सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला
जिला सेन समाज की वृहद बैठक एवं होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

जिले भर के सैकड़ों समाजजनों ने की भागीदारी


मंदसौर। सामाजिक एकता, समरसता के प्रतीक पर्व होली को मिलन समारोह के रूप में जिला सेन समाज द्वारा बंजारी बालाजी मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सामाजिक रूप से होने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रतिभा सम्मान समारोह को करने एवं समाज की जनगणना, जिला कोष व्यवस्था, समाज का पंजीयन, सोश्यल मीडिया का दुरुपयोग आदि विषयों पर विचार मंथन हुआ एवं सेन समाज के जिले के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों जिला मार्गदर्शक रामनारायण चौहान, डॉ विष्णु सेन कछावा, संरक्षक मोतीलाल चौहान, वरदीचन्द्र पटवारी सा, परामर्शदाता रामेश्वर गेहलोद, सेन समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोद, युवा अध्यक्ष संजय चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि होली का पर्व एकता और प्रेम का पर्व है हम सभी को मिलजुल कर सामाजिक कार्य करना होगा, तभी समाज का विकास होगा। हमारी आने वाली पिढ़ी शिक्षित हो, स्वालंबी हो, हमारा समाज कुरूतियो से मुक्त हो ंएवं ंहम सभी एक दुसरे का सहयोग करें। सोश्यल मीडिया का दुरूपयोग समाज के लिए अहितकारी है, इसका सदुपयोग हो दुरूपयोग नही।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त सैनिक अंतिम भाटीया का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ बजारी बालाजी एवं संत शिरोमणि सेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथि सत्कार से हुआ।
कार्यक्रम की विषय प्रस्तुति सेन समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोद ने की। स्वागत भाषण जिला कोषाध्यक्ष राम चौहान ने दिया। आभार युवा अध्यक्ष संजय चौहान एवं संचालन समरथ गेहलोद ने किया।