MTFE क्रिप्टो करेंसी फ्राड में रतलाम पुलिस ने नागालैंड से किया एक और आरोपी को गिरफ्तार
आरोपी के खाते में MTFE के 5 करोड़ के ट्रांजेक्शन हुए
रतलाम पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते में करवाए 5 लाख रुपए फ्रीज
रतलाम- 24.08.2023 को आवेदक सलीम पिता काले खा की रिपोर्ट पर अनावेदक मोहम्मद फेज उर्फ निक्कु, आजम खान हुजेफा जम्माली बोहरा, आलोक पाल, वाजिद एवं वसीम द्वारा लगभग 20 लाख 76 हजार की ठगी करने पर थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में अपराध क्रमांक 529/23 धारा 406,420,120बी भारतीय दंड संहिता एवं 21(1), 21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम एवं आवेदक अशरफ अली की रिपोर्ट पर अनावेदक गोविन्द सिंह, संदीप टॉंक के विरूद्ध थाना स्टेषन रोड़ में लगभग 26 लाख 51 हजार 20 रूपये की ठगी करने पर अपराध क्रमांक 748/23 धारा 406,420,120बी भारतीय दंड संहिता एवं 21(1), 21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें अनावेदक गणों द्वारा एमटीएफई ऐप के माध्यम से आम जनता को उनके निवेष पर असाधारण उच्च रिटर्न का वादा करके आकर्षित किया, जैसे कि क्रिप्टोकरेंसी जमा पर 30 प्रतिषत मासिक रिर्टन देने का वादा आमजन से किया गया। आसानी से पैसे कमाने वाली इस पोंजी स्कीम पर भोले भाले लोगो ने विश्वास किया एवं कुछ समय बाद MTFE कम्पनी द्वारा इस स्कीम से ठगी कर कम्पनी बंद कर दी गई और लोगो की लाखो रूपये की जमा पुंजी डुब गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा(भा.पु.से) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बारंगे के निर्देशन में थाना औ.क्षे. जावरा, थाना स्टेशन रोड़ रतलाम एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
टीम द्वारा आम जन को दिए गए MTFE के क्यू आर कोड/टीआरसी-20 के एड्रेस को एकत्रित किया गया जिसमें लगभग 266 पीड़ितो से लगभग 1 करोड़ 43 लाख रूपये की ठगी रतलाम जिले में MTFE द्वारा करना पाई गई। अपराध की विवेचना में टीम द्वारा एमटीएफई कम्पनी द्वारा किये गये फ्राड का पर्दाफाश कर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में अभी तक 9 आरोपी को गिरफ्तार कर फ्रॉड की गई राशि में से 43 लाख रुपए के करीब बायनेंस के खाते में फ्रीज करवाकर शासकीय खाते में रिफंड करवाई गई। रतलाम पुलिस द्वारा प्रकरण में 10 वे आरोपी को नागालैंड से गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी Kiboto Aye के बैंक खाते में MTFE फ्रॉड का 5 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था। रतलाम पुलिस द्वारा आरोपी के खाते में रखे 5 लाख रुपए को फ्रीज करवाए गए।
विषेश भूमिका -निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम थाना प्रभारी औक्षे जावरा, उनि राकेश मेहरा, प्रआर राहुल जाट थाना नामली, आर विनोद माली, आरक्षक 218 विपुल भावसार, आरक्षक राहुल पाटीदार की विशेष भूमिका रही।