मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 अगस्त 2024

============

सी.एम.राइज महारानी लक्ष्मीबाई शा.क.उ.मा.विद्यालय में हुआ छात्रसंघ का गठन
नेहा अध्यक्ष, सिरीन उपाध्यक्ष व शिवानी सचिव निर्वाचित हुई
मन्दसौर। सी.एम.राइज महारानी लक्ष्मीबाई शा.क.उ.मा.विद्यालय मन्दसौर में 23 अगस्त को को संस्था के प्राचार्य श्री के सी.सोलंकी की उपस्थिति में छात्र संघ का गठन वर्ष 2024-25 हेतु किया गया। सर्वप्रथम कक्षा प्रतिनिधि के निर्वाचन के पश्चात छात्र संघ का निर्वाचन सम्पन्न हुआ।
जिसमें अध्यक्ष नेहा पिता विजय सुरावत, उपाध्यक्ष सिरीन पित्ता शेरू खाँ, सचिव शिवानी पिता विजय, अनुशासन सचिव पायल पिता लोकेश, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सचिव ऋतु पिता गोपाल, विज्ञान सचिव उर्वशी पिता संजय राठौर, क्रीड़ा सचिव दीप्ति पिता कैलाशचन्द्र माली, पर्यावरण सचिव वर्षा पिता किशनलाल निर्वाचित हुए।
निर्वाचन प्रक्रिया को श्री हामिद खान जैदी एवं श्री गोपाल सुनार्थी ने सम्पन्न करवाया।  निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सुश्री आरती शर्मा, श्री राजेश रत्नावत, श्रीमती रेणुका आचार्य, श्रीमती रचना आर्य, श्रीमती दीपश्री राठौर, श्री सुरेश बोराना, श्री दशरथ दानगढ़, श्री गीरवरलाल माली, श्रीमती जया सोनी. श्री कुन्दन सांखला, श्री रमेश सोनी, श्री नाथूलाल भारती, श्री जयन्त तारे, श्रीमती अलका रत्नावत, श्रीमती प्रतिभा भटनागर एवं समस्त स्टॉफ सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। प्राचार्य श्री सौलंकी ने निर्वाचित समस्त छात्रसंघ सदस्यों को बधाई दी।

======

शहरी क्षेत्रों में कुल 138 गायों को पकड़ कर छोड़ा गौशाला

मंदसौर 23 अगस्त 24/ शहरी क्षेत्र में कुल 138 गायों को पड़कर गौशाला छोड़ा गया। 21 अगस्त से अभी तक कुल 138 गायों को पकड़ कर गौशाला छोड़ा गया एवं गायों के मालिकों से जुर्माना राशि भी वसूल की गई। सभी नगरी निकायों में दल गठित कर दिया गए । पशुपालकों को चेतावनी देने के लिए मुनादी भी करवाई जा रही है।

===============

जिला स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 अगस्‍त को

मंदसौर 23 अगस्‍त 24/ रोजगार संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्‍टर श्रीमती अदि‍ति गर्ग द्वारा बताया गया कि जिला स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजना किया गया है। रोजगार मेले का आयोजन 28 अगस्‍त 2024 को प्रात: 11 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान नयाखेड़ा में आयोजित किया जाएगा।

===========

भूमि आवंटित करने में आपत्ति 27 अगस्‍त तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 23 अगस्‍त 24/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक सरपंच ग्राम पंचायत सेमली जनपद पंचायत मल्‍हारगढ़ ग्राम सेमली तहसील मल्‍हारगढ़ के सर्वे क्रं. 514 रकबा 0.900 हें. में से 0.100 हें. भूमि शमशान भूमि हेतु भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्‍तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत पेशी दिनांक 27 अगस्‍त 2024 तक स्‍वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्‍यम से प्रस्‍तुत कर सकता है।

==================

जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा

जन्‍माष्‍टमी पर्व के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देश

मंदसौर 23 अगस्‍त 24/ अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि जिले में 26 अगस्‍त 2024 को जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसके लिये जिले में आवश्‍यक दिशा-निर्देश जारी किए है। जिले में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों के साफ-सफाई कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन के पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्‍यम से सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल/कॉलेज में व्‍याख्‍यान एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाए। जिले के ऐसे स्थल जहाँ भगवान श्रीकृष्ण के जीवन में जुड़े विशेष प्रसंग रहे है। प्रसंगों के अनुकूल जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। शास्‍त्र सम्‍मत मंदिर निर्माण के स्‍थापत्‍य एवं उनकी विशिष्‍टयों को इन अवसरों पर प्रसारित किया जावें। मंदसौर जिले के गौरवशाली इतिहास के प्रसंगो, कथानकों, आख्यानों से सभी वर्गों को अवगत कराने के हेतु प्रसारित किया जावें। जनमाष्‍टमी के अवसर पर के सभी शासकीय/अशासकीय स्‍कूल/ महाविद्यालयों में भारतीय विशिष्‍ट परंपराओं, योग आदि व्‍याख्‍यान एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाए।

========

मीठी वाणी बोलो, बोलने में विवेक रखो-साध्वी रमणीककुंवरजी म.सा.

मन्दसौर। मनुष्य जीवन में मीठी वाणी का महत्व सर्वविदित है। मीठे व शुभ वचनों से मनुष्य किसी को भी प्रभावित कर सकता है। जो लोग शुभ व मीठा बोलते है वे अनावश्यक विवादों से भी बचे रहते है। जीवन में हमें अपनी वाणी को संयमित रखने पर विशेष ध्यान देना चाहिये तथा बोलने में विवेक रखना चाहिए।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहें। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि   जीवन में मधुर वाणी का महत्व समझे, बिना सोचे समझे कुछ न बोले, जो भी बोले सोच समझकर बोले। जो भी व्यक्ति मीठा व शुभ बोलते है वे शत्रु को भी मित्र बनाने का सामर्थ्य रखते है। जो व्यक्ति कठोर बोलते है या अशुभ वचन बोलते है वे मित्रों को भी अपना शत्रु बना लेते है। जिस प्रकार कौवा अपनी अशुभ व कठोर वाणी के कारण सभी को अप्रिय लगता है लेकिन कोयल रंग रूप में कौवे के समान होने पर भी वह कौवे से श्रेष्ठ मानी जाती है। क्योंकि वह मीठा बोलती है। हमें जीवन में कौवा बनना है या मीठा बोलना है निर्णय स्वयं करें। महर्षि तुलसीदासजी ने भी मीठी वाणी की महत्ता बताई है। हम उसे समझने का प्रयास करें। र्ध्मासभा में आपने कहा कि मीठी वाणी सदैव शहद के समान लगती है और कड़वे वचन की उपमा जहर से की जाती है। इसलिये जीवन में सदैव शुभ बोले मीठा बोलें
जन्माष्टमी पर विशेष प्रवचन एवं बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी- दिनांक 26 अगस्त सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर दोप. 2.30 बजे से साध्वी श्री रमणीक कुंवरजी व श्री चंदना श्रीजी म.सा. के विशेष प्रवचन होंगे। तथा जैन दिवाकर महिला मण्डल नईआबादी के तत्वावधान में श्रीकृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। जिसमें 2 से 12 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे।
————–
सुख व दुख दोनों में समभाव रखो- योग रूचि विजयजी
मन्दसौर। मानव का स्वभाव होता है कि उसे दुख में भगवान याद आते है, जीवन में जब तकलीफ आती है तो उसे परमात्मा का स्मरण होने लगता है। कई मनुष्य सुख के दिनों में प्रभु को भूल जाते है और धन सम्पत्ति कमाने में ही लगे रहते है। मनुष्य का अपना यह व्यवहार बदलना चाहिए और सुख और दुख दोनों में समभाव रखते हुए प्रभु को स्मरण व उनकी पूजा, धर्म आराधना करनी चाहिये।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योगरूचि विजयजी म.सा. ने नईआबादी आराधना भवन हाल में आयोजित धर्मसभा मे कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि जीवन में मानव शरीर एक जैसा नहीं रहता है। यदि आज युवावस्था में तो कल वृद्धावस्था भी आयेगी और वृद्धावस्था में रोग भी होंगे और यदि रोग होंगे तो पीड़ा दुख तो अनुभव होगा ही। इसलिये जीवन में समभाव रखो। दुख सुख जीवन के अनिवार्य अंग है इन्हें समझने का प्रयास करो। जैन धर्म व दर्शन में अनादी मुनि का वृतान्त मिलता है जब उनके शरीर में भयंकर पीड़ा हुई तो उन्होने दीक्षा लेने का विचार किया जब शरीर की पीड़ा समाप्त हो ई तो उन्होनंे अपने दीक्षा लेने के विचार को नहीं त्यागा और सांसारिक राजपाठ, पत्नी सुख, पुत्र सुख सभी का त्याग कर दिया। जीवन में कभी भी ऐसा प्रसंग आने पर कभी पीछे मत हटो।
मनुष्य भव में सुख दुख दोनो है- संतश्री ने कहा कि मनुष्य भव में सुख दुख दोनों आते व जाते रहते है। यह कभी टिके नहीं रहते है। इसलिये सुख में अहंकार मत करो। दुख में शोक मत करो। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। प्रभावना अनिल कुमार वरदीचंद धींग परिवार की ओर से वितरित की गई ।

=======

जिले में अब तक 575.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 23 अगस्‍त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 575.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 7.9 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 9.0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 2.0 मि.मी., गरोठ में 7.8 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 8.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 46.4 मि.मी., संजीत में 2.0 मि.मी., कयामपुर में 2.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 10.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 400 मि.मी., सीतामऊ में 615.0 मि.मी. सुवासरा में 688.2 मि.मी., गरोठ में 579.7 मि.मी., भानपुरा में 545.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 412.0 मि.मी., धुधंड़का में 512.0 मि.मी., शामगढ़ में 905.6 मि.मी., संजीत में 482.0 मि.मी., कयामपुर में 546.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 641.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1300.34 फीट है।

============

भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महोत्सव 

ग्राम सिंदपन में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन पंडित नारायण जी के मुखारविंद से

मंदसौर भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के भवय महोत्सव पर ग्राम सिंदपन एवं क्षेत्र के समस्त भक्तों के द्वारा सांवरा माता मंदिर पर भादवा माह में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 25 अगस्त 2024 को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सांवरा माता मंदिर ग्राम सिंदपन में होगा सांवरा माता मंदिर अतिप्राचीन चमत्कारिक माता जी का मंदिर है माता के दर्शन करने मात्र से भक्तों के संकट दूर होते हैं अति प्राचीन तीर्थ स्थल पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 25 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक होगा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय अमृतमय वाचन श्री  हनुमंत भागवत कर्मकांड परिषद के संस्थापक एवं श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के राष्ट्रीय संरक्षक भागवत आचार्य पंडित श्री मुकेश नारायण जी के मुखारविंद से होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम सिंदपन एवं क्षेत्र के समस्त भक्तों के द्वारा किया जा रहा है आयोजन समिति के समस्त सदस्यों के द्वारा भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीमद् भागवत कथा के धर्म लाभ को प्राप्त करने की अपील की गई है समस्त जानकारी परिषद सदस्य मनीष शर्मा के द्वारा दी गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}