जिस घर मे वेद पुराण होते है उस घर मे कन्हैया का साक्षात वास होता है-पं शास्त्री
श्रीमद भागवत कथा का आज तीसरा दिन
मल्हारगढ/ बड़वाले बावजी पर तृतीय दिवस की कथा में पंडित प्रदीप कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जिस घर मे वेद पुराण होते है उनका पाठ होता है उस घर मे कन्हैया साक्षात निवास करते है । उस घर के व्यक्ति को मन्दिर जाने की आवश्यकता नही क्योंकि वहा भगवान साक्षात निवास करते है घर ही मंदिर है । एक कहानी के माध्यम से बताया कि एक बार राम का नाम लेने पर तीनों लोकों का भ्रमण करवा सकता है तो वो मोक्ष की प्राप्ति क्यो नही करवा सकता ।
इस अवसर पर बड़वाले बावजी के मुख्य सेवादार राजुपुरी गोस्वामी, आशीष विजयवर्गीय, मदन मोहन श्रीवास्तव, फरकीरचंद पाटीदार नयाखेड़ा, चंपालाल तंवर, मधु रत्नावत, घीसापुरी गोस्वामी, विष्णु भारती, दरबारसिंह कुम्हारी, तेजराम पाटीदार,गणपतसिंह बापू, बालमुकुंद सांखला, राजेंद्र राठौर, राज गुरु तंवर, मंगल लोहार, सोनू गंधर्व, महेंद्र आचार्य, विकास वर्मा, दशरथ पाटीदार, गोरधन केशरिया, विनोद गंधर्व, पंकज आर्य, हरीश केशरिया, हेमंत लोहार, राहुल राठौर, विकास प्रजापति, राहुल लोहार, राघव गोस्वामी सहित कई भक्त भक्त एवं सेवादार उपस्थित थे ।