रेलवेमध्यप्रदेशरतलाम

रतलाम मंडल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के कुछ फेरे निरस्‍त

*******************

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो स्‍पेशल ट्रेनों के एक-एक फेरे एवं एक स्‍पेशल ट्रेन के दो फेरे सितम्‍बर, 2024 महिने में अपरिहार्य कारणों से निरस्‍त की गई है।

निरस्‍त ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

09189/09190 मुम्‍बई सेंट्रल कटिहार मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09189 मुम्‍बई सेंट्रल कटिहार स्‍पेशल 7 एवं 14 सितम्‍बर, 2024 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली तथा गाड़ी संख्‍या 09190 कटिहार मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल 10 एवं 17 सितम्‍बर, 2024 को कटिहार से चलने वाली

09075/09076 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल :– गाड़ी संख्‍या 09075 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम स्‍पेशल 11 सितम्‍बर, 2024 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली एवं गाड़ी संख्‍या 09076 काठगोदाम मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल 12 सितम्‍बर, 2024 को काठगोदाम से चलने वाली

09185/09186 मुम्‍बई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल:- गाड़ी संख्‍या 09185 मुम्‍बई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज स्‍पेशल 15 सितम्‍बर, 2024 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली एवं गाड़ी संख्‍या 09186 कानपुर अनवरगंज मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल 16 सितम्‍बर, 2024 को कानपुर अनवरगंज से चलने वाली इस ट्रेनों की अद्यतन जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

*****

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}