विधायक श्री सिसोदिया ने गरोठ में निर्माणाधीन चिकित्सालय तथा एसडीएम तहसील भवनों का निरीक्षण किया

गरोठ । क्षेत्रीय विधायक श्री चन्दर सिसोदिया ने गरोठ नगर में निर्माणाधीन नवीन शासकीय अस्पताल, एसडीएम व संयुक्त तहसील कार्यालय का अवलोकन किया।
निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण हो, विकास कार्यों का जनता को जल्द से जल्द और अधिक से अधिक लाभ हो, यह सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
गरोठ-भानपुरा विधानसभा क्षेत्र का समग्र और सुनियोजित विकास हमारी प्राथमिकता और कार्ययोजना का ध्येय है।
इस अवसर पर एसडीएम श्री चंदरसिंह सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार श्री जगदीश अग्रवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री भगवानसिंह चंद्रावत, भाजपा नेता श्री अशोक पहलवान, श्री दिनेश मालवीय गुरुकृपा, श्री दिनेश धनोतिया, श्री राहुल पाटीदार सहित अन्य पदाधिकारी भी साथ थे।