शिव महापुराण हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ है गौ माता की सेवा करने वाला का परिवार हमेशा सुखी रहता है -पं राकेश शर्मा

///////////////////////////////////////////////
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़- शिव महापुराण हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ है जो की शिव मत से संबंधित है इस पुराण में भगवान शिव के बारे में विस्तार पूर्वक उल्लेख किया गया है साथ ही इसमें शिव पार्वती की राधा का वर्णन किया गया मान्यता है कि शिव पुराण की कथा का पाठ करने या सुनने वाले व्यक्ति को भोग और मोक्ष से प्राप्ति हो जाती है चारभुजा मार्ग पर दूसरे दिन शिव महापुराण की कथा वाचक पंडित राकेश जी शर्मा व्यक्त किये
प्रवचन में पंडित शर्मा ने आगे कहा आगे कहा कि कि हमेशा गौ माता की सेवा करना चाहिए क्योंकि गौ माता में सभी देवी देवताओं का वास होता है हर सनातनी हिंदू परिवार को अपने घर के अंदर गौ माता का पालन करना चाहिए जो भोजन बनता है उसमें पहली रोटी गाय के लिए निकलना चाहिए और गौ माता को खिलाना चाहिए उससे सभी परिवार सुख शांति से रहेंगे धन धन्य से पूर्ण रहेंगे
और सनातनी हिंदू धर्म के घर में गंगाजल हमेशा रहना चाहिए गंगाजल की एक बुद पानी में डाल करके स्नान करना चाहिए उससे सारे पाप मिट जाते हैं
आज की कथा में मल्हारगढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक एवं प्रेस क्लब के संरक्षक ओमप्रकाश बटवाल पंडित लक्ष्मी नारायण कौशिक राजेश बना गंगाराम राठौर दिनेश इंदौरा शिक्षक नानूराम राठौर चमन लाल फणसे कन्हैया लाल सोनी कंवरलाल साहू राजमल नंदराम जगदीश शर्मा कैलाश भाना प्रकाश भाना घनश्याम भारत रतनलाल बाबूलाल हेणावा राजू राठौर रवि राठौर श्यामलाल पड़ीहार घनश्याम पड़ीहार शिव पुराण कथा का आयोजन करने वाले बगदी राम हेणावा सीहिद अनेक माताएं बहने एवं भक्तजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कथा के बाद पोथी शिव पुराण की आरती की गई एवं प्रसाद का वितरण किया गया।



