
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
पीएम श्री शासकीय एकीकृत हाई स्कूल कोटड़ी (ताल )में बुधवार एवं गुरुवार को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।इसमें खारवा कलां के डॉक्टर संतोष वीरगढ़ एवं रीना आर्य द्वारा 246 छात्र – छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत नेत्र परीक्षण ,रक्त परीक्षण एवं छात्रों में अन्य बीमारियों का परीक्षण किया गया ।जिन विद्यार्थियों में स्वास्थ्यगत कमजोरी पाई गई उनके उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां भी चिकित्सकों द्वारा लिखी गई। छात्रों की लंबाई और उनके वजन की भी जांच की गई। इस अवसर पर संस्था के अनीता शास्त्री, प्रियंका सिसोदिया, सीएल परिहार आदि मौजूद रहे।