पैरामाउंट की दो छात्राओं का खेलो एम. पी. में चयन राज्य स्तर पर चयन

**************
सीतामऊ।प्रतिभाएं अभाव में रहकर भी अपने खेल का प्रदर्शन करने में अग्रणी रहती है हाल ही में चल रहे खेलो एम पी में पैरामाउंट की दो छात्राओं का वॉलीबाल में राज्यस्तर पर चयन हुआ ये दोनो छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र में रहती है केवल स्कूल समय नहीं अपने खेल के अभ्यास कर आज राज्य स्तर तक के मुकाम हासिल किया ये दोनो छात्राएं 1 अक्टूबर से भोपाल में आयोजित होने वाली वॉलीबॉल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी छात्राओं की उपलब्धि जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक शर्मा ,जिला खेल एवं कल्याण विभाग अधिकारी विजेंद्र सिंह देवड़ा ,सीतामऊ तहसील खेल प्रभारी श्री नितेश मकवाना, पैरामाउंट एकेडमी के संचालक अमित जैन, प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा, उपप्राचार्य श्रीमती वैभवी शर्मा ,खेल प्रशिक्षक संजय चौहान चयन माली,दीक्षा सेन एव पैरामाउंट एकेडमी परिवार ने छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कि।