Uncategorized

जिला स्तरीय रोजगार मेला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नयाखेड़ा में आयोजित किया गया

=================

जिला स्तरीय रोजगार मेले में 14 कंपनी के माध्यम से 356 युवाओं को रोजगार मिला

मंदसौर। जिला स्तरीय रोजगार मेला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नयाखेड़ा, मंदसौर में आयोजित किया गया। रोजगार मेले के माध्यम से 14 कंपनियां द्वारा 356 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, संयुक्त कलेक्टर एवं रोजगार अधिकारी श्री राहुल चौहान सहित जिलाधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में रोजगार के लिए आए युवा, पत्रकार मौजूद थे। जिला स्तरीय रोजगार मेले में कुल 14 कंपनीयों जिसमें एस.बी.आई. इंश्योरेस मंदसौर, सिध्दिविनायक बायो फर्टिलाइजर मंदसौर, स्वतंत्र माईक्रो फाइनेस बासवाड़ा राजस्थान, नवभारत फर्टिलाइजर्स इंदौर, भारतीय जीवन बीमा निगम मंदसौर, चेकमेट सर्विस वडोदरा गुजरात, एस.आई.एस. इंडिया नीमच, बी.एस.एस. माईक्रो फाइनेस, बैंगलोर, मारूति सुजुकी गुडंगाँव दिल्ली, एल एन टी फाईनेस इंदौर, एस.के. एमपी मीडिया टेक्नोलोजी प्रा.लि. पिपलियामंडी, एग्रीटेक इंडिया ऑर्गेनिक गुजरात, कृषिधन बायोकेयर प्राइवेट लिमिटेड इंदौर, अटेला आर्गेनिक इण्डस्ट्रीस दलौदा, मंदसौर ने विभिन्न -विभिन्न पदों के लिये भर्ती की गई । मेले में कुल 514 पंजीयन किये गये जिसमें से कुल 356 को ऑफर लेटर वितरित किये गये। रोजगार मेले के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा कहा गया कि रोजगार मेले का प्रयास जीवन को परिवर्तित करता हैं। दिल्ली, इंदौर, गुड़गांव जैसे कई स्थानों से रोजगार के लिए कंपनियां इस रोजगार मेले में आई हैं। इसका सभी युवा लाभ उठाएं। इसी तरह रोजगार मेले का आयोजन प्रतिमाह होते रहेंगे। जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार द्वारा कहा गया कि, युवा लक्ष्य के प्रति अडिग रहने वाला होता है। युवा कौशल की ताकत भारत देश के पास में है। इसके लिए पूरे भारत में 30 स्किल सेंटर शुरू होने जा रहे हैं। पीएम विश्वकर्मा से छोटे कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंदसौर विधायक श्री जैन द्वारा कहा गया कि रोजगार मेले के माध्यम से 14 कंपनियों के द्वारा अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। प्राइवेट सेक्टर में भी अधिक से अधिक युवाओं की भागीदार बढ़ती जा रही है। प्राइवेट सेक्टर में भागीदारी प्रदान करने के लिए रोजगार मेला एक उचित माध्यम है। एक कैंपस में मनपसंद जॉब मिलने का सुअवसर मिल रहा है। इसका लाभ अधिक से अधिक युवाओं को लेना चाहिए तथा अपने दोस्तों को बताना चाहिए।

पूर्व विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि पढ़ना और बढ़ना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। विकास के लिए सरकार करोड़ो खर्च कर रही है। लक्ष्य पाने के लिए लगातार प्रयास करने चाहिए। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन युवाओं को स्वयं रोजगार देने वाला बनना चाहिए। सरकार की बहुत जन कल्याणकारी योजनाएं हैं जिसके माध्यम से युवा खुद का कारोबार स्थापित कर सकते हैं। इन योजनाओं का लाभ लेकर नौकरी लेने के स्थान पर नौकरी देने वाला बनना चाहिए।

जनपद अध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा कहा गया कि रोजगार मेले में 14 कंपनियों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। कृषि लाभ का धंधा बने, इसमें युवा आगे आकर काम कर रहे हैं। मंदसौर जिले में कई युवा जैविक खेती भी कर रहे हैं। इस तरह के कार्य स्वयं के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।

नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती चावला द्वारा कहा गया कि रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार तो मिलेगा, लेकिन मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना इत्यादि योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से युवा स्वयं आत्मनिर्भर भी बन सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}