नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय का ग्राम सेमलिया में हुआ आत्मीय अभिनंदन, 5100 पीपल के पौधों का किया रोपण

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
रतलाम जिलेके ग्राम सेमलिया में कामाख्या शक्तिपीठ पर स्वामी मधुसूदानंद जी महाराज के विशेष उपस्थिति में मध्यप्रदेश शासन के नगरी प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय राजस्थान विधायक एवं महंत बालक दास महाराज के अतिथि में एवं मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग जावरा विधायक राजेंद्र पांडे पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया एवं गणमान्य जनों के उपस्थित में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक पेड़ मां के नाम भियान के अंतर्गत 5100 पीपल के पौधे का पौधारोपण अतिथि गणों द्वारा पौधारोपण कर शुभारंभ किया गया।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री , प्रदेश की राजनीति के केंद्र बिन्दु , भाजपा राष्ट्रीय महासचिव , कैलाश विजयवर्गीय ग्राम सेमलिया ( जावरा के पास ) में आयोजित 5100 पीपल के पौधो के रोपण के विशाल आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होने सेमलिया पधारे तो रतलाम मे कुछ समय के लिए रुककर पार्टी नेताओं / कार्यकर्ताओ से रूबरू हुए । उपस्थित नेताओं / कार्यकर्ताओ ने अपने नेता का पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया , अभिनंदन किया।इस अवसर पर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अशोक पोरवाल , भाजपा नेता महेंद्र कोठारी , भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक यतीन्द्र भारद्वाज़ , पूर्व छात्र नेता जयेश राठौड़, भाजपा झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश सह संयोजक मनीष शर्मा , युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास कोठारी , पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश राठौड़ , युवा नेता सुनील सूर्या , पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र चौहान , कैलाश गुर्जर , सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।