प्रत्येक सीए को गर्व होना चाहिये कि वह भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दे रहा है – सीए रंजीत कुमार अग्रवाल

मन्दसौर। भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने के लिये प्रयत्नशील है और इसमें सबसे बड़ा योगदान देश के चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट का है। हम सभी चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट दिन रात इसी प्रयास में लगे रहते हैं कि हमारा क्लाइंट प्रगति करे। उसकी प्रगति से ही देश को मिलने वाले कर की राशि में वृद्धि हो रही है और देश अपने संसाधनों को मजबूत करके देश के नागरिकों को और अधिक सुविधाएॅं प्रदान कर औद्योगिक व कृषि उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस पूरे चक्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। हमें गर्व है कि जब देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल होगा तो उसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका को सदैव स्मरण किया जायेगा।
उक्त विचार दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने अपने मन्दसौर प्रवास के दौरान मन्दसौर ब्रांच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेंट्रल कौंसिल सदस्य सीए अनुज गोयल ने बताया कि इंस्टीट्यूट अपने सदस्यों व विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों से परिचित कराने के लिये निरन्तर सेमिनार का आयोजन कर रही है। साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि ऑडिट के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर आडिट कार्य की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाया जाये। आपने बताया कि हमारे सदस्य ऑडिट के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं और जल्द ही हम विश्व गुरू का खिताब हासिल करने में कामयाब होंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेन्ट्रल कौंसिल सदस्य सीए अभय छाजेड़ ने बताया कि सीए पाठ्यक्रम व परीक्षा पद्धति में इस वर्ष आमूल चूल परिवर्तन किये गये हैं और पाठ्यक्रम को और अधिक व्यावहारिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आपने बताया कि सीए ही एकमात्र ऐसा पाठ््रयक्रम है जिसे बहुत कम फीस पर निर्धन परिवार के विद्यार्थी भी पूरा कर सकते हैं।
मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने बताया कि अपनी स्थापना के प्रथम वर्ष में ही मन्दसौर ब्रांच ने सदस्यों व विद्यार्थियों के लिये शैक्षणिक सेमिनार की झड़ी लगा दी है। पिछले लगभग 6 माह में ब्रांच ने इंस्टीट्यूट की प्रत्येक कमेटी के साथ मिलकर मन्दसौर में सेमिनारों का आयोजन किया है जिसमें देश के ख्यातनाम वक्ता हमारे सदस्यों की जिज्ञासा को शांत करने के लिये उपस्थित हुए हैं।
मन्दसौर ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का परिचय देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 का कार्यभार संभालने के बाद से ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश की छोटी से छोटी ब्रांच को मजबूत बनाने की ओर अपने प्रयास प्रारंभ कर दिये हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रत्येक ब्रांच को मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि मन्दसौर ब्रांच भी मजबूती के साथ कार्य कर रही है।
मन्दसौर ब्रांच के सचिव सीए विकास भंडारी ने मन्दसौर ब्रांच द्वारा आयोजित की गयी विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में रीजनल कौंसिल अध्यक्ष सीए आकाश बड़गोती ने भी संबोधित करते हुए बताया कि मन्दसौर ब्रांच सेन्ट्रल इंडिया रीजन में सबसे अच्छे कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में रीजनल कौंसिल उपाध्यक्ष सीए शरद जैन, सदस्य सीए किशोर बर्डिया, सीए कीर्ति जोशी, सीए अंकित सोमानी व पूर्व सेंट्रल कौंसिल सदस्य सीए मुकेश सिंह कुशवाह, इन्दौर ब्रांच चेयरमेन सीए अतिशय खासगीवाला, सीए पंकज शाह, सीए आनंद जैन आदि उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत सीए अर्पित नागदा, सीए विनय अग्रवाल, सीए रितेश पारिख, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए सुबोध सिंहल, सीए सुशील जैसवानी, सीए श्याम लालवानी, सीए अर्पित मेहता, सीए अंकित श्रीमाल, सीए सत्यनारायण काला, सीए राजेश जैन, सीए नितेश भदादा, सीए जमीला लोखंडवाला, सीए सैफुद्दीन लोखंडवाला, सीए संजना भाचावत आदि ने किया।
सीए मोटो सांग महिमा मोटवानी व नंदिनी बैरागी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सीए अर्पित नागर ने किया। आभार प्रदर्शन सीए नयन जैन ने किया।