ने नगर की जनता और बच्चो के हित मे सराहनीय निर्णय लिया और आज पूर्ण किया महाराणा प्रताप चौराहा बगीचे के सौंन्दर्यकरण किया जा रहा हे और बच्चो के मनोरंजन के लिये झूले, चकरी, कुर्सीयां, एक्सरसाईज मशीन, पुतले , जैसी कई खेलने हेतू सामग्री आ चुकी है और उन्हे लगाने का कार्य चल रहा है यही नही रात्री मे नगर की जनता घूमने निकलती हे उनके लिये चौपाटी से सीएम राईज स्कूल तक एक जैसा मैदान करवाया जा रहा है।
जो सडक की साईड हे उन्हे एक जेसा कर वहा प्लेन करवाते हूवे किचड से निजात दिलाने के लिये कार्य किया जा रहा है।
परिषद मे मुख्य चौराहो के नाम तय किये थे जिसमे बस सटेंड को पंडित अटल बिहारी वाजपेयी बस स्टेंड नाम तय किया था वहा भी एक बडा बोर्ड लगाया जाना हे महाराणा प्रताप चौराहा बगीचा, बस सटेंड के नामकरण को लेकर भव्य आयोजन होगा जिसकी तारीख जल्द तय कर बताई जायेगी।
आयोजन मे चौपाटी पर पानी पतासे के लगभग दस थेले रहेगे और वो नि: शुल्क रखा जायेगा।