वर्षों से बंद पड़े पशु हाट बाजार का होगा शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती यादव के हाथों
शामगढ़-(नीरज पुरोहित) कभी शामगढ़ की शान हुआ करता था नगर का पशु हाट बाजार दूर-दूर से लोग पशु बेचने आते थे जगह नहीं मिलती थी लेकिन किन परिस्थिति किन कारणों से नगर का पशु हाट बाजार समाप्त हो गया
कोई नहीं जानता नगर में विकास की गंगा बहने वाली नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने नगर में इस बंद पड़े पशु हाट बाजार को प्रारंभ करने का बीड़ा नगर परिषद एवं जनता के आशीर्वाद से पुनः उठाया है । ताकि नगर की गई रौनक वापस आ सके ।
आने वाली 01 सितंबर 2024 रविवार से नगर का पशु हाट बाजार पुनः नगर में श्री कृष्ण कन्हैया परिसर पर लगना प्रारंभ हो जाएगा इस दिन प्रातः 8:30 बजे नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के कर कमलों से शुभारंभ होने जा रहा है। चर्चा करते हुए नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्रजी यादव ने बताया कि सारी सुविधाओं से युक्त नगर की आराध्य देवी के नाम से लगने वाला पशु हॉट प्रत्येक रविवार को लगेगा .व्यापारी किसानों को उसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी पशुओं को वाहन से उतारने कै स्टैंड के साथ व्यवस्थित भूमि. प्लांट एवं पेयजल की व्यवस्था पूर्ण रूप से रहेगी पशुओं व्यापारियों किसान भाइयों के लिए पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था रखी जावेगी ताकि नगर की शान पुनः बनी रहै। विदित हो पूर्व में गरोठ रोड पर लगने वाले पशु हाट बाजार से काफी रौनक रहती थी वर्तमान में नगर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लगने वाले पशु हाट बाजार का स्थान श्री कृष्ण तलैया बहुत ही सुंदर एवं व्यवस्थित रहेगा और खुली जगह की भी कोई कमी नहीं रहेगी जिससे किसान व्यापारी भी प्रसन्न होंगे।