श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म प्रसंग और जन्माष्टमी का हुआ अदभुत संयोग भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर झूम उठे भक्त
श्रीमद भागवत कथा आज पांचवा दिन
मल्हारगढ/ श्री बड़वाले बावजी पर चल रही श्री मद भागवत कथा का आज पांचवा दिन जन्माष्टमी के दिन आया ओर संयोगवश कथा में कृष्ण जन्म भी आज ही आया । भागवत कथा में आज छोटे छोटे बच्चे भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप धारण कर पहुचे । वही वासुदेव श्री कृष्ण को टोकरी में लेकर कथा स्थल पर पहुचे जिसे भी भक्तो ने काफी सराहा । सेकड़ो भक्तो की उपस्थिति में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया । इस दौरान संगीत की ताल पर भक्तो ने खुब नृत्य भी किया । पं प्रदीप कृष्ण शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा का वाचन किया । काली कल्याण धाम के सदस्यों के सदस्यों ने कथावाचक पंडित प्रदीप कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर बड़वाले बावजी के मुख्य सेवादार राजुपुरी गोस्वामी, बगदीराम गुप्ता,संजय राठौर काली कल्याण धाम,देवीलाल मालेचा, राजू भाना, यश गुप्ता, ऋषभ कुणेचा, विनोद लील, पत्रकार दरबारसिंह कुम्हारी, जगदीश फरक्या, घीसापुरी गोस्वामी, विष्णु भारती, गणपतसिंह बापू कुम्हारी, विपिन तिवारी,काव्यांश द्विवेदी, आकाश जोशी, प्रमेश सोनावत, तेजराम पाटीदार, गणपतसिंह बापू, बालमुकुंद सांखला, राजेंद्र राठौर, राज गुरु तंवर, मंगल लोहार, दिलीप तिवारी, सोहन भर्ती, गोपाल भारती, सोनू गंधर्व, मनोज प्रजापति, महेंद्र आचार्य, विकास वर्मा, दशरथ पाटीदार, गोरधन केशरिया, विनोद गंधर्व, पंकज आर्य, हरीश केशरिया, हेमंत लोहार, राहुल राठौर, विकास प्रजापति, राहुल लोहार, राघव गोस्वामी सहित कई भक्त भक्त एवं सेवादार उपस्थित थे ।