मल्हारगढ़ में बाबा रामदेव जी के प्राचीन स्थल पर 04 सितम्बर से तीन दिवसीय मेले का आयोजन
मल्हारगढ।रूनिजा मारवाड (राज) के बाद द्वितीय स्थान माने जाने वाले मल्हारगढ के प्राचीन बाबा रामदेव जी स्थान पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय मैले का आयोजन दिनांक 04 सितम्बर से 06 सितम्बर 2024तक भादवा सुदी एकम से तीज तक नगर परिषद एवं मेला जनसहयोग समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे 04 सितम्बर को दोपहर 01.00 बजे बाबा रामदेवजी मंदिर पर मेला का शुभांरभ कार्यक्रम रात्रि में 08.00 बजे विशाल भजन संध्या रॉक आन स्टार ग्रुप धार द्वारा स्थान मेला प्रांगण अग्रवाल धर्मशाला में दिनांक 05 सितम्बर को बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण व दोप. 03 बजे अखाड़ों का सम्मान समारोह देवरा चौक पर दिनांक 06 सितम्बर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रात्रि 08 बजे से स्थान मेला प्रांगण अग्रवाल धर्मशाला आंमत्रित कवि गण शशिकांत यादव देवास वीर रस, अतुल ज्वाला मंच संचालक हास्य रस इंदौर, दिनेश दिग्गज हास्य उज्जैन, गौरव चौहान वीर रस इटावा, डॉ प्रेरणा ठाकरे श्रृंगार हास्य रस सूत्रधार, राजकुमार बादल हास्य गीतकार शक्करगढ, अर्जुन अल्हड हास्य कोटा, मुकेश भावसार वीर रस मल्हारगढ अपनी कविताओं की प्रस्तुती देगे। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश कछावा मेला जनसहयोग समिति अध्यक्ष श्री शांतिलाल गुप्ता उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, समस्त पार्षद गणो ने मल्हारगढ नगर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि मेले में अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर बाबा रामदेव जी मंदिर के दर्शन लाभ लेवे व आयोजित कार्यक्रम को सफल बनावे।