
***************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
रतलाम। पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार लोढा (भापुसे) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी (रापुसे) द्वारा थाना प्रभारी आलोट श्री दिनेश कुमार भोजक को निर्देशित किया गया था जिस पर थाना प्रभारी आलोट श्री दिनेश कुमार भोजक द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये दिनांक 21.09.2023 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आलोट थाना क्षेत्र के जीवनगढ फंटा ताल आलोट रोड पर नाकाबंदी करते अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के तस्कर भारतसिंह गुर्जर निवासी अलीगढ थाना ताल तथा उसका साथी आरोपी गोपालसिंह निवासी अलीगढ थाना ताल जो हिरो स्प्लेंडर मोटर सायकिल MP 13 DX 0170 से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर जा रहे थे जो भागने का प्रयास करने पर एक आरोपी खेत मे खडी फसल का लाभ लेकर भागने मे सफल रहा । आरोपी भारतसिंह से उसके भागने वाले साथी के बारे मे पुछताछ करते गोपालसिह निवासी अलीगढ थाना ताल का होना बताया । आरोपी भारतसिंह के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ दो प्लास्टिक के कट्टो मे 22 किलो डोडाचुरा जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा मादक पदार्थ डोडाचुरा तस्करी मे उपयोग मे लायी गयी हिरो स्प्लेंडर मोटर सायकिल क्र. MP 13 DX 0170 को जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर अप.क्र.651/23 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना गिरफ्तार आरोपी भारतसिंह से मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत व मादक पदार्थ जहा देने जा रहे थे उसके बारे मे पुछताछ की जा रही है । गिरफ्तार आरोपी का पी.आर.लेकर पुछताछ के आधार पर साथी आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी ।
गिरफ्तारी आरोपी :1. भारतसिह पिता माधुसिंह गुर्जर उम्र 30 साल निवासी अलीगढ थाना ताल जिला रतलाम
2. फरार आरोपी गोपालसिंह पिता बद्रीसिंह गुर्जर निवासी अलीगढ थाना ताल जिला रतलाम
जप्त सामाग्री :1.अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा वजन 22 किलोग्राम ग्राम किमती 44000.00
2. हिरो स्प्लेंडर मोटर सायकिल क्र. MP 13 DX 0170 । किमती पचास हजार रुपये
सराहनीय कार्य : निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक , उनि जोरावर सिंह, सउनि अशोक चौहान ,आर. शक्तिपालसिंह सिसोदिया , बाबुलाल मालवीय,धीरज सिंह, राजेश चौधरी ,ईश्वरसिंह ,अजीत जाट आदि का योगदान रहा।