सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया
शामगढ़ – सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के साथ -साथ अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय उत्सव परंपरा को परिचित कराने वाले नगर की शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव बहुत ही दिव्यता – भव्यता से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ के संरक्षक श्री मोहनलाल जोशी, विशेष अतिथि भागवताचार्य श्री कपिल शास्त्री हनुमंतिया , विवेकानंद शिक्षण समिति के सचिव श्री राजेश पाटीदार और समिति के उपाध्यक्ष श्रीराम चौहान मंचासीन रहें।
मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल जोशी ने भैया बहिनों को पाथेय प्रदान करते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण जी ने इस धरती पर जन्म लेकर हम सभी को कंस और पापियों के अन्याय से बचाया और धर्म की स्थापना की ।
विशेष अतिथि भागवताचार्य श्री शास्त्री ने कहा कि आज ही के दिन 5250 वर्ष पूर्व भाद्रपद रोहिणी नक्षत्र कृष्ण अष्टमी बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण ने मथुरा में जन्म लिया भगवान ने बाल्य अवस्था में ही ताड़का,पुतना, शकटासुर , कालिया नाग और नरकासुर जैसे असुरों का उद्धार किया और फिर मथुरा जाकर कंस का वध किया।
अतिथि उद्बोधन के बाद विद्यालय की बहिनों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात जो नन्हे भैया कन्हैया बनकर आएं उनका अतिथियों द्वारा पूजन अर्चन किया एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में समिति सदस्य श्री चंद्रशेखर जी पाटीदार श्री आशीष जी मुजावदिया श्री योगेश जी राठोर एवं श्री हरि बल्लभ जी मुजावदिया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
अतिथि परिचय दीदी सुनिता राठौर ने कराया तथा स्वागत आचार्य श्री कालु सिंह जी और श्री प्रवीण जी द्विवेदी ने किया।
अमृत वचन दीदी खुश्बू मालवीय और गीत दीदी दुर्गा मीणा ने लिया। संचालन दीदी सपना भटेवरा ने किया। आभार दीदी साक्षी जैन ने माना। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख श्री पीरु सिंह पड़िहार ने दी।