जिस घर मे प्रेम होता है वहां कन्हैया रहता है और जहाँ कन्हैया है वहाँ लक्ष्मी महारानी का वास होता है- पं शास्त्री

श्री मद भागवत कथा का चौथा दिवस
मल्हारगढ/ बड़वाले बावजी पर चल रही श्री मद भागवत कथा के चौथे दिन पं प्रदीप कृष्ण शास्त्री ने कहा कि परिवार में सभी सदस्य प्रेम से रहे जहाँ प्रेम है वहाँ कन्हैया रहते है और जहाँ कन्हैया का वास है वहाँ लक्ष्मी का वास होता है । नगर में चर्चाओं का दौर भी जारी रहा कि मल्हारगढ बारिश कम हो रही थी नगर वासी भी उज्जैनी करने की सोच रहे थे । जब जब भी मल्हारगढ नगर में बारिश के मौसम में श्री मद भागवत कथा आयोजन होता है तब तब अधिक बारिश होती है । नगर में श्री मद भागवत जी के बैठने के बाद नगर और आसपास अधिक बारिश होने लगी । इस अवसर पर बड़वाले बावजी के मुख्य सेवादार राजुपुरी गोस्वामी, घीसापुरी गोस्वामी, विष्णु भारती,पंकज माली, दरबारसिंह कुम्हारी,मंजीत प्रजापति,काव्यांश द्विवेदी, आकाश जोशी, प्रमेश सोनावत, तेजराम पाटीदार,गणपतसिंह बापू, बालमुकुंद सांखला, राजेंद्र राठौर, राज गुरु तंवर, मंगल लोहार, सोनू गंधर्व, महेंद्र आचार्य, विकास वर्मा, दशरथ पाटीदार, गोरधन केशरिया, विनोद गंधर्व, पंकज आर्य, हरीश केशरिया, हेमंत लोहार, राहुल राठौर, विकास प्रजापति, राहुल लोहार, राघव गोस्वामी सहित कई भक्त भक्त एवं सेवादार उपस्थित थे ।