नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 जनवरी 2025 बुधवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

खनिज के अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन पर सख्‍त कार्यवाही की जाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने दिए अधिकारियों की बैठक में निर्देश

नीमच 7 जनवरी 2025, जिले में अवैध खनिज उत्‍खनन एवं परिवहन पर सख्‍ती की जाए। ट्रेक्‍टर ट्राली के माध्‍यम से किए जा रहे अवैध खनिज परिवहन एवं ओव्‍हर लोडिंग के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में खनिज, आबकारी, खाद्य सुरक्षा, खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी एवं औषधी निरीक्षक की संयुक्‍त बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने जिला खनिज अधिकारी को अवैध उत्‍खन्‍न एवं रैती के अवैध परिवहन पर कार्यवाही तेज करने और अवैध उत्‍खननकर्ता एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण बनाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, कि जिला खनिज अधिकारी नवीन गौण खनिज खदानों के लिए स्‍थान चिन्हित कर नवीन खदानो के प्रस्‍ताव तैयार कर एक माह प्रस्‍तुत करें। साथ ही वर्तमान सभी खदानों का भौतिक सत्‍यापन कर प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि ट्रेक्‍टर ट्राली के माध्‍यम से शहर में अवैध रूप से रैती का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर ट्रेक्‍टर ट्रालियों से अवैध खनिज परिवहन बंद करवाएं।

बैठक में मिलावट से मुक्ति‍ अभियान के तहत की जा रही जॉंच कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा में कलेक्‍टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले में संचालित होटल, रेस्‍टोरेंट, भोजनालय एवं कैफे का समय-समय पर निरीक्षण एवं जांच कर, यह देखे, कि उनमें गुणवत्‍तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्‍ध कराई जा रही है या नहीं? यदि किसी संस्‍थान में खाद्य सुरक्षा से संबंधित मानकों को पालन नहीं किया जा रहा हो, तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

कलेक्‍टर ने नापतोल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे बाट एवं माप अधिनियम के तहत नापतोल उपकरणों का सत्‍यापन सुनिश्चित करें और समय-समय पर दुकानों, संस्‍थानों पर नापतोल उपकरणों की जॉंच करें। बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर, जिला खनिज अधिकारी श्री आरीफ खान, सहायक जिला खनिज अधिकारी श्री गजेन्‍द्र डाबर सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

===================

पंख अभियान के तहत समुदाय विशेष की महिलाएं सीख रही है स्‍कार्फ एवं हेंड नेपकिन बनाना

नीमच 7 जनवरी 2025, जिला प्रशासन द्वारा जिले में बांछड़ा समुदाय के उत्‍थान, कल्‍याण एवं स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए संचालित पंख अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन मे मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तहत सोमवार से ग्राम पंचायत चल्दू में समुदाय विशेष की महिलाओं (बाछड़ा) समुदाय एवं अन्य महिलाओं के लिए पांच दिवसीय बंधेज प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण में स्‍व-सहायता समुह की महिलाओं द्वारा उत्‍साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्‍त किया जा रहा हैं। समुदाय विशेष की महिलाओं ने मंगलवार को इस प्रशिक्षण में स्‍कार्फ एवं हेंड नेपकिन बनाना सीखा हैं। कार्यक्रम मे मास्टर ट्रेनर श्री मोहमद आसिफ बढ़वाला उज्जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

============

खाद्य पदार्थो के अमानक पाए गए नमूनों के आधार पर प्रकरण तैयार कर प्रस्‍तुत करें-श्री चंद्रा

जिले में चायनीज माझे की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाए-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 7 जनवरी 2025, मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए नमूनों की प्राप्‍त जॉंच रिपोर्ट के आधार पर अमानक पाए गए खाद्य पदार्थो पर संबंधित संस्‍थानों, दुकानों के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर, सक्षम न्‍यायालय में प्रस्‍तुत करें। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी जानकारी का पत्रक तैयार कर, प्रस्‍तुत करें, कि उन्‍होने किन-किन संस्‍थानों से किस तिथि को नमूने लिए और किस दिनांक को लैब से जॉंच रिर्पोट प्राप्‍त हुई। कौन सी रिर्पोट अमानक, मानक पाई गई और यदि कोई अमानक रिर्पोट प्राप्‍त हुई है, तो उस आधार पर किस दिनांक को केस दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी का पत्रक तैयार कर अगली टीएल में प्रस्‍तुत करें।

कलेक्‍टर ने सिंगोली के सर्वे नम्‍बर 441/1, 441/3 पर की गई संपत्ति की रजिस्‍ट्री की विस्‍तृत जाच कर, प्रतिवेदन प्रस्‍तत करने के निर्देश जिला पंजीयक जिला नीमच को दिए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि उक्‍त सर्वे नम्‍बर पर यदि गलत जानकारी के आधार पर बिक्री रजिस्‍ट्री हुई हो, तो रजिस्‍ट्री किसने की और किस आधार पर की, नामांतरण किसने और कैसे किया तथा इससे शासन को कितनी आर्थिक हानि हुई। इस संबंध में विस्‍तृत प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश जिला पंजीयक को दिये गए।

कलेक्‍टर ने चायनीज माझा की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए एसडीएम को तहसीलदार के माध्‍यम से जॉंच कर, संबंधित दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही करने और चायनीज माझा की जप्‍ती करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने कहा कि सभी एसडीएम सुनिश्चित करे, कि उनके क्षेत्र में चायनीज माझा की बिक्री ना हो। कलेक्‍टर ने जिले में संचालित सभी 108 एम्‍बुलेंस वाहनों के फिटनेस को चेक करने के निर्देश मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को दिए। उन्‍होने कहा, कि सभी एम्‍बुलेंस वाहन अच्‍छी हालत में हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

दिव्‍यांग शिविरों में 780 दिव्‍यांगजन लाभांवित:- बैठक में बताया गया कि मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभि‍यान एवं सुशासन अभियान के तहत अब तक जिले में आयोजित किए गए दिव्‍यांग शिविरों में 780 दिव्‍यांगता प्रमाण मेडिकल बोर्ड द्वारा बनाकर दिव्‍यांगजनों को लाभांवित किया गया है। साथ ही बस यात्रा पास एवं रियायती रेल्‍वे पास भी प्रदान किए गए है। जावद में 8 जनवरी 2025 को दिव्‍यांग शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह सिंगोली में 15 जनवरी 2025 को दिव्‍यांग शिविर आयोजित किया जावेगा। कलेक्‍टर ने जन कल्‍याण अभि‍यान के तहत सफल दिव्‍यांग शिविरों के आयोजन की सराहना की।

बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

====================

कृषि भूमि का नियमानुसार बंटाकन किया जाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 84 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 7 जनवरी 2025, राजस्‍व अधिकारी कृषि भूमि के बंटाकन कार्य प्राथमिकता से करें। य‍ह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई में रतनपुरा मनासा के नानालाल पिता गंगाराम के आवेदन पर तहसीलदार रामपुरा को दिए। नानालाल ने तहसीलदार द्वारा कृषि भूमि बंटाकन आदेश जारी करने के बाद भी बंटाकन नहीं करने की शिकायत कलेक्‍टर से की। इस पर तहसीलदार को बंटाकन करने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में गिरदौड़ा के वरदीचंद धनगर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और बच्‍चों की स्‍कूल फीस माफ करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। कंजार्डा़ के मनोज राठौर ने ड्रोन सर्वे में उसके आवासीय पट्टा क्रमांक 893 पर अन्‍य व्‍यक्ति का नाम दर्ज हो जाने पर त्रुटी सुधार करवाने, सरवानिया महाराज के वासुदेव दर्जी ने भूखण्‍ड का कब्‍जा और आम रास्‍ते का कब्‍जा दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर कार्यवाही के निर्देश कलेक्‍टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 84 लोंगो की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में रामपुरा के ग्राम थनेड़ के मोहन, भेरूलाल, नंदलाल, बंगला नम्‍बर 59 नीमच की संतोष, भोलाराम कम्‍पाउन्‍ड नीमच के रविकांत, रेवली देवली के हीरालाल, सोनियाना के राजमल, रावणरूण्‍डी के संतोष, संजू एवं दीपक, जवाहर नगर नीमच के शशिकांत पाराशर, सनावदा के सम्‍पतलाल, नीमच सिटी के सज्‍जनलाल, लुमडी की निर्मलाबाई, यादवमण्‍डी के नानुराम, बिसलवास कलां के नाथुलाल, रायसिंहपुरा के श्‍यामसिह, भादवामाता के गोपाल पोरवाल, दीपक नागदा, दडौली के कन्‍हैयालाल, जनकपुर की सोनाबाई, बंगाली कॉलोनी ग्‍वालटोली के कमल प्रजापति, सरवानिया महाराज की सुमन कुंवर आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

=================

लखेरा (लक्षकार)समाज मंदिर ट्रस्ट एवं शिव लखेरा समाज नीमच का हुआ विलय , 

समाज की एकजुटता के लिए सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द आवश्यक है — बागड़ी ,   

नीमच/ लखेरा (लक्षकार)समाज नीमच के समाज बंधुओं द्वारा प्रतिमाह मातेश्वरी चैनामाता कुशलामाता रुपजी महाराज की सामुहिक आरती पुजा अर्चना लखेरा मंदिर नीमच पर की जाती है सप्तमी पर महा आरती पुजा अर्चना के पश्चात रात्रि 8 बजे लखेरा समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी समाज सेवी अशोक बागड़ी ने मंदिर परिसर में लखेरा समाज मंदिर ट्रस्ट एवं शिव लखेरा समाज नीमच के समाज बंधुओं की एक बैठक मंदिर परिसर में आयोजित कर एक ही शहर में समाज के दो सामाजिक संस्थाओं को एक करने हेतु दोनों धड़ों के पदाधिकारियों को सामाजिक एकजुटता के साथ एक जाजम पर ला कर एकीकरण की पहल की गई, जिसका दोनों संस्था के अध्यक्ष, महिला मंडल अध्यक्ष के साथ ही उपस्थिति समाज बंधुओं ने बड़े ही हर्षवर्धन के साथ समर्थन करते हुए विलय की घोषणा की गई,शिव लखेरा समाज एवं लखेरा समाज मंदिर ट्रस्ट विगत 25 वर्षों से अधिक समय से अलग थे जिन्हें अशोक बागड़ी की ऐतिहासिक पहल पर एक माला में पिरोकर देश भर के लखेरा लक्षकार समाज को एकजुटता का संदेश दिया है, दोनों सामाजिक संस्थाओं के एकीकरण में नीमच सिटी के स्व श्री बाबरूजी बागड़ी परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ ही समाज के वरिष्ठ समाज सेवी लालचंद बागड़ी, गोपाल भाटी, लखेरा समाज मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन लखेरा, शिव लखेरा समाज के अध्यक्ष अमृतलाल बागड़ी, महिला मंडल कि अध्यक्ष श्रीमति सीमा नैनवाया, गोपाल भाटी,रामनिवास केतुनिया, समाज के पुर्व अध्यक्ष किशोर चौहान, ओमप्रकाश परिहार के साथ ही मध्य प्रदेश लखेरा महासभा के संगठन मंत्री किशोर बागड़ी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,, दोनों सामाजिक संस्थाओं के विलय होने पर अशोक बागड़ी ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द, के साथ हम सभी को भारतीय संस्कृति के तहत सनातन धर्म का पालन करने की आवश्यकता है, समाज की एकजुटता ही हमें विकास एवं समृद्धि की ओर ले जा सकती है, इस अवसर पर श्री अशोक बागड़ी ने स्कीम नं 10 स्थित मातेश्वरी चैनामाता कुशलामाता मंदिर परिसर मैं मंदिर विकास में सहयोग करने की घोषणा की गई जिसका सभी समाज बंधुओं ने स्वागत किया, दोनों सामाजिक संस्थाओं के विलय होने पर समाज बंधुओं ने अशोक बागड़ी के साफा बांधकर पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया ,उपस्थित समाज बंधुओ एवं महिलाओं ने आपस में सम्मान एक दूसरे को माला पहनाकर मिठाई खिला कर बधाई दी गई
आयोजित कार्यक्रम में लालचंद बागड़ी,गोपाल भाटी , रतन लखेरा, किशोर बागड़ी,ओमप्रकाश परिहार, शम्भूलाल चौहान, किशोर
 चौहान, रामनिवास केतुनिया, सुरेश बागड़ी,एडवोकेट कृष्णकांत बागड़ी,रमेश चंद्र चौहान , विनोद सोलंकी,मनोहर लाल बागड़ी, मनोज परिहार, रामपुरा सकल पंच समिति अध्यक्ष महेश चौहान, दिनेश केतुनिया, युवा संगठन के शिवम् बागड़ी, मनीष बागड़ी महिला मंडल कि अध्यक्ष श्रीमति सीमा नैनवाया , ज्योति हाटडिया,ललीता नैनवाया, लता चौहान,आदि की गरिमामयी उपस्तिथि रही एवं सभी ने समाज एकता के इस कार्यक्रम की सराहना की उक्त जानकारी लखेरा समाज मंदिर ट्रस्ट नीमच के अध्यक्ष रतन लखेरा ने दी है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}