
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- नगर में स्वास्थ्य प्रशिक्षण निशुल्क शिविर दिनांक 23 जून 2024 रविवार समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्थान श्री पटवा मांगलिक भवन बस स्टैंड कुकड़ेश्वर उक्त जानकारी मध्य प्रदेश पटेल संघ नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने डॉक्टर श्रीमती नेहा गोयल एमबीबीएस डीजीओ एवं डॉक्टर श्री जलज जैन एमबीबीएस एमएस के आदेशा अनुसार सभी नगर कुकड़ेश्वर एवं कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र से लगे सभी समाज जनों से एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ जनों से निवेदन करते हैं कि कुकड़ेश्वर नगर में निशुल्क परामर्श शिविर में पहुंचकर अपने शरीर की विभिन्न बीमारियों की जांच करावे
डॉक्टर श्रीमती नेहा गोयल ने बताया की संतान दंपतियों एवं बाजपन का आधुनिक इलाज नॉर्मल डिलीवरी सिजेरियन डिलीवरी स्त्री प्रस्तुति एवं संतान विशेषज्ञ बच्चेदानी संबंधित तकलीफ का इलाज एवं ऑपरेशन किशोर अवस्था की समस्या का निराकरण
डॉक्टर श्री जलज जैन ने बताया है कि यूरोलॉजी पेशाब गुर्दा किडनी पितृ पथरी संबंधित बीमारियों का इलाज अपेंडिक्स हानियां पाइल्स हाइड्रोसील संबंधित बीमारियां का इलाज बेस्ट छाती में गांठे व सूजन के आपरेशन व इलाज पेट दर्द आंतो में दर्द सूजन पैरों की नसों में ब्लड की रुकावट आदि बीमारियों के इलाज की सुविधा का परामर्श निशुल्क प्रशिक्षण किया जाएगा
विनीत बाबा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नीमच डॉक्टर श्रीमती नेहा गोयल एवं डॉक्टर श्री जलज जैन के सानिध्य में शिविर आयोजित किया जाएगा
आसपास के क्षेत्रवासियों से नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने अपील की है कि समय पर सिविर में पधार कर स्वास्थ्य लाभलेवे।