आलोटरतलाम

नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर में किया गया जिनालय शुद्धिकरण

=============

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

l मालवा महासंघ ओर नवरत्न परिवार द्वारा आयोजित ओर दिव्य आशीर्वाद दाता परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा. एवं नवरत्न परिवार प्रेरक मार्गदर्शक प.पु.आचार्य श्री विश्‍वरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा – आदि श्रमण श्रमणी भगवंत की प्रेरणा से भारत भर के 1500 जिनालयों में एक साथ रविवार को पर्युषण पर्व के पूर्व में होने वाले जिनालयो का शुद्धिकरण हुआ अभियान के अंतर्गत नागेश्वर जिनालय का शुद्धिकरण हुआ नवरत्न परिवार शाखा – अध्यक्ष सोनू जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मालवा महासंघ ओर नवरत्न परिवार द्वारा आयोजित जिनालय शुद्धिकरण अभियान के तथा जिनालयों का शुद्धिकरण किया गया हुआ जिसमे सम्पूर्ण मंदिर की साफ सफाई करके मंदिर का शुद्धिकरण किया गया सभी लोगो ने बढ़ – चढ़ कर जिनालय शुद्धिकरण मे भाग लिया जिनालय शुद्धिकरण मे जैन श्री संघ , नवरत्न परिवार, नवरत्न बहू मंडल, नवरत्न बालिका मंडल, जैन सोशल ग्रूप सहित समाजजन ने शुद्धिकरण कर लाभ किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}