समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 अगस्त 2024

============
सावन का अंतिम सोमवार और मां काली का विराट रूप
नीमच बैकुंठ धाम स्थित 166 वर्ष प्राचीन मनोकामना महादेव पर आज प्रातः 5:00 बजे से भोलेनाथ का अभिषेक किया गया ,तत्पश्चात मंदिर के पुजारी पंडित लोकेश जी के अथक प्रयासों से भगवान भोलेनाथ जी विशाल काय मां काली के चरणों में झांकी का सुंदर निर्माण किया गया, कहते हैं कि समस्त राक्षसों का नाश कर मां काली प्रचंड रूप में पृथ्वी का विनाश करने जा रही थी उस समय भगवान भोलेनाथ ने स्वयं मां काली के चरणों में समर्पित होकर इस पृथ्वी को बचाया था, इसका सुंदर चित्रण आज मनोकामना महादेव पर झांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसको सैकड़ो शिव भक्तों ने दर्शन के माध्यम से आशीर्वाद लिया, समिति के संरक्षक शिव महेश्वरी, अध्यक्ष दिलीप छाजेड़,उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल एवं समस्त समिति ने, संपूर्ण सावन माह में भोले के भक्तों द्वारा प्राचीन मनोकामना महादेव पर भगवान शंकर जी का अभिषेक और दर्शन लाभ लिया, उसके लिए समस्त भक्तों और शहर वासियों का आभार प्रकट किया ,समिति ने बताया कि आने वाले वर्षों में मनोकामना महादेव पर भव्य गुफा का निर्माण भी किया जाना है
============
आंगनवाडी में दर्ज सभी बच्चों एवं महिलाओं को नियमित रूप से पोषण आहार का वितरण किया जाए- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा
नीमच 21 अगस्त 2024, जिले की आंगनवाडी में दर्ज सभी बच्चों को नियमित रूप से पोषण आहार का वितरण सुनिश्चित किया जाए। सभी दर्ज महिलाओं को प्रत्येक मंगलवार को अर्थात माह के सभी मंगलवार को टेक होम राशन प्रदान किया जाए। कोई भी बच्चा एवं महिलाएं पोषण आहार के लाभ से वंचित ना रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी सेक्टर पर्यवेक्षक, अपने विभागीय पेरामिटर्स पर कार्य कर प्रगति बढाये, संबंधित सीडीपीओ अपने विभागीय पैरामीटर्स की प्रगति की सेक्टरवार मॉनिटरिंग करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारियों और सेक्टर सुपरवाईजर्स की बैठक में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पंजीयन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सभी सेक्टर सुपरवाईजर इन योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें और एक सप्ताह में पंजीयन कार्य पूर्ण करवाए। उन्होने कहा कि यदि ऑनलाईन पोर्टल पर कोई तकनिकी समस्या हो, तो वरिष्ठ कार्यालय की तकनीकी टीम से चर्चा कर समाधान करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत पंजीकृत बच्चों की नामजद सूची पर्यवेक्षक के पास रहे और वह नियमित रूप से इन बच्चों के टीकाकरण का फालोअप करें। उन्होने कहा कि आंगनवाडी केंद्रों में दर्ज सभी बच्चों का नियमित रूप से समय-समय पर टीकाकरण करवाएं। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना, पीएम चिल्ड्रन केयर योजना, मुख्यमंत्री बाल आर्शिवाद योजना, की प्रगति की भी समीक्षा की।
नवीन एनआरसी के प्रस्ताव तैयार करें:- बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिले में संचालित पोषण पुर्नवास केंद्रों में भर्ती बच्चों की संख्या एवं रिक्त सीटों की संख्या आदि की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सेम श्रेणी के सभी बच्चों को बारी-बारी से पोषण पुर्नवास केद्रों में भर्ती करवाकर उनको सेम से मेम श्रेणी में लाने का विशेष प्रयास करें। इस कार्य में स्थानीय सरपंच, जनप्रतिनिधियों और पंचायत सचिव व अन्य ग्रामीण कर्मचारियों का सहयोग भी लिया जावे। कलेक्टर श्री चंद्रा ने सिंगोली, मनासा, एवं रामपुरा में नवीन पोषण पुर्नवास केंद्र प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर, उचित माध्यम से शासन को भिजवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिले के सेम श्रेणी के सभी बच्चों की प्रोफाईल बनाकर उनकी श्रेणी में सुधार लाने के प्रयास करने के निर्देश भी दिए।
शेष सभी बच्चों के आधार बनवाएं:- कलेक्टर श्री चंद्रा ने बैठक में आंगनवाडी में दर्ज सभी बच्चों के आधार कार्ड बनाने के कार्य की जानकारी ली। बताया गया कि आंगनवाडियों में दर्ज कुल 64 हजार बच्चों में से 51 हजार बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा चुके है। लगभग 13 हजार बच्चों के आधार पंजीयन शेष है। कलेक्टर ने शेष सभी बच्चों के आधार पंजीयन का कार्य भी अभियान चलाकर पूरा करने के निर्देश दिए।
सक्षम आंगनवाडी के प्रस्ताव भेजे:- बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए कि जिले की आंगनवाडी केंद्रो का पुन: सर्वे करवाकर, अधिकाधिक आंगनवाडी केद्रों को सक्षम आंगनवाडी केंद्र बनान के प्रस्ताव तैयार कर, भिजवाए। कलेक्टर ने वरिष्ठ कार्यालय से संवाद कर पोषण ट्रेकर एप्प का हिंदी में संचालन करने की व्यवस्था करवाने के निर्देश भी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए। जिससे कि आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को हिंदी में पोषण ट्रेकर एप्प पर कार्य करने में सुविधा हो। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, महिला एवं बाल विकास के सभी परियोजना अधिकारी एवं सभी सेक्टर सुपरवाईजर्स उपस्थित थे।
======================
सीएम राईज स्कूल के वाहन चालक के परिजनों को संबल योजना के तहत मिलेगी 2 लाख की आर्थिक सहायता
नीमच 21 अगस्त 2024, सीएम राईज स्कूल के वाहन के चालक राधेश्याम पिता मोडीराम धनगर की गत दिनों आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर पीडित परिवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा व्दारा मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए है। ग्राम पंचायत व्दारा मृतक के परिवार को संबल योजना के तहत अंत्येष्टी अनुग्रह सहायता का भुगतान किया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, ऑनलाईन किया गया है।
=================
जिले में अब तक औसत 650.3 मि.मी.वर्षा दर्ज
नीमच 21 अगस्त 2024, नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 650.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच 549 मि.मी., जावद में 743 मि.मी. एवं मनासा में 659 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि मे जिले में औसत 522.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी। गत वर्ष नीमच में 513 मि.मी., जावद में 576.4 मि.मी. एवं मनासा मे 477 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
जिले में 21 अगस्त 2024 को प्रात: 8 बजे तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 25 मि.मी. वर्षा हुई है। इसमें नीमच में 49 मि.मी., जावद में 16 मि.मी. एवं मनासा में 10 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है।
===========================
मानव अधिकार आयोग से मिलते जुलते नाम अथवा लोगो का कोई भी उपयोग नही करें-एसपी श्री जायसवाल
नीमच 21 अगस्त 2024, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने बताया कि मानव अधिकार आयोग से मिलते जुलते नाम अथवा लोगो का उपयोग करना अपराध है। कोई भी व्यक्ति मानव अधिकार आयोग से मिलते जुलते नाम या लोगो का उपयोग नहीं करें। एसपी श्री जायसवाल ने बताया कि विभिन्न तरह के मानव अधिकार के नाम से एसोसिएशन, संगठन, संस्थान चलाये जा रहे है, जो राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग व राज्य मानव अधिकार आयोगो से संबंधित नहीं है और न ही उन्हें कोई अधिकार प्राप्त है।
अत: इस संबंध में अवगत कराया गया है, कि भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट(मानव अधिकार संस्थान) आयोग से सम्बंध या अधिकृत नहीं और न ही यह संस्था शासकीय संस्था है। पुलिस अधीक्षक नीमच श्री जायसवाल ने कहा कि मानव अधिकार आयोग के नाम व लोगो से मिलते जुलते नाम या लोगो का उपयोग कर, भ्रमित करने वाले व्यक्तियों से आमजन सतर्क एवं सावधान रहे। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है, तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य प्रदान करें।
===========
डिप्टी कलेक्टर श्री धार्वे ने किया सफाई व्यवस्था एवं अस्थायी अतिक्रमण का निरीक्षण
व्यवस्था सुधारने व लापरवाह कर्मचारियों का वेतन रोकने के दिए निर्देश
नीमच 21 अगस्त 2024, नीमच शहर में सफाई व्यवस्था व अस्थाई अतिक्रमण को लेकर निरंतर मिल रही शिकायतों के चलते डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्रसिंह धार्वे ने बुधवार को प्रात: शहर में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के स्वच्छता पर्यवेक्षक (दरोगा) को 7 दिवस में व्यवस्था सुधारने एवं लापरवाह कर्मचारी की अनुपस्थिति दर्ज कर अगस्त माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका नीमच के अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री घनश्याम नागदा भी उनके साथ थे।
डिप्टी कलेक्टर श्री धार्वे ने बुधवार को फ्रूट मण्डी, सब्जी मण्डी, प्रायवेट बस स्टेंड, रोडवेज बस स्टेण्ड, फव्वारा चौक से शिवाजी सर्कल (शोरूम चौराहा) तक सफाई व्यवस्था तथा गुमटियों व अन्य माध्यम से किए गए अस्थाई अतिक्रमण को देखा और नपा के कार्यालय अधीक्षक व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के स्वच्छता निरीक्षक व स्वच्छता पर्यवेक्षक को मौके पर बुलाकर 7 दिवस में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों व लापरवाह स्वच्छता पर्यवेक्षक का माह अगस्त 2024 का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री धार्वे ने प्रायवेट बस स्टेंड स्थित श्री दीनदयाल रसोई घर का भी निरीक्षण किया व पर्याप्त स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। श्री धार्वे ने कहा कि निरीक्षण की यह कार्यवाही विभिन्न क्षेत्रानुसार निरंतर जारी रहेगी तथा निरीक्षण के दौरान कोई कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है या कार्य में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
===================
अवैध गैस रिफलिंग एवं पेट्रोल के स्टाक में अंतर पर खाद्य विभाग ने की कार्यवाही
नीमच 21 अगस्त 2024,कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार बुधवार को जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरएन दिवाकर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विजय निनामा एवं श्री जितेन्द्र नागर की टीम द्वारा पेट्रोल एवं गैस के व्यावसायिक उपयोग एवं मिलावट पर कार्यवाही की गई। खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा नीमच स्थित मेसर्स स्टार ट्रेवल्स नीमच व्दारा गैस रिफलिंग का अवैध कारोबार पाये जाने पर एक घरेलू गैस सिलेण्डर एवं एक गैस रिफलिंग पम्प, जप्त किया गया। पेट्रोल में पानी की शिकायत की जांच मेसर्स श्री निवास सावन वाला एण्ड सन्स कंपनी के भाटखेड़ा स्थित पेट्रोल पम्प की जांच में पानी की मिलावट पाये जाने पर एवं पेट्रोल के स्टॉक में अंतर होने पर 3223 लीटर पेट्रोल जप्त किया जाकर, पम्प को सील कर, विक्रय रोका गया। संबंधितों के विरूद्ध आवश्यरक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री दिवाकर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों, होटल, हलवाई, संस्थानों, पेट्रोल पम्प पर अवैध रूप से गैस रिफलिंग एवं घरेलू गैस सिलेण्ड रों का उपयोग तथा मिलावटी कार्य करने वालों पर सतत निगरानी रखी जाकर संबंधितों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियिम के तहत कडी कार्यवाही की जावेगी।
====================
पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर खसरा, ईकेवायसी का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करवाए-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा की
नीमच 21 अगस्त 2024, राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत समग्र, खसरा, ईकेवायसी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, वीएलई एवं पटवारी के माध्यम से पंचायत स्तर पर ही किसानों के खसरा, ईकेवायसी का कार्य मिशन मोड में पूर्ण करवाएं। इस कार्य की प्रतिदिन की प्रगति की समीक्षा करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट में आयोजित सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए।
राजस्व महाअभियान में शतप्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करें
कलेक्टर श्री चंद्रा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शतप्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। एक भी प्रकरण लंबित ना रहे। उन्होने ई-केवायसी एवं नक्शा तरमीम का कार्य विशेष अभियान चलाकर पूरा करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि पटवारी हर रोज प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण कर कार्य करे और शाम को तहसील कार्यालय में बैठक कर नक्क्षा तरमीम का कार्य पूर्ण करें। उन्होने आर.सी.एम.एस में दर्ज निराकरण का प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक रखने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने महाअभियान के तहत राजस्व विभाग से संबंधित सभी पांच बिंदुओं पर शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा, कि नामांतरण, बंटवारा, प्रकरणों के निराकरण, नक्क्षा तरमीम, ईकेवायसी की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा एसडीएम नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें । सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, गांवो में आयोजित विशेष ईकेवायसी शिविरों का निरीक्षण कर कार्य में प्रगति लाए।
स्वामित्व योजना का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं:- बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने स्वामित्व योजना की अब तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में 613 गांवों में से 491 गांव स्वामित्व योजना में पूरे कर लिए गए है। 9 गांव के आर.ओ.आर. की एंट्री सारा पोर्टल पर की जा रही है। 21 गावों में रिड्रोन फ्लाई किया गया है। 9 गावों में ग्राउण्ड ट्रूथिंग का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत जिले में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। कलेक्टर श्री चंद्रा ने शेष कार्य भी 15 नवम्बर के पूर्व पूरा कर शतप्रतिशत लक्ष्य हांसिल करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना में जिन गांवों का व्दितीय प्रकाशन नहीं हुआ है, वहॉ व्दितीय प्रकाशन की कार्यवाही पूर्ण करवाएं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लंबित 1039 ईकेवायसी भी एक सप्ताह में पूर्ण करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए।
भू-राजस्व वसूली के लिए शिविर लगाए:- कलेक्टर श्री चंद्रा ने भू-राजस्व मदों में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व की वसूली की प्रगति बढाने के निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलदार ड्रायवर्जन मद में शिविर लगाकर वसूली बढाये।
समय सीमा में सेवाएं प्रदान करें:- कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी राजस्व अधिकारियों को लोकसेवा प्रदाय की गारंटी अधिनियम के तहत राजस्व विभाग से संबंधित सेवाएं समय सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत कोई भी आवेदन समय सीमा से बाह्य न हो। इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टी के साथ निराकरण करने और निराकरण का प्रतिशत बढाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोई भी राजस्व अधिकारी किसी भी शिकायत को 50 दिवस से अधिक लंबित ना रखे। उन्होने नॉन अटेण्डेट शिकायतों पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने स्तर पर प्राप्त शिकायतों को स्वयं देखे और उनका निराकरण प्रतिवेदन ऑनलाईन दर्ज करवाएं।
सीमांकन कार्य की सराहना:- राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी राजस्व अधिकारियों व्दारा सीमांकन का उत्कृष्ट कार्य करने की सराहना करते हुए जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को बधाई दी। उन्होने कहा कि राजस्व महाअभियान में भी सभी राजस्व अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें और राजस्व महा अभियान 2.0 के क्रियान्वयन में नीमच जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल हो, ऐसा प्रयास करें। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, प्रभारी अधिकारी भूअभिलेख सुश्री प्रीति संघवी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
================
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज
नीमच 21 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक आज 22 अगस्त 2024 को अपराह:3 बजे, कलेक्टर कार्यालय सभागृह नीमच में आयोजित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने समिति के सदस्यों से बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने का आगृह किया है।
=======================
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज
नीमच 21 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक आज 22 अगस्त 2024 को अपराह:3 बजे, कलेक्टर कार्यालय सभागृह नीमच में आयोजित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने समिति के सदस्यों से बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने का आगृह किया है।