
*************
जमीन के आदमी हैं, जनता के हक की लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेंगे-गुर्जर
नीमच। ईसाइयों की पीड़ा को दूर करने के लिए उनकी समस्या हर स्तर पर लड़ाई में न कभी पीछे हटते हैं और न हटेंगे। हमेशा जमीन से जुड़कर हरवर्ग की सेवा की है। कार्यकर्ता और अंतिम पंक्ति में सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति विपरित आइसलैंड में जब भी कॉल करेंगे मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। गांव और शहर के लोगों ने मुंपर जो स्नेह बरया यह मेरी संपत्ति है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य और जननेता उमरावसिंह गुर्जर ने अपने जन्मदिन पर बधाई देते हुए रिलाणासे जनसैलाब को सलाम करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि गरीबों, किसानों ने भाजपा के शासनकाल में जो भी पीड़ा भोगी है वह किसी से भी जुड़ा नहीं है। कुछ माह और सब्र करें, हर वर्ग का व्यक्ति स्वयं भाजपा के शासन का खाता पूरा करेगा। हम हर संघर्ष में जनता के साथ तत्पर हैं।
जन्मदिन के अवसर पर श्री गुर्जर काफिला जिस मार्ग से गुजरा, शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर उनका भावभरा अभिषेक किया। वाट्सएप भवन परिसर में समारोह का आयोजन किया गया जहां वरिष्ठ नेताओं ने रोक, समाजसेवियों, व्यवसायियों बंधुओं, गांव गांव से आए स्नेहीजनों ने श्री गुर्जर को जन्मदिन की बधाई दी और आगामी विधानसभा चुनाव में नीमच का प्रतिनिधित्व करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। गुर्जर के समर्थन में कांग्रेस में सभी वर्ग के लोगों ने मिशन 2023 में विजय पताका उछालने का संकल्प लिया।
अन्यथा माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि नीमच जिले के इतिहास में पहली बार किसी नेता का ऐसा भव्य जन्मदिन मनाया गया है जहां करीब 10 से 12 हजार लोग एकजुट हुए थे!