मंदसौरमंदसौर जिला
श्री जागृति उ.मा. विद्यालय साबाखेड़ा में संस्कृत सप्ताह समारोह मनाया गया


साबाखेड़ा। संस्कृत भारती जनपद – मन्दसौर द्वारा श्री जागृति उ.मा. विद्यालय साबाखेड़ा में संस्कृत सप्ताह समारोह के अन्तर्गत “वर्त्तमान समय में संस्कृत भाषा का महत्त्व” विषय पर विशिष्ट समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक संस्कृतभारती प्रान्तकार्यकारिणी सदस्य, मालवा प्रान्त पं. मिथलेश नागर ने कार्यक्रम में संस्कृत भारती संस्था का परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि जन-जन तक संस्कृत को पहुंचाने का कार्य संस्कृत भारती कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर में संस्कृत के प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार आर्य ने कहा कि वर्त्तमान युग की अनेक समस्याओं का समाधान संस्कृत के अध्ययन और अध्यापन से किया जा सकता है। जैसे- तनाव, युवाओं में आत्महत्या एवं चरित्र पतन इत्यादि समस्याएँ । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक एवं प्रभारी संस्कृत श्री दिनेश पालीवाल ने विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण हेतु संस्कृत के अध्ययन-अध्यापन पर जोर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी साबाखेड़ा श्री उदयराम जी पाटीदार ने की एवं आभार विद्यालय के प्रबन्धक योगेश जोशी ने माना । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी ।