समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 अगस्त 2024

=======================
खेत तालाब निर्माण से श्री हेमराज अब कर रही है खेतों में पर्याप्त सिंचाई
मंदसौर 21 अगस्त 24/ ग्राम सेमरोल में वर्ष 2020-21 में खेत तालाब निर्माण का कार्य चालू किया गया था। खेत तालाब निर्माण का कार्य चालू करने का कारण पर्याप्त जल न होना। जिस कारण कुए में पर्याप्त पानी नहीं होना था। जिसके कारण वह अपनी रबी की फसल का उत्पादन अधिक नहीं कर पाते थे। मनरेगा के माध्यम श्री हेमराज प्यारा जी भाट द्वारा 3 लाख 33 हजार खर्च करके अपने खेत पर खेत तालाब निर्माण का कार्य चालू किया गया। खेत तालाब निर्माण का कार्य श्रमिक लगाकर किया गया। खेत तालाब निर्माण के पश्चात अब तालाब में 3 हजार 600 घन मीटर जल भंडारण हो सकता है। खेत तालाब योजना से अपने खेत पर तालाब निर्माण कराया जिससे जल स्तर में वृद्धि हुई है।
खेत तालाब निर्माण के संबंध में हितग्राही श्री हेमराज द्वारा खेत तालाब के लाभ के बारे बताया गया कि उनके कुएं में पर्याप्त पानी नहीं होता था। जिसके कारण वह अपनी रबी फसल का उत्पादन अधिक नहीं ले पाते थे। उनके द्वारा जब से मनरेगा की खेत तालाब योजना से अपने खेत पर खेत तालाब का निर्माण कराया गया। जिससे पर्याप्त सिंचाई कर उत्पादन में वृद्धि कर सकेंगे। हितग्राही द्वारा स्वयं के व्यय से पौलिथीन की व्यवस्था कर खेत तालाब को पौली टेंक के रूप में निर्मित किया गया। हेमराज का कहना है कि खेत तालाब निर्माण से उन्हे अब रबी फसल का उत्पादन भी अच्छा होगा। इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को सहारा मिलता है। खेत तालाब निर्माण से अपने खेत पर तालाब निर्माण करा कर हेमराज अत्यंत खुश है एवं सरकार को धन्यवाद देते है।
=====================
जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 अगस्त को
मंदसौर 21 अगस्त 24/ रोजगार संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजना किया गया है। रोजगार मेले का आयोजन 28 अगस्त 2024 को प्रात: 11 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नयाखेड़ा में आयोजित किया जाएगा।
==================
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर भक्ति पर्व कार्यक्रम का होगा आयोजन
मंदसौर 21 अगस्त 24/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्ति पर्व कार्यक्रम शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण केंद्रित, नृत्य नाटिका, भक्ति गायन एवं बरेदी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
===================
जिले में अब तक 562.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 21 अगस्त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 562.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 7.5 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 3.0 मि.मी., सीतामऊ में 32.6 मि.मी. सुवासरा में 25.0 मि.मी., गरोठ में 3.0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 4.0 मि.मी., धुधंड़का में 2.0 मि.मी., शामगढ़ में 6.4 मि.मी., संजीत में 5.0 मि.मी., कयामपुर में 2.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 390.0 मि.मी., सीतामऊ में 583.8 मि.मी. सुवासरा में 686.2 मि.मी., गरोठ में 571.8 मि.मी., भानपुरा में 545.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 397.0 मि.मी., धुधंड़का में 507.0 मि.मी., शामगढ़ में 854.0 मि.मी., संजीत में 480.0 मि.मी., कयामपुर में 544.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 631.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1300.21 फीट है।
===========
सीएम राइज स्कूल साबाखेड़ा में स्कूल बैग वितरण

मन्दसौर। 21 अगस्त, बुधवार को ए.यू. स्मॉल फायनेंस बैंक शाखा मंदसौर के द्वारा सी एम राइज विद्यालय साबाखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए ।
इस अवसर पर शाखा के प्रबंधक श्री रवि वर्मा ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम आवश्यकता वाले बच्चों को बैंक की ओर से निशुल्क स्कूल बैग वितरित कर रहे है।
सी एम राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी ने कहा कि हमारे विद्यालय में आकर कर बच्चो का उत्साह वर्धन किया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।
कार्यक्रम के सूत्रधार गोकुल लोहार रहे । इस अवसर पर बैंक स्टाफ के सहायक प्रबंधक दिशांक तिवारी, गोकुल लोहार, चेतन खारोल, अब्दुल शब्बीर, संजय सिंह, दीपक नीमे और राहुल उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक रतनलाल चौहान ने किया और आभार एमएस प्रधानाध्यापक रजनी जाटव ने माना।
============
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज
मंदसौर 21 अगस्त 24/ जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति मंदसौर की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 22 अगस्त 2024 को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सायं 5 बजे आयोजित की जाएगी।
===================
मंकीपॉक्स के नियंत्रण-बचाव करने के लिए गाइडलाइन का पालन हो- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी
मंदसौर 21 अगस्त 24/ उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश में मंकीपॉक्स से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि मंकी पॉक्स से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाये और आवश्यक प्रबंध किए जायें। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ज़िलों को दिशानिर्देश जारी कर दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि मंकीपॉक्स बीमारी का केंद्र वर्तमान में अफ्रीका के देशों में है। इस बीमारी का प्रथम प्रकरण भारत में 14 जुलाई 2022 को केरल में पाया गया था, उसके बाद 30 लेबोरेटरी कन्फर्म प्रकरण केरल एवं दिल्ली में पाये गयें, 27 मार्च 2024 के बाद कोई नया प्रकरण नहीं पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सभी संदिग्ध प्रकरणों को चिन्हाकिंत स्वास्थ्य सुविधाओं में अलग रखा जाएगा। उपचार करने वाले चिकित्सक द्वारा आइसोलेशन समाप्त करने का निर्णय लेने पर ही स्वास्थ्य संस्था से डिस्चार्ज करने के निर्देश हैं। ऐसे सभी संभावित प्रकरण एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के जिला सर्विलेंस अधिकारी की निगरानी में रहेंगे। संभावित संक्रमण की स्थिति में मंकीपॉक्स वायरस परीक्षण के लिए प्रयोगशाला का सैंपल एनआईवी पुणे भेजे जाएँगे। मंकीपॉक्स का पॉजिटिव प्रकरण पाये जाने पर कांटैक्ट ट्रेसिंग कर विगत 21 दिनों में रोगी के संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान करने के निर्देश हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 14 अगस्त 2024 को (मंकीपॉक्स) बीमारी को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ़ इंटरनेशनल कंसर्न (पीएचईआईसी) घोषित किया गया है। मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है जो मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षा वन क्षेत्रों में पायी जाती है। मंकीपॉक्स से संक्रमित रोगी को सामान्यतः बुखार, रेश और लिम्फ नोड्स में सूजन पाई जाती है। कुछ रोगियों में चिकित्सकीय जटिलताएं हो सकती हैं। मंकीपॉक्स एक स्व-सीमित संक्रमण है जिसके लक्षण सामान्यतः 2-4 सप्ताह में समाप्त हो जाते है। गंभीर प्रकरणों में मृत्यु दर 1-10% प्रतिशत है।
मंकीपॉक्स वायरस पशुओं से मनुष्य में और मनुष्य से मनुष्य में भी फैल सकता है। उक्त वायरस कटी-फटी त्वचा, रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट या म्यूकस मेम्ब्रेन (आंख, नाक या मुंह) के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। संक्रमित पशु/वन्यपशु से मानव में वायरस का संचरण काटने, खरोंचने, शरीर के तरल पदार्थ एवं घाव से सीधे अथवा अप्रत्यक्ष संपर्क (जैसे दूषित बिस्तर) के माध्यम से हो सकता है। मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण / संचरण मुख्य रूप से लार्ज रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स के माध्यम से सामान्यतः पर लंबे समय तक निकट संपर्क से होता है। वायरस शरीर के तरल पदार्थ / घाव के सीधे संपर्क के माध्यम से और घाव के साथ अप्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से भी प्रसारित हो सकता है, जैसे संक्रमित व्यक्ति के दूषित कपड़ों या लिनेन के माध्यम से। मंकीपॉक्स का इनक्युबेशन पीरियड आमतौर पर 7-14 दिनों का होता है, यह 5-21 दिनों तक हो सकता है और इस अवधि के दौरान व्यक्ति आमतौर पर संक्रामक नहीं होता है। संकमित व्यक्ति के चकत्ते दिखने से 1-2 दिन पहले तक रोग फैला सकता है। सभी चकत्तों से पपड़ी गिर न जाए रोगी तब तक संक्रामक बना रह सकता है।
===========
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहें। आपने बुधवार को यहां धर्मसभा में कहा कि मधुर वाणी सदैव सबको प्रिय लगती है जो भी मधुर वचन बोलते है। वे सदैव सम्मान व यश के भागीदार बनते है। यदि किसी व्यक्ति के साथ उसका बैर भी होता है तो वह मधुर वचनों से कम हो जाता है या समाप्त हो जाता है और शत्रु भी मित्र बन जाता है। इसलिये जीवन में सदैव मधुर बोलों, शुभ बोलो। आपने कहा कि जो मन में आया वह बोल दिया यह व्यवहार उचित नहीं हैं जब भी बोलो सोच समझकर बोलो। बिना सोचे समझे मत बोलो, बोलने में विवेक रखो।
नाम नहीं गुण देखे जाते है- साध्वी जी ने कहा कि किसी व्यक्ति का नाम उसके गुणों के समान हो यह आवश्यक नहीं है। कई बार अति विशिष्ठ व्यक्तियों के नाम साधारण होते है, लेकिन संसार में जो भी प्रसिद्धि मिलती है वह नाम से नहीं गुणों के कारण मिलती है इसलिये जीवन में अच्छे गुणों की ओर ध्यान दे, नाम की ओर नहीं।
जिनवाणी श्रवण करो, उस पर श्रद्धा रखो- साध्वी श्री चंदना श्रीजी म.सा. ने कहा कि जिनवाणी श्रवण करे का जहां भी अवसर मिले तो उस अवसर का सदैव लाभ लेना चाहिये तथा जिनवाणी पर सदैव श्रद्धा रखनी चाहिये।
—————
ऐसा कर्म न करे कि तिरयन्च गति मिले- योग रूचि विजयजी
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योगरूचि विजयजी म.सा. ने नईआबादी आराधना भवन हाल में आयोजित धर्मसभा मे कहे। आपने बुधवार को यहां धर्मसभा में कहा कि निगोध काया के जीवों को सर्वाधिक पीड़ा सहन करना पड़ती है। कम स्थान पर अधिक जीव उत्पत्ति से सभी जीव दुख भोगते है। पशु जीवन में भूख प्यास के कारण दुख भोगना पड़ता है। इस भव में विवेक नहीं होने के कारण जीव और पाप कर्म करता है और उसका अगला भव भी बिगड़ जाता है। एक पशु दुसरे पशु को खाकर अपने पेट भरता है। छोटी मछली बड़ी मछली को खा जाती है। ऐसा पशु भव हमें न भोगना पड़े इसके लिये इस भव में ऐसे पुण्य कर्म करो कि तुम्हें देवगति मिले।
ईष्या से बचो- संतश्री ने कहा कि कई बार ईष्या के कारण भी हमारी गति बिगड़ जाती है। दूसरों से ईष्या करने से हमें हो सकता है कि अगला भव सर्प का मिले, जीवन में जो ईष्या से बचा रहता है वह अपना ध्यान तप तपस्या की ओर लगा पाता है और पापकर्म करने से बच जाात है। धर्मसभा के पश्चात पारसमल धींग परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई। संचालन दिलीप रांका ने किया।

===========
अस्थाई कनेक्शन लेकर ही झांकी-पंडाल की सज्जा करें : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
मंदसौर 21 अगस्त 24/ गणेशोत्सव त्यौहार तथा अन्य त्यौहारों में पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने उचित प्रबंध किए हैं। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गणेशोत्सव के दौरान धार्मिक पण्डालों एवं झॉंकियों में बिजली साज-सज्जा, नियमानुसार ऑनलाइन अस्थाई कनेक्शन लेकर ही करें।
अस्थाई कनेक्शन की प्रक्रिया
बिजली कंपनी के पोर्टल https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home पर जाकर निर्धारित प्रपत्र में सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करें। लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न करें एवं वायरिंग इत्यादि लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार से ही करवाएं। आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशि अग्रिम जमा कराकर बिजली कंपनी से अस्थाई कनेक्शन की रसीद अवश्य लें। रसीद की लेमीनेटेड प्रति अनिवार्य रूप से पंडाल/झॉंकी के सामने लगाएं। आवेदित विद्युत भार से अधिक भार का उपयोग विद्युत साज-सज्जा के लिए नहीं करें। विद्युत कनेक्शन मीटरीकृत होगा एवं विद्युत देयक की बिलिंग नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन के लिये लागू घरेलू दर पर की जाएगी। झांकियों के निर्माण एवं विद्युत साज-सज्जा में सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अनाधिकृत तरीके से विद्युत का उपयोग नहीं करें। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी कॉल कर सकते हैं।
अस्थाई कनेक्शन नहीं लेने से होने वाले नुकसान
अधिक भार से ट्रांसफार्मर के जलने की संभावना तथा दुर्घटना की आशंका। पारेषण एव वितरण प्रणाली पर विपरीत असर होने से अंधेरे की संभावना। अनाधिकृत विद्युत उपयोग करने पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत उपयोगकर्ता एवं जिस विद्युत ठेकेदार से कार्य कराया गया है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई। अनाधिकृत विद्युत उपयोग की दशा में संबंधित विद्युत ठेकेदार के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
==================
शिक्षा के साथ-साथ उत्तम स्वास्थ्य अति महत्वपूर्ण- जनभागीदारी अध्यक्ष श्री चंदवानी
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड ने शासकीय महाविद्यालय में लगाया विशाल बहु चिकित्सा जांच एवं निदान शिविर
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दिनेशचंद्र गुप्ता ने शिविर का शुभारंभ किया। श्री चंदवानी ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा मानवीय विकास के दो आधार स्तंभ है। विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहना चाहिए जिससे शिक्षा प्राप्त करने में व्यवधान उत्पन्न न हो। शिक्षा के साथ-साथ उत्तम स्वास्थ्य अति महत्वपूर्ण है। प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के प्रयास सराहनीय है एवं क्लब लगातार नेत्र जागरूकता अभियान के तहत एवं विभिन्न बीमारियों के लिए निशुल्क कैंप लगा रहे हैं ।
स्वागत उद्बोधन देते हुए लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड अध्यक्ष लायन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया की यह लायंस क्लब गोल्ड का स्थाई सेवा प्रकल्प है। हर वर्ष संस्था द्वारा मंदसौर शहर में स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते है जिससे शहरवासियों को उनके ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो जाती है।
आज आयोजित शिविर में श्री जैन दिवाकर लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय रिसर्च सेंटर, श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ प्रहलाद पाटीदार , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सोलंकी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल जैन एवं डॉ. प्रियांशी जैन ने अपनी सेवाएं दी। विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से लगाये गए इस शिविर में विद्यार्थियों ने अपने नेत्र,दंत , मानसिक तनाव सहित अन्य बीमारियों की जांच करवाई। शिविर में जांच के दौरान चयनित मोतियाबिंद रोगियों का लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाकर उन्हें सभी तरह की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जावेगी।
शिविर के दौरान लायंस गोल्ड के दिनेश बाबानी, सचिव मनोज सेवानी, विनोद उकावत, सुरेश सोमानी, विजय पलोड़, संजय पारीख, राजकुमार पारीख, मनोज मित्तल, रामगोपाल गुप्ता ,वीरेंद्रसिंह चौहान, पार्षद एडवोकेट आशीष गौड, वीरेंद्र अग्रवाल (बिल्लू), संजय जैन, सहित पैरामेडिकल चिकित्सा टीम उपस्थित रही। आभार सचिव मनोज सेवानी ने माना।
महावीर इंटरनेशनल ने आचार्यश्री की 91 पुण्यतिथि गौ सेवा कर मनाई
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया जीवदया प्रकल्प के तहत इस सत्र का पांचवा गौशाला प्रोजेक्ट संस्था द्वारा आयोजित किया गया है । यह पुनीत कार्य महाराज साहबजी की पुण्यतिथि के निमित्त आयोजित हुआ है।
इस अवसर पर विजय ओसवाल ने आचार्य श्री चन्द्रशेखर विजयजी म.सा. के जीव दया भाव और संकल्प से सभी संस्था सदस्य को अवगत कराते हुए कहा कि उनमें जीव दया का भाव सर्वाेत्तम था उन्होंने जीव दया हेतु अनेक संकल्प श्रावक श्राविकाओं को दिलाये।
इस अवसर पर संस्था सदस्य द्वारा विजय ओसवाल, नीलेश ओसवाल और हार्दिक ओसवाल का माला पहनकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विकास गोदावत, ऋषभ फाफ़रिया, अनिल खाबिया, भावेश बक्शी, एडवोकेट गौरव रत्नावत, प्रवीण श्रीवास्तव, अशोक ओसवाल, महेश धनोतिया, मांगीलाल राठौड़ उपस्थित थे। आभार प्रोजेक्ट चेयरमैन अखिलेश धींग ने माना, यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन लोकेंद्र फाफ़रिया ने दी ।
पर्यावरण प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है। इससे निपटने के लिए शासकीय स्तर पर तो प्रयास होते ही हैं, कई जागरूक नागरिक और पर्यावरण बचाने में सक्रिय संगठन भी अपने प्रयास और भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। भारत में शवदाह के लिए उपयोग में आने वाली लकड़ियां, कितने वृक्षों की मृत्यु का कारण बनती है यह किसी से छिपा नहीं है। शवों के साथ काष्ठ ईंधन के दहन से उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है यह भी ज्ञात तथ्य है।
गुजरात जूनागढ़ निवासी एक किसान ने बेहद कम मात्रा में ईंधन के उपयोग से शवदाह करने के लिए एक अद्भुत मशीन बनाई है उसका नाम “स्वर्गारोहण इकाई” दिया गया है। गुजरात, मध्य प्रदेश और देश के कई राज्यों में इस इकाई की स्थापना से वायु प्रदूषण से तो मुक्ति मिल ही रही है। ये नगर कार्बन क्रेडिट भी कमा रहे हैं। इंदौर में सामाजिक संगठनों के प्रयासों से दो श्मशान परिसरों में ये इकाइयां स्थापित हो चुकी है।
मंदसौर में भी सामाजिक, धार्मिक संगठन, स्वायत्तशासी संस्थाएं, नगर पालिका,नगर पंचायतें,जनपद – जिला पंचायतें और जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक अपने स्तर पर प्रयास करें तो क्षेत्र के वृक्षों को बचा कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखा जा सकता है।
स्वर्गारोहण इकाई
जूनागढ़ निवासी किसान अर्जुन भाई पाघडार द्वारा निर्मित इस मशीन में मात्र 80 से 100 किलो लकड़ी, गोकाष्ठ अथवा गोबर के कंडों से पूरे धार्मिक विधि- विधान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न किया जा सकता है। जबकि वर्तमान में हो रहे अंतिम संस्कार में न्यूनतम तीन से चार क्विंटल लकड़ी का उपयोग होता है। इस भट्टी के उपयोग से पर्यावरण तो स्वच्छ होता ही है, अपितु दुखी परिवार को आर्थिक संबल भी मिलता है।
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान तथा गुजरात सरकार के पर्यावरण परिवर्तन पुरस्कार से सम्मानित अर्जुन भाई के अनुसार देश में प्रतिदिन औसतन 27 हजार लोगों की मृत्यु होती है। इनमें से 20 हजार मृतकों का अग्नि संस्कार किया जाता है। इसके लिए 80 लाख किलो (80 लाख क्विंटल) लकड़ी का उपयोग होता है। जबकि स्वर्गारोहण इकाई में शवदाह किया जाए तो प्रतिदिन 20 लाख क्विंटल लकड़ियों का उपयोग होता है। (60 लाख क्विंटल) लकड़ी बचाई जा सकती है। उनके अनुसार इस मशीन में मात्र 70 से 80 मिनट में दाह संस्कार संपन्न हो जाता है। शवदाह के समय मशीन के अंदर का तापमान 800 से 1000 डिग्री होता है। इसे मशीन के बाहर लगे तापक्रम मापने के मीटर से देखा जा सकता है।
स्वर्गारोहण इकाई में शास्त्रोक्त विधि से कपाल क्रिया, घी लगाने, मुखाग्नि देने की सुविधा भी दी गई है। शवदाह के बाद अस्थियां एवं राख नीचे ट्रे में सुरक्षित हो जाती है। इस भट्टी के उपयोग के समय आग की लपटे नहीं उठती, जिसके कारण शमशान घाट की छत को भी नुकसान नहीं पहुंचता है।
महापौर ने किया लोकार्पण
कुछ माह पूर्व ही इंदौर में मराठी सोश्यल ग्रुप द्वारा रामबाग मुक्तिधाम में स्वर्गारोहण इकाई स्थापित की गई थी, जिसका लोकार्पण महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया था। उनके अनुसार वर्षों से स्वच्छता में अग्रणीय रहने वाले इंदौर शहर को इस इकाई की स्थापना से कार्बन क्रेडिट का लाभ मिलेगा। श्री भार्गव ने शहर के अन्य मुक्तिधाम में जन सहयोग से स्वर्गारोहण इकाई लगाने का संकल्प व्यक्त किया था।
सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि करें पहल
मंदसौर जिले में 8 तहसीलें और चार विधानसभा क्षेत्र हैं। मल्हारगढ़ के विधायक जगदीश देवड़ा तो प्रदेश के वित्त मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी हैं। वे प्रदेश के पर्यावरण को बचाने के लिए वित्तीय प्रबंधन करने में सक्षम है। इनके अलावा सुवासरा में पूर्व मंत्री रहे विधायक हरदीप सिंह डंग, गरोठ में चंदर सिंह सिसोदिया और मंदसौर में विपिन जैन अपनी विधायक निधि से स्वर्गारोहण इकाई अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित कर पर्यावरण के साथ नागरिकों के समय और धन को बचा सकते हैं।
वर्तमान संसद में मंदसौर संसदीय क्षेत्र से दो सांसद हैं,लोकसभा में श्री सुधीर गुप्ता एवं राज्यसभा में श्री बंशीलाल गुर्जर वे भी अपनी सांसद निधि का सदुपयोग इस क्षेत्र में कर सकते हैं।
मंदसौर के कई जातीय, सामाजिक, धार्मिक समूह भी संपन्न और सक्षम हैं। वर्षों से शमशान घाट व्यवस्था को संभालने वाली “अन्न क्षेत्र कमेटी” भी पहल करे तो कई दानदाता आगे आने में संकोच नहीं करेंगे।

मंदसौर। गवली ग्वाला समाज ने भुजरिया पर्व को बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया। यह पर्व मुख्यतः अच्छी बारिश, समृद्ध फसल और समाज की सुख-समृद्धि की कामना के लिए मनाया जाता है। भुजरिया पर्व, जिसे कजलियों का पर्व भी कहा जाता है, श्रावण मास की पूर्णिमा के अगले दिन मनाने की परंपरा है। इस अवसर पर समाज की महिलाएं सिर पर भुजरियों की टोकरी लेकर चल समारोह में शामिल हुईं। ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर पारंपरिक गीतों के साथ नृत्य किया गया, जिसमें समाज के पुरुष भी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए।
समारोह नरसिंहपूरा हरदेवलाला मंदिर से प्रारंभ हुआ और विभिन्न मार्गों से होते हुए शिवना नदी के तट पर समाप्त हुआ। यहां भुजरियों को नदी में प्रवाहित किया गया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर स्थानीय नेता और पार्षद दिव्या अनूप माहेश्वरी तथा समाज के अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे। विनय दुबेला, अध्यक्ष मंदसौर कमर्शियल सहकारी साख संस्था, ने कहा कि भुजरिया पर्व प्रकृति प्रेम और हरियाली का उत्सव है, जो समाज के बीच एकता और समृद्धि का प्रतीक है।
भुजरिया पर्व के लिए सावन मास में गेहूं या जौ के दानों को बांस की टोकरियों में बोया जाता है। एक सप्ताह में इन दानों से पौधे निकलते हैं, जिन्हें भुजरियां कहा जाता है। श्रावण पूर्णिमा तक ये पौधे चार से छह इंच तक बढ़ जाते हैं। रक्षाबंधन के अगले दिन घरों में खीर-पूरी का भोग लगाकर पूजा की जाती है। इसके बाद सभी समाजजन एकत्र होकर चल समारोह के साथ भुजरियों को शिवना नदी में प्रवाहित करते हैं और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।

मंदसौर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जन्म जयंती मंगलवार मंदसौर विधानसभा के ग्राम रेवास देवड़ा में मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विपिन जैन उपस्थित थे मुख्य वक्ता राजेश तिवारी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं अभिभाषक कांतिलाल राठौर, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य विकास दशोरा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विपिन जैन ने कहा की राजीव गांधी जी ने देश को नई दिशा देने के लिए संचार क्रांति की शुरूआत की। गांधी विचारक राजेश तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी जी के प्रधानमंत्री काल में देश स्वर्णिम शिखर पर था । उन्होंने देश को उन्नति की एक नई दिशा दिखलाई । कांतिलाल राठौर ने कहा कि देश राजीव जी के कामों को सदैव याद रखेगा। संचालन विकास दशोरा ने किया एवं आभार राकेश कुमावत ने माना।
इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र कुमावत,सेक्टर अध्यक्षगण भारत साहू ,गेंदालाल धनगर ,जिला कांग्रेस कमेटी सदस्य दीनदयाल शर्मा, छगनलाल साहू, राजकुमार मरमट, मूलचंद प्रजापत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदस्य बाबूलाल जाट ,जुगल राठौर ,राकेश कुमावत ,शैलेश माली, हरीश माली ,मनोज कुमावत, लाभचंद, जगदीश पटेल, श्यामसुंदर कुमावत, अशोक खटोड़, गणेशाराम साहू ,नानूराम , नगर अध्यक्षगण मुन्नालाल हरवा, गगन माली , ओमप्रकाश माली, नितिन शर्मा, ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष कमल कुमावत एवं साथीगण शुभम कुमावत, अंकित कुमावत ,जतिन, विशाल ,कपिल ,विश्वास ,विजय, अजय, शिवम, आदित्य ,रोहित ,सचिन एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्तागण एवं छोटे बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
अज्ञात मृतक की सूचना
थाना गरोठ के बोलिया रोड रेलवे फाटक के पास पोल क्रमांक 799/24 के नजदीक एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है । जिसका हुलिया निम्नानुसार है ।
उम्र करीबन 25,30 साल,क़द करीबन 5 फीट 4 इंच बाल बड़े हुए काले , भूरे कलर किए बायें साइड माथे पर अर्धचंद्राकार टैटू,बांये कान मैं तिरंगा रंग का ईयर रिंग , दाँये हाथ मैं रबर का काले रंग का कड़ा पहने , काली टी शर्ट , काला कार्गो जींस पेंट पहना हुआ मिला है | । उक्त अज्ञात व्यक्ति का शव गरोठ अस्पताल की मर्चूरी मैं रखा हुआ है । उक्त के संबंध मैं थाना गरोठ मैं मर्ग 49/24 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच की जा रही है । अज्ञात व्यक्ति के संबंध मैं कोई जानकारी मिले तो थाना गरोठ को मोबाइल नंबर 7587633671,9981168576 पर सूचित करने का कष्ट करें ।
==================
SC/ST आरक्षण वर्गीकरण में भारत बंद को लेकर मेघवाल समाज विकास परिषद का पूर्ण समर्थन रहा संयुक्त मोर्चा के साथ ज्ञापन दिया गया
माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में वर्गीकृत के दिए गए फैसले को लेकर विरोध में प्रदेश अध्यक्ष प्रभुलाल सुर्यवंशी द्वारा समर्थन देकर व्यापारी बंधुओं से व्यवसाय बंद रखने की अपील की गई जिसको लेकर पूरी कार्यकारिणी ने बंद करने सहयोग दिया मंदसौर जिले में भी शहर के विभिन्न मार्गो से रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के अंबेडकर चौराहे पर ज्ञापन दिया गया
इस अवसर पर प्रभुलाल सुर्यवंशी प्रदेश अध्यक्ष,गोविन्दराम दडिंग प्रदेश महासचिव सुंदर बड़गोत कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,दशरथ सुर्यवंशी जिला उपाध्यक्ष,,राधेश्याम सिनम जिला सचिव,रवि परमार जिला कोषाध्यक्ष,मदन परिहार जिला प्रभारी,राहुल बामनिया क्यामपुर ब्लाक सचिव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे