समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 अगस्त 2024
=============
पशुपालक अपने पशुओं को खुले में न छोडे, जुर्माने की कार्यवाही होगी।
मंदसौर- मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शासन निर्देशानुसार मंदसौर नगर के समस्त पशुपालकों से अपील की जाती है कि वे अपने पशुओं को सडको पर विचरण के लिये खुले में नही छोडे तथा अपने पशु को अपने बाडे में ही रखें अन्यथा 07 दिवस(एक सप्ताह) पश्चात पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही होगी और सडको पर पशुओं के पाये जाने पर उन्हें पकडकर गौशालाओं में छोडा जावेगा। सीएमओं श्री सुधीर कुमार सिंह ने यह भी बताया कि पशुओं के सडको पर खुले में पाये जाने पर पशुपालक से एक हजार रू तक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की जावेगी। एक से अधिक बार जुर्माने की कार्यवाही होेने पर पशुपालक के विरूद्ध नगर पालिका प्रकरण भी दर्ज कराएगी एवं वैधानिक कार्यवाही भी करेगी।
==============
सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्यों के लिये लायंस क्लब गोल्ड हुआ सम्मानित
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं विशिष्ट योगदान करने पर जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। लायंस क्लब गोल्ड को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पारीक, रामगोपाल गुप्ता, गणेश सोनगरा ने यह सम्मान ग्रहण किया।
=================
संस्कृत सप्ताह मनाया गया
मंदसौर। संस्कृत सप्ताह में मंदसौर सेवा बस्ती इंदिरा नगर में गुरुजी की उपस्थिति में संस्कृत सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर छड़ी पूजन व ग्रंथ पूजन हुआ।समारोह में श्री विपिन जैन (विधायक मंदसौर),श्रीमती रमादेवी गुर्जर (नगर पालिका अध्यक्षा), श्री मानवेंद्रसिंह चंद्रावत (विभाग सयोजक समरसता),श्री भगवानसिंह चौहान (विभाग सयोजक हिंदू जागरण मंच) श्री बसेर(श्री वाल्मिकी समाज राष्ट्रीय उपा अध्यक्ष)आदि समाजजन उपस्थित थे। पश्चात सहभोज हुआ।
============
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के श्री खान क्षेत्रीय संयोजक व श्री सैयद सहसंयोजक बनने पर किया सम्मान
मन्दसौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक श्री इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, इस बैठक में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय संयोजक (अध्यक्ष) के पद पर श्री फ़ारूक ख़ान (इंदौर) के पुनः मनोनीत होने पर एवं साथ ही मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय सह-संयोजक (उपाध्यक्ष) के पद पर श्री सैयद अमजद अली (जावरा) को पुनः मनोनीत होने पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शाकिर हुसैन गढ़वी के साथ ग्राम पंचायत कचनारा फ्लैग के सरपंच श्री हारून कुरेशी और अजीजुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट ने इंदौर पहुंच कर श्री ख़ान एवं श्री सैयद का साफा बांधकर, फूल मालाएं पहनाकर और शाल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान करते हुए हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुुए तहे दिल से बहुत-बहुत दिली मुबारक बाद दिया व अपनी ख़ुशियों का इज़हार किया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री इफ़्तेख़ार पठान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रतलाम जिला संयोजक श्री शाहिद कुरैशी, श्री मुन्ना भाई पेंटर, श्री बब्बन भाई मंसूरी, श्री अब्बास बोहरा, श्री सैफुल्लाह खान ने भी सम्मिलित होकर श्री ख़ान एवं श्री सैयद का स्वागत सम्मान करते हुए हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं।
=================
तेलिया टैंक स्थित श्री ऋषियानंद आश्रम पर मनाया गया श्रावणी उपाकर्म
मन्दसौर । तेलिया टैंक स्थित श्री ऋषियानंद आश्रम पर श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिन्होंने पहले से यज्ञोपवीत धारण कर रखा था उनको तथा जिन्होंने पहले कभी यज्ञोपवीत धारण नहीं किया था उन्हें यज्ञोपवीत धारण कराया गया।
इस दौरान बताया कि यज्ञोपवीत धारण करना केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से इसका वैज्ञानिक महत्व भी है लघुशंका अर्थात पेशाब करते वक्त तथा दीर्घ शंका अर्थात शोच जाते समय दाहिने कान पर यज्ञोपवीत लपेटने से मूतेंद्री और गुदा इंद्री पर जोर नहीं पड़ता ऐसा चिकित्सा शास्त्र में बताया गया है । वैज्ञानिक दृष्टि से सर पर शिखा रखने तथा गले में यज्ञोपवीत धारण करने का बड़ा महत्व बताया गया है।
सूर्य उपासना, गायत्री मंत्र आदि के द्वारा वैदिक विधान से समस्त कर्म किए गए और हवन हुआ । हवन के पश्चात भगवान ऋषियानंद, गंगा मैया, स्वामी ब्रह्मानंद जी, आत्मप्रकाशजी के श्रीविग्रह का आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया।
समस्त वैदिक विधि विधान आचार्य पंडित कन्हैयालाल पंड्या, नरेंद्र पंड्या द्वारा कराए गए। योग गुरु बंसीलाल टांक, श्यामलाल जोशी, गोपाल गेंदर, कन्हैयालाल सोनी, कन्हैयालाल गोठवाल आदि सम्मिलित हुए।
स्कूल एवं आंगनवाड़ी के जीर्ण शीर्ण भवनों की सूची तुरंत प्रदान करें : कलेक्टर
साप्ताहिक जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न
मंदसौर 20 अगस्त 24/ साप्ताहिक जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने आम जनों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर निराकरण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिए की स्कूल एवं आंगनबाड़ी के ऐसे भवन जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में है, उनकी सूची बनाकर तुरंत भेजें। जिससे आगामी कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा लोगों की समस्याओं के मामलों को एसडीएम के माध्यम से तुरंत चेक करवाया गया। लोगों की समस्याओं को समाधान करने के लिए वीसी के माध्यम से ही सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को जोड़कर जन समस्याओं का हाथों-हाथ निराकरण करवाया गया। जनसुनवाई में 48 आवेदकों ने दिया आवेदन। जनसुनवाई के दौरान सीईओं जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
====================
कुएं में जहरीली गैस से बचाव के संबंध में जारी निर्देश
मंदसौर 20 अगस्त 24/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आम नागरिक कुंए के अंदर ना जाए क्योंकि कुंए की गहराई में कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे जहरीली गैस पाई जाती है, जिससे व्यक्ति तत्काल मूर्छित हो जाता है उसकी मृत्यु हो जाती है।
==================
मृत मवेशियों की हड्डी ठेका हेतु नीलामी 5 सितंबर को
मंदसौर 20 अगस्त 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर द्वारा बताया कि जनपद पंचायत ग्रामीण क्षैत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में मृत मवेशियों की हड्डियों का ठेका वर्ष 2024-25 लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 31 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवदेनकर्ता 5 सितंबर को दोपहर 1 बजे नीलामी में भाग ले सकेगें। 50 हजार रूपये की आर्नेस्ट मनी जमा कराने वाले व्यक्ति को ही बोली में शामिल किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जनपद पंचायत मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
==========
गंगाराम पाटीदार एडवोकेट इंडो थाई कल्चर एवं पाम कृषि के अध्ययन हेतु साउथ एशिया जाएंगे
मंदसौर। मध्यप्रदेश से अध्ययन दल मलेशिया, थाईलैंड, व सिंगापुर मे इंडो थाई कल्चर एवं पाम की खेती के अध्ययन हेतु 23 अगस्त से 16 सितम्बर तक भ्रमण पर जा रहे है जिनमें मंदसौर से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार एडवोकेट भी जा रहे है, जो इंदौर से चेन्नई और चेन्नई से थाईलैंड जाएंगे, जहां बैंकॉक, पटाया, मुंग नुंच विलेज, कोरल आइलैंड, वहां की पालियामेनट, राष्ट्रपति भवन, छोपाराया रिवर, सफारी वर्ल्ड, एवं मरिन पार्क, का भ्रमण करवाया जावेगा।
क्वालालम्पुर में लॉर्ड मुरूगन टेंपल, बाटु केव, एवं लॉर्ड बुद्धा टेम्पल, एवं बुद्धा म्यूजियम व केबल कार, राजमहल, चॉकलेट फैक्ट्री, स्वतंत्रता चौक, नेशनल म्यूजियम, जमेक्स मस्जिद, पेट्रोनस ट्विन टावर, स्काई ब्रिज, पुत्राजया, का भ्रमण सम्मिलित है।
सिंगापुर मे सिंगापुर सिटी टूर पडांग किकेट क्लब, हिस्टोरिकल पलियामेंट, सुप्रीम कोर्ट, सिटी हॉल, मर्लिन पार्क, थियान होक केंग टेम्पल, सिंगापुर फ्लायर, सेंटोसा आइलैंड, मैडम तुशाद म्यूजियम, विंग ऑफ टाईम, इत्यादि की विजिट कर रिपोर्ट बनाऐंगे।
==============
जिले में अब तक 555.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 20 अगस्त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 555.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 2.4 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 12.4 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0.8 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 14.2 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 387.0 मि.मी., सीतामऊ में 551.2 मि.मी. सुवासरा में 661.2 मि.मी., गरोठ में 568.9 मि.मी., भानपुरा में 545.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 393.0 मि.मी., धुधंड़का में 505.0 मि.मी., शामगढ़ में 847.6 मि.मी., संजीत में 475.0 मि.मी., कयामपुर में 542.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 631.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1300.18 फीट है।
=============
पंचेन्द्री जीवों की हिंसा से बचो-साध्वी रमणीककुंवरजी म.सा.
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहें। आपने मंगलवार को यहां धर्मसभा में कहा कि मनुष्य को पुण्य कर्म व पापकर्म के भेद को समझना ही चाहिय। जानबूझकर पापकर्म का कार्य करने से हमें आगामी भव में तिरयन्च या नरक गति मिल सकती है। जीव हिंसा भी ऐसा ही पापकर्म है। जीवों की हिंसा में पंच इन्द्रीय जीवों की हिंसा को बहुत अधिक पापकर्म के बंधन का कारण माना गया है। इसलिये पंचेन्द्री जीवों की हिंसा से बचना चाहिये। मांसाहार के लिये पंचेन्द्री जीवों की हिंसा उचित नहीं है।
भगवान नेमीनाथजी से प्रेरणा ले- भगवान नेमीनाथजी ने पंचेन्द्री जीवों की हिंसा से अपने को दूर रखने व प्राणियों की रक्षा की खातिर विवाह करने से मना कर दिया और दीक्षा लेकर वन गमन को चले गये। जब उन्होंने विवाह में आने वाले मेहमानों के भोजन में प्राणियों के मांस का उपयोग होने की सूचना मिली तो उन्होंने बंधक बनाये गये जीवों को मुक्त कराया और हजारों प्राणियों का जीवन बचाया। जीवन में हमें भी भगवान नेमीनाथजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।
==============
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर तक करें
मंदसौर 20 अगस्त 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर 2024 तक कर सकते है। वर्ष 2024-25 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी फोटो, कक्षा 5वीं में अध्ययनरत प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र साथ ले जावे। विद्यार्थी तीसरी एवं चौथी कक्षा शासकीय/ मान्यताप्राप्त विद्यालय में उत्तीर्ण किया हो। विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हुआ हो। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य के मो.नं 8103118945 पर संपर्क कर सकते है।
=================
मन्दसौर। श्रावण मास पर्यन्त चले श्री पशुपतिनाथ मनोकामना अभिषेक का समापन हुआ। अंतिम श्रावण सोमवार को 12 जोड़ांे ने अभिषिक किया। अभिषेक श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के पूज्य आचार्य श्री विष्णुप्रसाद ज्ञानी के मार्गदर्शन में 39 बटूकों द्वारा सम्पूर्ण वैदिक विधान के साथ विशेष रूप से शिवमहात्म स्त्रोत के प्रत्येक मंत्र से कराया गया।
अभिषेक में मंदसौर जिले के अतिरिक्त रतलाम-राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा प्रतापगढ़ आदि स्थानों से दर्शनार्थियों ने बड़ी श्रद्धा विश्वास के साथ अभिषेक किया।
सम्पूर्ण श्रावण मास में 251 जोड़ों अर्थात कुल 500 के लगभग अभिषेकार्थियों ने अभिषेक किया।
जिन्होनंे भी अभिषेक में भाग लिया उन्होनंे अपनी प्रतिकृपा में अपनी भावना प्रकट करते हुए समूह में अभिषेक करना विशेष आनन्द सुख की अनुभूति प्रकट की।
अभिषेक में जहां पहले रविवार सोमवार को 3-3 पारियां करना पड़ती है। आराधना सभागार पुरा भरने के बाद नीचे के दोनों परिसर पूरे भर जाते थे। दो-दो, तीन-तीन पारियों में सैकड़ों अभिषेकार्थी 1 दिन में सम्मिलित होते थे वहीं इस बार सम्पूर्ण श्रावण मास में केवल 250 जोड़ों (500 अभिषेकार्थी) द्वारा अभिषेक में सम्मिलित होना जनचर्चानुसार मुख्य तीन कारण रहे है प्रथम प्रचार प्रसार की कमी, दूसरा प्रबंध समिति द्वारा अभिषेक से पूर्व नगर के सभी सामाजिक प्रमुखों की बैठक आहूत कर प्रत्येक समाज के लिये अभिषेक दिन नियत कर उन्हें 1 दिन पूर्व सूचना दे दी जाती थी परन्तु समाज जनो की बैठक आहूत नहीं की गई। तीसरा सबसे बड़ा कारण जहां कोरोना से पूर्व अभिषेक निःशुल्क कराया जाता था परन्तु विगत 2 वर्षों से जहां 200 रू. की रसीद काटी जाती थी इस वर्ष बढ़ाकर एकदम 500 रू. कर दी गई। इससे आमजन के मन में प्रश्न यह उपस्थित हुआ कि पशुपतिनाथ दानपेटी में प्रतिमाह जब लाखों रूपये दान राशी प्राप्त होती है तो सम्पूर्ण भारत में भगवान पशुपतिनाथ की विशेष पहचान प्रतिष्ठित करने वाले मनोकामना अभिषेक जो या तो बिल्कुल निःशुल्क होना चाहिये था या फिर 100 रू. शुल्क रखना था जिससे आमजन सम्मिलित हो सके। प्रबंध समिति को इस पर गंभीरता से गौर कर अगले वर्ष यथेष्ट निर्णय लेना चाहिये जिससे पूर्ववत मनोकामना अभिषेक की प्रतिष्ठा कायम है और अधिक से अधिक अभिषेकार्थी लाभ ले सके।