कार्रवाईमंदसौर जिलाशामगढ़

शामगढ पुलिस टीम को मिली बडी सफलता, चोरी गया 10 लाख का सोना चांदी बरामद कर दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार दो फरार 

 

आरोपी अशोक द्वारा विगत एक माह में राजगढ , सारंगपुर, शाजापुर तथा शुजालपुर में भी चोरी करना किया स्वीकार 

शामगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद (भा.पु.से.) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती निकिता सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ श्री उदय सिह अलावा के कुशल नेतृत्व में शामगढ पुलिस ने दिनांक 03.08.2024 की रात्रि में सुने घर से चोरी गये मश्रुका को बरामद कर 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया |

04.08.2024 को फरियादी नरेद्र कुमार पिता रामगोपाल परिहार निवासी हरि सिह कालोनी शामगढ ने रिपोर्ट किया कि मेरा एक मकान शिक्षक कालोनी शामगढ में स्थित है जिसे मैंने किराये पर मनीष मित्तल को दे रखा है जिसमें मनीष जी अपने परिवार के साथ रहते हैं । मनीष जी अपने परिवार के साथ बाहर गये हुए थे। मकान सुना होने से दिनांक 03.08.24 – 04.08.24 की मध्य रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोडकर उसमें रखे सोनें चांदी के गहने चुराकर ले गया है। मनीष मित्तल के आने पर पूछताछ करते करीब 18 से 20 लाख रूपये के सोने चाँदी के जेवरात ( गहने) चोरी जाना बताया। सुने मकान में चोरी होने ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक आनंद के द्वारा चोरी गये माल मश्रुका की पतारसी वास्ते विशेष निर्देश थाना प्रभारी शामगढ को दिये गये थे व एक विशेष टीम बनाई जाकर अज्ञात आरोपीयों की तलास की गई साइबर सेल से तकनीकी सूचना तथा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 22.08.2024 को टीम के द्वारा दो संदेही व्यक्ति 1. अशोक पिता लालचन्द्र गायरी निवासी नलखेडा थाना मलखेडा जिला आगर एवं 2.सुनील पिता मांगीलाल भील निवासी ग्राम भांगडी थाना शामगढ को मेलखेडा चौपाटी से पकडा जिनसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करते आरोपीगण अशोक गायरी व सुनील भील के द्वारा अपने फरार साथियों गोवर्धन गायरी निवासी नलखेडा व नर सिहं बैरागी निवासी निवासी गुदरावन थाना नलखेडा के साथ मिलकर मनेष मित्तल के सुने मकान में चोरी करना स्वीकार किया । आरोपीगण अशोक गायरी व सुनील भील के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के गहने कीमती करीब 10 लाख रूपये के जप्त किये गये हैं । फरार आरोपीगण गोवर्धन गायरी निवासी नलखेडा व नर सिहं बैरागी निवासी निवासी गुदरावन की तलाश जारी हैं । आरोपी अशोक गायरी के द्वारा पिछले एक महीने में राजगढ, सारंगपुर, शाजापुर तथा शुजालपुर में भी चोरी करना किया स्वीकार किया है जिसमें विवेचना की जा रही है । टीम को  पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरूष्कृत किया जावेगा ।

गिरफ्तार आरोपी –1. अशोक पिता लालचन्द्र गायरी उम्र 48 साल निवासी नलखेडा थाना मलखेडा जिला आगर मालवा

2. सुनील पिता मांगीलाल भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम भांगडी थाना शामगढ जिला मन्दसौर

फरार आरोपी – 1. गोवर्धन पिता मदनलाल गायरी निवासी नलखेडा जिला आगर मालवा (म.प्र.)

2. नरसिहं बैरागी निवासी नलखेडा जिला आगर मालवा (म.प्र.)

बरामद मश्रुकाः- 

02 जोड सोने के हार ,02 जोड सोने के झुमके , 02 सोने की चैन , 02 नग अंगुठी सोने की , 01 जोड चांदी की पायजेब, 02 जोड चांदी के बिछिया, 01 चांदी का गिलास कुल कीमती 10 लाख रूपये ।

विशेष भूमिका- 

उनि रितेश नागर चोकी प्रभारी पीपलियामंडी, सूबे सत्येंद्र सिंह प्रभारी साइबर सेल, प्रआर आशीष बैरागी, प्रआर दशरथ मालवीय, प्रआर हरीश यादव, आर इरफान खान तथा आर मनीष बघेल

कार्यवाही में टीम निरीक्षक उदय सिह अलावा थाना प्रभारी शामगढ , कुलदीप सिहं राठौर , उप निरीक्षक विकास गेहलोत (चौकी चंदवासा) , प्रआर मुजफ्फर (सायवर सेल), आरक्षक हीरालाल , आरक्षक विशाल सिहं , आरक्षक कौशलेन्द्र सिहं , आरक्षक मनीष बनोधा , आरक्षक गौरव सिकरवार (सायवर सेल) की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}