मंदसौरमंदसौर जिला
मन्दसौर जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस

वरिष्ठ फोटोग्राफरों का किया सम्मान, पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
मन्दसौर। मंदसौर ज़िला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य पर तीन छत्री बालाजी मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ फ़ोटोग्राफ़रो का सम्मान किया तथा मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र ब्रिजवानी ने बताया कि विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से जिले की खूबसूरती को अपने कैमरों में कैद किया है। फोटोग्राफर्स ने जिले के प्रमुख स्थानों को चित्रों के माध्यम से देश व दुनिया में प्रसिद्ध किया है।
एसोसिएशन ने चित्रालय स्टूडियो के श्री बगदीराम शर्मा, बाम्बे स्टूडियो के केजार भाई, अमित फोटो स्टूडियो के श्री जीवन सोनी का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। तत्पश्यात् आगामी सत्र को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा संपन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान एसोसिऐशन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण किया तथा सभी से आग्रह किया कि प्रकृति के संतुलन एवं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिये पौधे अवश्य लगाये तथा उन्हें बढ़ा करने व संरक्षण करने हेतु संकल्प ले।
इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र ब्रिजवानी, सचिव गजेन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष अनिल सुराह, कोषाध्यक्ष लखन बाड़ोलिया, महामंत्री अमित परमार, सहसचिव सिद्धार्थ सैनी, राकेश दुबे, विशाल शर्मा, मुकेश कनेसरिया, अखिलेश शर्मा, रोहित सोनी, विवेक शर्मा, जितेन्द्र पाटीदार, हकीम भाई, कुणाल कश्यप, अभिनव झलौया, गौरव ब्रिजवानी, उमेश कुमावत, राहुल पाटीदार, जितेन्द्र बैरागी, अरूण ओस्तवाल, नितिन शर्मा, कल्पेन्द्र कुमावत, सौरभ जैन, गोलू ब्रिजवानी, हीरालाल कहार, सुरेश सेन, नितिन पालीवाल, राजू लोहार आदि सदस्य मौजूद थे। संचालन कोषाध्यक्ष लखन बाड़ोलिया ने किया व आभार सचिव गजेन्द्र जायसवाल ने माना।
एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र ब्रिजवानी ने बताया कि विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से जिले की खूबसूरती को अपने कैमरों में कैद किया है। फोटोग्राफर्स ने जिले के प्रमुख स्थानों को चित्रों के माध्यम से देश व दुनिया में प्रसिद्ध किया है।
एसोसिएशन ने चित्रालय स्टूडियो के श्री बगदीराम शर्मा, बाम्बे स्टूडियो के केजार भाई, अमित फोटो स्टूडियो के श्री जीवन सोनी का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। तत्पश्यात् आगामी सत्र को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा संपन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान एसोसिऐशन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण किया तथा सभी से आग्रह किया कि प्रकृति के संतुलन एवं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिये पौधे अवश्य लगाये तथा उन्हें बढ़ा करने व संरक्षण करने हेतु संकल्प ले।
इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र ब्रिजवानी, सचिव गजेन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष अनिल सुराह, कोषाध्यक्ष लखन बाड़ोलिया, महामंत्री अमित परमार, सहसचिव सिद्धार्थ सैनी, राकेश दुबे, विशाल शर्मा, मुकेश कनेसरिया, अखिलेश शर्मा, रोहित सोनी, विवेक शर्मा, जितेन्द्र पाटीदार, हकीम भाई, कुणाल कश्यप, अभिनव झलौया, गौरव ब्रिजवानी, उमेश कुमावत, राहुल पाटीदार, जितेन्द्र बैरागी, अरूण ओस्तवाल, नितिन शर्मा, कल्पेन्द्र कुमावत, सौरभ जैन, गोलू ब्रिजवानी, हीरालाल कहार, सुरेश सेन, नितिन पालीवाल, राजू लोहार आदि सदस्य मौजूद थे। संचालन कोषाध्यक्ष लखन बाड़ोलिया ने किया व आभार सचिव गजेन्द्र जायसवाल ने माना।