सीतामऊ में क्षतिग्रस्त जर्जर मकानों से आमजनता के लिए जान माल का बने खतरा

सीतामऊ । नगर वार्ड न. 2 में लगातार बारिश के चलते एक मकान क्षतिग्रस्थ होकर गिर गया, हालंकि इस घटना में किसी के जानमाल की हानी नही हुई है।इसी गली के नुक्कड़ पर स्थित पुराने रेस्ट हाउस (डाक बंगला)की बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल की हालत भी बहुत खस्ता है,जो कि पिछले कई सालों से अपनी उम्र पूरी होने का इंतजार कर रहा है। वर्षों पूर्व P.W.D ने इस भवन को जर्जर भवन घोषित कर रखा है फिर भी पता नहीं संबंधित ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं ये समझ से परे है ।
बता दे की कुछ दिनों पुर्व ही प्रशासनिक आदेश के बाद सीतामऊ नगर में भी जर्जर मकानों को गिराने का अभियान चलाया गया था, लेकिन नगर में एक आबकारी विभाग के जर्जर भवन को गिरने के बाद ही नगर परिषद सीएमओ के द्वारा आगे इस कार्रवाई को ना बढ़ाते हुए इस आभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिसके कारण आज फिर एक बार नगर में बारिश के चलते जर्जर मकान का कुछ हिस्सा धराशाही गया। बता दे की नगर में ऐसे कई मकान अभी मुख्य बाजार में स्थित है जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और कभी भी गिरकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।