स्व. श्रीमान रूपचंद जी प्रजापत की प्रथम पुण्यतिथि पर टीम जीवनदाता मंदसौर का 41 वां रक्तदान शिविर संपन्न

=======================
राजकुमार जैन
टीम जीवनदाता मंदसौर द्वारा स्व. श्रीमान रूपचंद्र जी प्रजापत की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन गांव सेमलिया हीरा में रखा गया था। जिसका शुभारंभ स्व. श्रीमान रूपचंद जी प्रजापत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें ग्राम वासी रक्त दाताओ में मुकेश पाटीदार, श्याम बैरागी, नारायण प्रजापत, देवीलाल पाटीदार, कन्हैया लाल कुमावत, लक्ष्मण कुमावत, नारायण कुमावत, भरत कुमावत, ओमप्रकाश प्रजापत, राहुल सेन, दशरथ कुमावत, दिनेश कुमावत, तुलसीराम पाटीदार, भुवानीलाल प्रजापत, घनश्याम प्रजापत, नारायण कुमावत, हरीश सेन, आदि उपस्थित रहे एवम् ब्लड जिला चिकित्सालय मंदसौर द्वारा रक्त संग्रह किया गया। जिसमें 26 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। यह रक्तदान शिविर प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजन किया गया था एवं आगे भी हर वर्ष इस पहल को निरन्तर जारी रखा जाएगा। टीम जीवनदाता मंदसौर से सक्रिय सदस्य किशोर जी राठौड़ पारस जी कुमावत ओम प्रकाश जी राठौड़ अशोक जी पाटीदार रोहित शर्मा डॉ राजेंद्र सिंह दीपक बैरागी रामविलास मालवीय महेश कुमावत नागेश्वर कुमावत विष्णु कुमावत आदि उपस्थित रहे एवम टीम जीवनदाता का एक ही उद्देश्य है कि रक्त से किसी की जान ना जाए ओर टीम के सक्रिय सदस्य गांव-गांव में टीम बनाकर युवाओं एवम ग्राम वासियों को रक्तदान के प्रति जागरूप कर इस मुहीम का हिस्सा बना रहे टीम जीवन दाता मंदसौर जिले के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी अपने स्तर पर सेवाएं दे रही हैं टीम जीवनदाता सभी रक्त वीरों ओर माताओ बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद् आभार व्यक्त करती है। अतः अंत में श्रीमान स्व. रूपचंद जी प्रजापत उनके पुत्र भुवानी लाल जी प्रजापति एवम् टीम जीवन दाता मंदसौर परिवार ने सभी रक्तदाता का आभार व्यक्त किया।