
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट एवं जनपद शिक्षा केंद्र आलोट के संयुक्त तत्वावधान में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के ऑनलाइन आवेदन पत्रों के पंजीकरण कराने हेतु बैठक का आयोजन कार्यालय,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक आलोट में आयोजित की गयी।
बैठक में माँ सरस्वती की वंदना पश्चात समस्त अतिथियों विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री निर्मला कामले, खंड स्रोत समन्वयक प्रह्लाद सिरोनिया,पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप शर्मा एवं नवोदय चयन परीक्षा के आवेदन पत्रों के पंजीकरण का कार्य करने वाले बी ए सी मोहन जोशी एवं जितेंद्र सिंह सोलंकी के साथ समस्त कर्मठ जनशिक्षको का स्वागत नवोदय प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया।
बैठक में परीक्षा प्रभारी जोशी द्वारा चयन परीक्षा की तिथी, आवेदन की अंतिम तिथि के साथ परीक्षा की योग्यता एवं इस वर्ष के लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
बैठक के अगले क्रम में नवोदय प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा नवोदय विद्यालय की अध्ययन अध्यापन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सी बी एस ई पाठ्यक्रम की सुविधा एवं सर्वांगीण विकास की बात की,पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप शर्मा ने विगत वर्षों में जनशिक्षको कई उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए नवीन लक्ष्य को प्राप्त करने पर प्रकाश डाला।
बैठक को संबोधित करते हुए नवोदय विद्यालय भिंड से अध्ययन रत नवोदय एलुमिनी स्रोत समन्वयक प्रहलाद सिरोनिया द्वारा नवोदय विद्यालय में छात्रावास, खेलकूद, एन सी सी,स्काउट गाईड, एन एस एस,दूसरे राज्य में प्रवर्जन आदि की जानकारी देते हुए जनशिक्षको को पात्र पांचवीं में अध्ययन रत प्रत्येक विद्यार्थी को पंजीकरण करने की बात कही।
बैठक को उद्बोधित करते हुए सुश्री निर्मला कामले द्वारा नवोदय अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रदान आदेश के अनुसार केम्प आयोजित कर जनशिक्षको को पंजीकरण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये शुभकामनाएं दीं ।
बैठक का संचालन जितेंद्र सिंह सोलंकी एवं आभार प्रदर्शन मोहन जोशी द्वारा किया गया।
बैठक में परीक्षा प्रभारी जोशी द्वारा समस्त जनशिक्षको को ऑनलाइन आवेदन पत्र,फ्लेक्स,पम्फलेट एवं पोस्टर प्रचार सामग्री वितरित की गयी।