दलौदामंदसौर जिला

आगामी त्योहारों को लेकर भावगढ़ में शांति समिति कि बैठक संपन्न

 

भावगढ़ – आगामी त्योहारों को देखते हुए शुक्रवार कि शाम 5 बजे पुलिस थाना परिसर में शांति समिति कि बैठक हुई थाना प्रभारी बेग ने बैठक में आगामी समय में होने वाले आयोजन व त्यौहारो को शांति पुर्ण रुप से मनाने को कहा गया दोनों पक्षों के वालेन्टैट एवं उनकी सुची बनाने को कहा गया बैठक में थाना प्रभारी रानी बेग , h c कल्याण सिंह सतावत नेपाल सिंह, आरक्षक हेमंत चोहान , सुनिल काशी, विजय , शुभम सिंह , विजय पण्डित , सरपंच प्रतिनिधि महेश जी भटेवरा, मोहल्लाना साहब , शाबीर कुरेशी, हुसैन मनसुरी जगदीश कुमावत, धर्मेंद्र शर्मा विष्णु पण्डित राजमल जैन राजेश बत्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}