महाकाल मुक्तिधाम के शिव शक्ति वाटिका क्षेत्र में समाज सेवकों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण

*********************
सीतामऊ। ऐसी मान्यता है कि शमशान शिव शक्ति का निवास क्षेत्र माना जाता है। शमशान मुक्तिधाम एक ऐसा स्थान है जहां निर्विघ्नं भक्ति तब साधना की जा सकती है और किसी भक्ति तब साधना के केंद्र शमशान को भगवान शिव ने अपना ध्यान तप केंद्र बनाया। भगवान के तपस्थली ध्यान केंद्र महाकाल मुक्तिधाम पर समिति के द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत पौध-रोपण कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक जैन संचालक विवेकानंद स्कूल पोरवाल समाज संरक्षक एवं कांग्रेस नेता श्री दिनेश सेठिया नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला समाजसेवी श्री घनश्याम शर्मा के अतिथि में आम आमला बेलपत्र नीम कटहल पंचज पौधों का पौधा रोपण किया गया।
पौधारोपण अभियान में-समिति अध्यक्ष मुकेश चौरड़िया उपाध्यक्ष अंशुल कोठारी कोषाध्यक्ष मनोज माली सचिव संजय चौहान महामंत्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक संघ ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया लाल परमार पत्रकार श्याम ग्वाला प्रदीप चौरड़िया कमलेश बोराना बंशीलाल चौरड़िया मितांशु सोनी, मोहनलाल राठौड़ सेवक मुन्नालाल टेलर तेजराम कहार आदि उपस्थित जनों ने पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता कि।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री अशोक जैन ने कहा कि समिति द्वारा पर्यावरण जैसे लक्ष्य को पूरा करने में निरंतर लगे हुए हैं मांग काल मुक्तिधाम समिति के सभी कर्मशील कार्यकर्ता सेवादारों का आत्मीय अभिनंदन और बहुत-बहुत साधुवाद।
पोरवाल समाज संरक्षक श्री दिनेश सेठिया ने कहा कि महाकाल मुक्तिधाम कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने लगी है पौधारोपण कर देना एक अलग बात है और पौधे का रोपण कर उसका संरक्षण निरंतर करते रहना और उसे पेड़ में परिवर्तन होने तक देखभाल करना समिति का सराहनीय प्रयास है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुपरवाइजर श्री घनश्याम शर्मा ने कहा कि महाकाल मुक्तिधाम बहुत ही सुंदर और मनोरम स्थल बन गया है यहां के कार्यकर्ताओं की निरंतर मेहनत है सभी कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय आयोजनों पर सम्मानित किया जाने की आवश्यकता है।
नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने कहा कि हर प्राणी के जीवन के लिए ऑक्सीजन और वह भी शुद्ध ऑक्सीजन हवा की आवश्यकता है समिति का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण करने के साथ अप्रत्यक्ष ईश्वर कि भक्ति हैं।