आध्यात्ममंदसौरमध्यप्रदेश
मकान का मुख दक्षिण में हो तो यह करे उपाय व गृह निर्माण के समय बेसमेंट निर्मित करने वालों की दशा हमेशा बिगड़ी होंगी -पं शास्त्री

बाथरा परिवार द्वारा प. भीमाशंकर शास्त्री के मुखारविंद से भव्य कथा का आयोजन
मंदसौर।नरसिंहपुरा स्थित चारभुजा धर्मशाला में बाथरा परिवार द्वारा आयोजित स्व. नाथुलाल व स्व. मुरिबाई की स्म्रति में श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के चतुर्थ दिवस की कथा में धारियाखेड़ी वाले
पंडित भीमाशंकर शास्त्री ने कहा ज़ब भी गृह निर्माण करवाए तो उस कोने में पंडेरी हो जहाँ उचित हो यदि दक्षिण में पंडेरी है तो महिलाये रोग से ग्रसित होंगी। घर के अंदर भगवान का मुख पश्चिम में होना चाहिए।अग्नि कोण कम होने पर अधिकतर लोग कष्ट में रहते है।मेरित्री कोण कम होने पर पुरुष गंभीर बीमारी से ग्रसित होते है।वायव कोण कम होने के कारण एग्जामा व चर्म रोग होने की बिमारी का खतरा मंडराता है।जिन्होंने गृह निर्माण के समय बेसमेंट बनाया है उनकी दशा तो बिगड़ी होंगी। मकान बनाते या गृह निर्माण के समय निशांनय कोण कम होने से हनुमान जी के मंदिर से ध्वजा लेकर लगाए।उत्तर पूर्व में शौचालय बना हो तो उसके लिए भी उपाय कर सकते है।अगर आपका मकान का मुख दक्षिण में हो तो आपके जीवन में दुख हो तो आपके क्षेत्र के हनुमान जी का फोटो लगवाये।बाए हाथ से सिंदूर लगवाएं।वास्तु दोष का निराकरण हो जायेगा।
आगे पंडित भीमाशंकर शास्त्री ने शनिवार की कथा में आज शनिवार क़ो पूजे जाने वाले दो देवो में से एक हनुमान जी महाराज की बात की और कहा ज़ब हनुमान जी ने एक दवाई के लिए पूरा द्रोणागिरी पर्वत यानि आज की भाषा में कहे तो पूरा मेडिकल ले आये थे।और बात दूसरे शनि देव की करे तो शनि देव के गुरु महादेव और इष्ट देव साँवलिया जी है।मकर,मीन कुम्भ,वृशीचक्र सहित छः राशि पर यदि शनि लगा हुआ है तो ध्वजनी,धामीनी शनि देव की पत्नियों में से एक है। इन्हे पूजा जाये तो शनि देव प्रसन्न हो जायेगे।ततपश्चात अंतिम में आरती संपन्न हुई।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब की अध्यक्ष श्वेता कपूर सहित भारती पाटीदार,निशा कुमावत,सपना कुमावत,सुनीता कुमावत, रेखा कुमावत, सरिता चंचल सोनी,धार्मिक उत्सव समिति के विनोद मेहता,सुभाष गुप्ता, विनय दुबेला,वर्दीचंद छापरवाल,बंशीलाल टांक,राजाराम तंवर,डॉ. रघुवीर सिंह चुण्डावत,गोविंद नागदा,राजेंद्र चाष्टा कुमावत समाज के प्रतिनिधि राधेश्याम बरानिया, मोहनलाल मारिवार, राजेंद्र घोड़ेला,बड़े बालाजी टी क्लब नरेंद्र अग्रवाल,अशोक सेठिया, दाऊ विजयवर्गीय,दिनेश भाई,रमेश काबरा,सुनील विजयवर्गीय,भगवानदास विजयवर्गीय, राहुल सोनी सहित बाथरा परिवार में रूपलाल बाथरा, रमेशचंद्र बाथरा,राजमल बाथरा, मदनलाल बाथरा, कन्हैया लाल बाथरा, नटवर बाथरा, लोकेंद्र बाथरा ,सुरेंद्र बाथरा सहित समस्त बाथरा परिवार उपस्थित रहा।