नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 अगस्त 2024

*****************************************

पुल पुलियाओं रपटों पर पानी हो तो ,उन पर से ना गुजरे और ना ही वाहन निकाले-कलेक्टर श्री चंद्रा

कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी पुल पुलियाओं पर बैरिकेट्स लगाकर आवागमन रोकने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए निर्देश

नीमच 25 अगस्त 2024 नीमच जिले में अनवरत बारिश से जिले के नदी-नालों में तेज बहाव शुरू हो गया है और आगामी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है |

अनवरत बारिश से नीमच जिले की पालसोडा -जीरन, मालखेड़ा ,रामपुरा-जन्नोद, हासपुर -मौया -बरखेडा एवं तलाऊ -नलवा मार्ग,जैथली,पिपलियाहाड़ी ,मनासा , ताल -सिंगोली जावद एवं विजय नगर ग्वालियर कलां रतनगढ़ मार्ग एवं सांडा से रतनगढ़ मार्ग पर तेज बहाव के कारण पुल -पुलियाओ,रपटों के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय कर उक्त पुल- पुलियाओं, रपटों पर बेरीकटिंग्स लगाकर एवं कोटवार को तैनात कर आवागमन को रोका गया है।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बारिश को ध्यान में रखते हुए जिले के नागरिकों और सभी प्रकार के वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वे जब किसी पुल पुलिया या रपटों पर से पानी का बहाव हो, तो स्वयं उस‌ पर से ना गुजरे और ना ही किसी अन्य को उस पर से गुजरने दे ।साथ ही कोई भी वाहन चालक पुल पर पानी हो तो किसी भी हालत में अपने वाहन को उस पर से नहीं निकाले।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी विभागों के अधिकारी -कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहे ,कहीं से भी किसी प्रकार की सूचना मिलने पर राहत एवं बचाव के कार्यों के लिए तैयार रहे और तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में विशेष रूप से निगरानी सुनिश्चित करें और यदि कहीं पर जल भराव की सूचना मिलती है तो तत्काल राहत एवं बचाव टीम एवं सामग्री के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव के उपाय सुनिश्चित करें।

========================

जिले में अति वर्षा को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी अलर्ट रहे

जल भराव की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य करें

नीमच 25 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, होमगार्ड, अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिले में अति वर्षा को ध्यान में रखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को राहत बचाव एवं सुरक्षा के लिए निचली बस्तियों, जल भराव क्षेत्रों और जलमग्न पुल पुलिया रपटों एवं रोड का प्लान तैयार रखने और सभी अधिनस्थ कर्मचारियों से सतत संपर्क में रहकर, आवश्यकता अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री चंद्रा ने जहां कहीं पानी भरने की, मकान क्षति होने की सूचना मिले, वहां का तत्काल मौके पर पहुंचकर, आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं।

====================

स्‍वसहायता समूह से जुडकर आर्थिक स्‍वालम्‍बन की और अग्रसर है ग्राम कानका की महिलाए

नीमच 25 अगस्त 2024 , नीमच जिले के जावद विकासखण्‍ड के छोटे से गांव कानका की महिलाए स्‍वसहायता से जुडकर आर्थिक स्‍वालम्‍बन की और अग्रसर है ।इस गांव की जनसख्‍या 1300 है गांव में 219 परिवार निवासरत है। पहले इस ग्राम में कोई स्‍वसहायता समूह नही था ।म.प्र. डे. राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन ने वर्ष 2022 में ग्राम की महिलाओं को जागरूक कर उन्‍हे समूह के रूप में संगठित किया। परिणामस्‍वरूप आज ग्राम कानका में 9 महिला स्‍वसहायता समूह संचालित है । समूह की सदस्‍य श्रीमती पदमा राठौर की मदद से भारतीय स्‍टेंट बैक नयागांव के माध्‍यम से ग्राम के सभी 9 स्‍वसहायता समूह की महिलाओं को 63 लाख रूपए की राशि दिलवाई गई है। समूह की महिलाओं को लाड़ली बहना,ड्रोन पायलट प्रशिक्षण एवं अन्‍य क्षमतावर्धन गतिविधियों का लाभ भी दिलवाया गया है ।

राधे-राधे आजीविका समूह कानका की सदस्‍य श्रीमती पदमा राठौर ने आरसेटी के माध्‍यम से दो माह का ब्‍यूटीपार्लर प्रशिक्षण प्राप्‍त कर अपना स्‍वय का रोजगार प्रारंभ किया जिससे उन्‍हे प्रतिदिन 300 से 400 रूपये की आय प्राप्‍त हो रही है । अब ग्राम दामोदरपुरा , केशरपुरा,एवं कानका में महिलाओं को उनके घर पर शादी- विवाह में श्रृंगार की साम्रगी उपलब्‍ध हो रही है। श्रीमती पदमा राठौर ने ब्‍यूटी पार्लर के साथ ही अपने घर पर मनिहारी की टु‍कान भी संचालित की है । इससे ग्रामीण महिलाओं को काफी सुविधा हुई है । ग्राम की महिलाए श्रीमती राठौर से स्‍वरोजगार के लिए प्रेरित हो रही है ।ग्राम कानका में गठित स्‍वसहायता समूह की महिला सदस्‍यों द्वारा बैंक से प्राप्‍त राशि 63 लाख रूपए का उपयोग खेती, पशुपालन, शिक्षा , स्‍वास्‍थ्‍य के अलावा अन्‍य आर्थिक गतिविधियों में किया जा रहा है । इस छोटे से गांव में ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडकर महिलाए साड़ी व्‍यवसाय की पांच दुकाने ,किराने की तीन दुकाने संचालित कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर हो रही है। साथ ही बकरीपालन , गाय , भैस पालन , मुगी पालन, गतिविधियों को भी बढावा दे रही है। समूह की महिलाए प्रति माह 15 से 16 हजार रूपये की आय प्राप्‍त कर रही है ।

इस तरह अपने हुनर से हौसलों की उडान भरकर ग्राम कानका की महिलाए आर्थिक स्‍वालम्‍बन की ओर अपने कदम निरंतर बढा रही है और वे महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बन गई है।

==================

आज जिले में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा

नीमच 25 अगस्‍त 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश एवं जिले में आज 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है। जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों और उनसे जुड़े स्थलों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जन्माष्टमी पर्व पर जिले में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों की साफ-सफाई कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन के साथ भारतीय सांस्कृतिक परम्पराओं, योग आदि पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल, कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश के ऐसे स्थल जहाँ भगवान श्रीकृष्ण के जीवन में जुड़े विशेष प्रसंग स्थलों जैसे कि जानापाव, अमझेरा, नारायणा एवं सांदीपनी आश्रम उज्जैन में जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

जन्माष्टमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शास्त्र सम्मत मंदिर निर्माण के स्थापत्य एवं उनकी विशेषताओं से अधिक से अधिक लोगो को अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रसंगो, कथानकों, आख्यानों से सभी वर्गों को अवगत कराने के लिये भी समुचित कार्यवाही की जाएगी।

=================

जिले में अब तक औसत 699 मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 25 अगस्‍त 2024, नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 699 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच 572 मि.मी., जावद में 807 मि.मी. एवं मनासा में 718 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि मे जिले में औसत 533 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी। गत वर्ष नीमच में 537 मि.मी., जावद में 585.4 मि.मी. एवं मनासा मे 477 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

जिले में 25 अगस्‍त 2024 को प्रात: 8 बजे तक की प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 13.3मि.मी. वर्षा हुई है। इसमें नीमच में 12 मि.मी., जावद में 22 मि.मी. एवं मनासा में 6 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है।

=====================

जावद में दोनो शमशान घाट पर उपलब्‍ध है पर्याप्‍त सुविधाए सभागृह एवं सीसीरोड की सुविधा भी है

नीमच 25 अगस्‍त 2024 ,जावद अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी श्री राजेश शाह ने समाचार पत्रों में जावद के शमशान पहुंच मार्ग के सम्‍बंध में प्रकाशित समाचारों एवं सोशल मिडिया पर वायरल वीडियों के सम्‍बंध में स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए बताया कि, जावद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत दो सार्वजनिक शमशान घाट, खोर दरवाजा एवं रामपुरा दरवाजा पहुंचने के लिए अच्छे सीसी रोड प्रार्थना सभागृह, ट्यूबवेल लकडी संग्रह कक्ष बगीचा आदि की जनभागीदारी एवं जनसहयोग से व्यवस्था संचालित है ।

एसडीएम श्री शाह ने जावद के नपा सी.एम.ओ द्वारा प्रस्‍तुत प्रतिवेदन के आधार पर स्‍पष्‍ट किया है नगर परिषद जावद में खोर दरवाजा एवं रामपुरा दरवाजा सार्वजनिक शमशान घाट है। इनमें आवश्यक सुविधाएं जन भागीदारी, निजी समिति एवं नगर परिषद द्वारा मुहैया कराई गई है। खोर दरवाजा शमशान घाट पर नगर पालिका द्वारा अच्छा प्रार्थना सभागृह 25 लाख लागत से बनाया हुआ है। खोर दरवाजा से शमशान घाट तक पक्का सीसी रोड भी बनाया गया है ।साथ ही दो ट्यूबवेल खनन होकर अच्छा बगीचा भी जनभागीदारी द्वारा लगाया जाकर सर्वसुविधायुक्त है। ऐसी ही व्यवस्था रामपुरा दरवाजा शमशान घाट पर भी है। पहुंच मार्ग सी सी रोड का बना हुआ है । 25 लाख लागत का नगर परिषद द्वारा प्रार्थना सभागृह बनाकर ट्युबवेल आदि की समस्त सुविधाए उपलब्ध है। इस प्रकार दोनो शमशान घाट पर सीसीरोड पहुंच मार्ग प्रार्थना सभाग्रह, टीनशेड ,लकडी संग्रह कक्ष की सुविधाए उपलब्ध है। नागरीको द्वारा जानबुझ कर कभी कभी वैकल्पिक मार्ग (शॉटकट) से जल्दी पहुंचने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा कुछ लोग कभी कभी अपने निजी शमशान घाट पर भी दाह संस्कार आदि हेतु ले जाते है।

=============

17 वर्षीय किशोरी ने जहर खाया:इलाज के दौरान मौत

नीमच। शहर के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पठारी मोहल्ला निवासी नाबालिक बालिका ने अज्ञात कारणों के चलते ज़हरीला पदार्थ घटक लिया। तबियत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी अनुसार पठारी मोहल्ला निवासी नाबालिक बालिका कोमल पिता आनंद जाती पासी उम्र 17 वर्ष ने रविवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते चुआ मार दवा का सेवन कर लिया। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक नाबालिक बालिका का शव का पोस्टमार्टम करवाकर शो परिजनों के ससुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

============

रैली, महिला संगोष्ठी तथा ग्राम स्वच्छता के साथ मनाया बाएफ का स्थापना दिवस


टाटा सोलर पावर एवं बाएफ लाइव्लीहुड्स के संयुक्त तत्वाधान में डिकेन एवं रतनगढ़ क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही महिलाओं पर आधारित उद्योगिनी परियोजना के तहत आने वाले ग्राम कसमरिया में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों तथा भादवा माता महिला कृषक उत्पादक संगठन के बीओडी एवं सदस्यों मिलकर ने शनिवार को बाएफ का 58वां स्थापना धूमधाम से मनाया जिसमें सर्वप्रथम विभिन्न नारों के साथ ग्राम में रैली निकाली गयी तत्पश्चात महिला संगोष्ठी का आयोजन करने के उपरांत सभी ने मिलकर ग्राम में सामुहिक स्वच्छता की गयी। जिसमें बाएफ लाइव्लीहुड्स के स्टाफ सदस्य रामकृष्ण श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी, सुश्री कमला लोधी तथा श्री इन्द्रेश सोनकर, भादवा माता महिला एफपीओ के सीईओ पूनम चन्द्र पाटीदार को अतिथि के रुप में आमन्त्रित करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें श्रीमती पार्वती बाई, श्रीमती सोना बाई बंजारा द्वारा बताया गया कि परियोजना के तहत गठित किये गये भादवा माता फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी में 316 शेयर होल्डर जोड़े गए है जिससे महिलाओं के उत्थान में सदैव तत्पर रहने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में बाएफ द्वारा देश में अग्रणी कार्य किया जा रहा है, डिकेन एवं रतनगढ़ क्षेत्र के 12 ग्रामों में 44 महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 462 महिलाओं के साथ विभिन्न आयमूलक गतिविधियाँ टाटा सोलर पावर के अधिकारी वरुण चतुर्वेदी एवं बाएफ के तकनीकी मार्गदर्शन में की जा रही है। बाएफ के 58वें स्थापना दिवस के शुभअवसर पर उक्त गतिविधियों के आयोजन हेतु टाटा पावर के सीएसआर प्रबन्धक वरुण चतुर्वेदी जी द्वारा शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम में श्रीमति गीताबाई, श्रीमति राजी बाई, श्रीमति सोनिका बाई, श्रीमति मंजू बाई, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कश्मारिया प्रधानाध्यापक देवराज मेगवाल, सुभाष चन्द्र सुतार, मुकेश कुमार शर्मा, बालमुकंद मेगवाल, श्रीमती अनिता शर्मा, सुरेश तावड़ उपस्थित रहे।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}