भावगढ पुलिस द्वारा मोटर साईकल चोर को पकडने मे मिली सफलता, आरोपी से चोरी की 02 मोटरसाईकल की गई बरामद

=========================
दलौदा। जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गोतम सोलंकी एवं एसडीओपी श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भावगढ श्री अरविंदसिंह राठोर के कुशल नेतृत्व मे थाना भावगढ क्षेत्र मे चोरी गई 02 मोटर साईकल पकडने मे भावगढ पुलिस को मिली सफलता। घटना में शामिल 01 आरोपी को भी गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
16.09.2022 को फरियादी नीरज धाकड पिता दुर्गालाल धाकड निवासी बनी द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी TVS स्पोर्टस मोटर साईकल क्र MP14ML6017 चोरी कर ले जाने के संबंध मे थाने पर रिपोर्ट की जिस पर थाने पर अपराध क्र 334/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एंव दिनांक 11.11.2022 को फरियादी प्रदीप पिता आशाराम बलाई निवासी गरोडा द्वारा रात्री मे कमलेश उर्फ मोहनलाल बलाई पिता देवराम बलाई निवासी गरोडा द्वारा उसके घर का ताला तोडकर उसकी मोटर साईकल क्र. MP14MV4929 होण्डा शाईन कम्पनी की चोरी कर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट किया रिपोर्ट पर थाना भावगढ पर अपराध क्र 412/22 धारा 457,380,भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया दोराने विवेचना आरोपी कमलेश उर्फ मोहनलाल पिता देवराम बलाई निवासी गरोडा को तुरन्त गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे पुछताछ कर उक्त दोनो अपराध मे चोरी गई मोटर साईकल बरामद कि जाकर आरोपी को न्यायालय मन्दसौर पेश किया जा रहा ।
गिरफ्तार आरोपी – कमलेश उर्फ मोहनलाल बलाई पिता देवराम बलाई उम्र 30 वर्ष निवासी गरोडा
जप्त मश्रुका :- एक TVS स्पोर्टस मोटर साईकल क्र MP14ML6017 किमती 25,000 रू एवं एक मोटर साईकल क्र. MP14MV4929 होण्डा साईन कम्पनी किमती 20,000 रू. कुल किमती 45,000 रू.
सराहनीय कार्यः- निरीक्षक अरविंदसिंह राठौर , सउनि कार्य. कल्याण सिहं चारेल , प्र.आऱ.कार्य. 612 प्रशान्त चौहान , प्र आऱ 117 मुकेश राठौर ,आर. 350 भुपेन्द्र पाटीदार ,आर 695 देवेन्द्र लबाना ,आर चालक 669 चंदन औझा की महत्वपुर्ण भुमीका रही ।