शामगढ़मंदसौर जिला
मैला आपके जीवन को जीवंत करता है -श्री दशरथ भाई जी

नगर परिषद शामगढ़ द्वारा आयोजित मेले में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न


इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डग पंडित दशरथ शर्मा भाई जी, श्रीमद् भागवत प्रवक्ता सुश्री अपर्णा दीदी, मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव राजू भाई नरेंद्र यादव पोरवाल समाज सचिव ओम आर काला नपा उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी पार्षद कृष्णा फरक्या पार्षद सीता भाई जांगडे सभापति बंटी अश्क सिंटू धमोनिया पार्षद फारूक मेव पंकज LG पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल पवन पांडेय सीएमओ सुरेश यादव सहित गणमान्यजन नगर वासी एवं मेले में आए व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
