मंदसौरमंदसौर जिला
निर्भय भवन रामद्वारा में अर्न्त. संत स्वामी श्री निर्भयरामजी की 72वीं पुण्यतिथि सश्रद्धा बनी

मन्दसौर। अर्न्तराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के 12वें आचार्य श्रीमद् जगद्गुरू स्वामी श्री निर्भयरामजी महाराज की 72वीं पुण्यतिथि श्री निर्भय भवन रामटेकरी रामद्वारा में श्रद्धाभक्ति के साथ मनाई गई। धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट के संस्थापक अर्न्तराष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के गुरूदेव स्वामी श्री निर्भयरामजी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ी संख्या में रामस्नेही भक्त एवं श्रद्धालुजन एकत्र हुए। प्रारंभ में वाणीजी का पाठ, तत्पश्चात् भजन संकीर्तन एवं आरती की गई, इसके पूर्व स्वामीजी के बारे मंे धर्मक्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वरिष्ठ व्यवसायी सर्वश्री सूरजमल अग्रवाल चाचाजी, चेतन्य आश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष प्रहलाद काबरा, गीता भवन के ट्रस्टीगण जगदीश चौधरी, अशोक त्रिपाठी, बंशीलाल टांक, विनोद चौबे, शेषनारायण माली के अलावा जिला प्रेस क्लब के संरक्षक नरेन्द्र अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी के अलावा संपादक श्री लोकेश पालीवाल, डॉ. दिनेश जोशी, हंसराज कबाड़ी, सुभाष अग्रवाल, करनी इंटरनेशनल स्कूल के संचालक राजेन्द्रसिंह अखावत, रजनीश पुरोहित, गौरव अग्रवाल, ओम चौधरी एडवोकेट, कुलदीपसिंह पंवार, एड. सोहनलाल कोठारी के अलावा महिलाओं के प्रमुख रूप से विद्या उपाध्याय, अंजू तिवारी, चन्द्रकांता मारोठिया, अनुपमा बैरागी, निर्मला माली, हीना रामकुंवर, प्रमिला कमल जगावत किरण, सोनू चौधरी, प्रियंका कोठारी, गंगा अग्रवाल, अंजू अखावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन एकत्र हुए। आभार श्री रामद्वारा की प्रबंध संचालिका ज्योतिषज्ञ लाडकुंवर दीदी ने माना।
इस अवसर पर वरिष्ठ व्यवसायी सर्वश्री सूरजमल अग्रवाल चाचाजी, चेतन्य आश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष प्रहलाद काबरा, गीता भवन के ट्रस्टीगण जगदीश चौधरी, अशोक त्रिपाठी, बंशीलाल टांक, विनोद चौबे, शेषनारायण माली के अलावा जिला प्रेस क्लब के संरक्षक नरेन्द्र अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी के अलावा संपादक श्री लोकेश पालीवाल, डॉ. दिनेश जोशी, हंसराज कबाड़ी, सुभाष अग्रवाल, करनी इंटरनेशनल स्कूल के संचालक राजेन्द्रसिंह अखावत, रजनीश पुरोहित, गौरव अग्रवाल, ओम चौधरी एडवोकेट, कुलदीपसिंह पंवार, एड. सोहनलाल कोठारी के अलावा महिलाओं के प्रमुख रूप से विद्या उपाध्याय, अंजू तिवारी, चन्द्रकांता मारोठिया, अनुपमा बैरागी, निर्मला माली, हीना रामकुंवर, प्रमिला कमल जगावत किरण, सोनू चौधरी, प्रियंका कोठारी, गंगा अग्रवाल, अंजू अखावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन एकत्र हुए। आभार श्री रामद्वारा की प्रबंध संचालिका ज्योतिषज्ञ लाडकुंवर दीदी ने माना।