सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला
गीता भवन के संस्थापक ब्रह्मलीन सेनाचार्य श्री अनुरागी बापू का निर्वाण दिवस मनाया

मंदसौर नगर में धार्मिक चेतना जगाने में अनुरागी बापू की अहम भूमिका थी- सांसद श्री गुप्ता
अनुरागी बापू ने सेन समाज ही नहीं अपितु सर्वहित के कार्य किये- पूर्व विधायक श्री सिसौदिया
मन्दसौर। अनुरागी बापू भक्त मण्डल एवं सैनाचार्य भक्तिपीठ द्वारा गीता भवन के संस्थापक ब्रह्मलीन सैनाचार्य श्री अनुरागी बापू का निर्वाण दिवस सत्यनारायण की बगीची में मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसौदिया उपस्थित रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरज पाटीदार, राजेश गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि आशीष खिमेसरा, राजेश बोहरा, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र परिहार, समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर राठौर, फकीरचंद परिहार व सत्यनारायण सकवाया, सेन समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, सेन युवा संगठन अध्यक्ष विनोद परिहार, मॉ नारायणी माता महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कलादेवी गंगवाल भी मंचासीन रहे।
इस अवसर पर सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि श्री बापू सरल, सहज एवं अहंकार रहित होकर धर्म के प्रति समर्पित गुरू थे। मंदसौर नगर में धार्मिक चेतना जगाने में उनकी अहम् भूमिका थी। आपने दशोरा ब्राह्मण समाज को मंदसौर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने अनुरागी बापू द्वारा समाज सेवा व उत्थान के कार्यों को याद किया गया। अनुरागी बापू सेन सर्व समाज के पूजनीय है। पूर्व विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि अनुरागी बापू ने धर्मधाम गीता भवन की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री अनुरागी बापू सेन समाज ही नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज को धर्म के प्रति जागृति करने का कार्य किया। आपने सेन समाज ही नहीं अपितु सर्वहित के कार्य किये।
स्वागत उद्बोधन देते हुए समाज कोषाध्यक्ष नागेश्वर चौहान ने कहा कि मन्दसौर नगर के किसी भी चौराहे या रोड़ का नाम सेनाचार्य अनुरागी बापू के नाम से किया जाना चाहिये जिससे आने वाली पीढ़ी बापूजी के बारे में जान सके। बापूजी ने अपना सम्पूर्ण जीवन गीता भवन के लिये समर्पित किया।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सेनाचार्य श्री अनुरागी बापू के श्री विग्रह पर मार्ल्यापण कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर डॉ. घीसालाल गंगवाल, कमल बी मारोठिया, जगदीशचन्द्र मारोठिया सांईकृपा, प्रकाश मारोठिया, मगनीराम गंगवाल, अशोक चौहान, कमलेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, कमल मारोठिया, राकेश मारोठिया, महेश परिहार, नागेश्वर चौहान, अंकुश मारोठिया, आदित्यसेन मारोठिया, सत्यनारायण मारोठिया, दीपक मारोठिया, संजय सकवाया, अजय मारोठिया, पियुष सकवाया, शैलेन्द्र मारोठिया, शुभम मारोठिया, राहुल मारोठिया, सतीश परिहार, अभिनव सेन राठौर सहित बड़ी संख्या में समाजजन, महिलाएं, बच्चे एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मगनीराम गंगवाल ने किया एवं आभार अशोक चौहान ने माना। उक्त जानकारी पीयूष सकवाया ने दी।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सेनाचार्य श्री अनुरागी बापू के श्री विग्रह पर मार्ल्यापण कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर डॉ. घीसालाल गंगवाल, कमल बी मारोठिया, जगदीशचन्द्र मारोठिया सांईकृपा, प्रकाश मारोठिया, मगनीराम गंगवाल, अशोक चौहान, कमलेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, कमल मारोठिया, राकेश मारोठिया, महेश परिहार, नागेश्वर चौहान, अंकुश मारोठिया, आदित्यसेन मारोठिया, सत्यनारायण मारोठिया, दीपक मारोठिया, संजय सकवाया, अजय मारोठिया, पियुष सकवाया, शैलेन्द्र मारोठिया, शुभम मारोठिया, राहुल मारोठिया, सतीश परिहार, अभिनव सेन राठौर सहित बड़ी संख्या में समाजजन, महिलाएं, बच्चे एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मगनीराम गंगवाल ने किया एवं आभार अशोक चौहान ने माना। उक्त जानकारी पीयूष सकवाया ने दी।