मंदसौरमंदसौर जिला

सोयाबीन की फसल पर इल्लियों,पिला मोजेक का प्रकोप उचित दाम नही मिलने से फसल हांकने को मजबूर किसान

 

सोयाबीन का समर्थन मूल्य 8 हजार रुपये होना चाहिए – अनिल शर्मा

मल्हारगढ़ । तहसील में बहुत कम बारिश से फसलों पर इल्लियों का प्रकोप बढ़ता ही जारहा है जो किसानों की चिंता को ओर बढ़ा रहा है,कई किसान सोयाबीन की फसल के उचित दाम नही मिलने के कारण सोयाबीन की खड़ी फसल पर रोटावेटर चला रहे है अभी तक जिले में ऐसे तीन मामले आचुके है जो मीडिया की सुर्खियां बने हुवे है।

शुक्रवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता,जिला कांग्रेस सचिव किशनलाल चौहान,किसान व जिला कांग्रेस महामन्त्री बंशीलाल पाटीदार ने विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों से खेतों में जाकर चर्चा की

किसान भरत सोलंकी ने बताया कि खेती लगातार घाटे का धंधा होती जारही है इतनी मेहनत के बाद भी फसली का उचित दाम नही मिलता है कभी कीटनाशक तो कभी प्रकृतिक प्रकोप से फसलों पर पानी फिर जाता है और लागत मूल्य तो दूर की बात मजदुरो को मज़दूरी भी जेब से ही देना पड़ती है।

किसान नाथूलाल पाटीदार ने बताया कि क्षेत्र में अति कम बारिश से फसलों को काफी नुकसान होरहा है विशेष कर सोयाबीन की फसल पर इल्लियों का जबरदस्त प्रकोप है और सोयाबीन के पत्ते छलनी होगये है इस कारण इसका असर उत्पादन पर भी पड़ना निश्चित है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने शासन से मांग करी है कि सोयाबीन की फसल मूल्य 8 हजार रुपये घोषित होना चाहिए नई फसल आने के पहले ही सोयाबीन की कीमतों में गिरावट देखी जारही है।इसके भाव गिरकर न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) से भी नीचे चले गए है।पिछले साल की तुलना में सोयाबीन के भाव 15 फीसदी तक कम है। शर्मा ने बताया कि सरकारी आंकड़ो के अनुसार इस साल सोयाबीन का रकबा 125 . 11 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है।

मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया ने बताया कि मोदी जी ने बड़े जोर शोर से यह प्रचारित किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, आय तो दोगुनी नही पर महंगाई चार गुना जरीर बढ़ गई है, बढ़ी हुई महंगाई से गरीब,मजदूर,मध्यमवर्गीय आज काफी दुखी एवं परेशान है दो जून की रोटी के लिए उसे काफी मशक्कत करना पड़ रही है । कही कही सोयाबीन की फसल पर पिला मोजेक व अफलन की भी स्थिति है । इस मौके पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस के महामन्त्री बंशीलाल पाटीदार पटेल साहब,उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,  मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा,जमनालाल पाटीदार, भंवरलाल पाटीदार,विनोद बैरागी,भारत सोलंकी,मनोहर बावरी, नाथूलाल पाटीदार,भूरालाल पंवार,पंकज बोराना आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}