नीमचमध्यप्रदेश

राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का नीमच टाउन हॉल में होगा सम्मान

 

नीमच। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय पोरवाल महिला मध्य प्रदेश इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम टाउन हॉल नीमच में आयोजित किया गया है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिन्हें पोरवाल प्रतिभा 2024 का नाम दिया गया है प्रतियोगिता में डांस प्रतियोगिता योग्यता ड्राइंग 10वीं और 12वीं में पोरवाल समाज के छात्र-छात्राओं ने अधिक अंक प्राप्त किया गायन प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता वाद उन्हें सम्मानित किया जाएगा। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया जिला महिला अध्यक्ष माया पोरवाल पोरवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता युवा संगठन के सुनील डबकरा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी जगह उत्सव का माहौल है कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार नपा अध्यक्ष स्वामी गौरव चोपड़ा वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष सन्तोष चौपड़ा संरक्षक बंसीलाल धनोतिया एडवोकेट पोरवाल समाज की प्रमुख संस्थाओं के अध्यक्षों का अतिथि के रूप में आमंत्रित है पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी मां शंकर पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता महासघ पूर्व महामंत्री मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ पोरवाल बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष देवीलाल फरक्या अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा पोरवाल कुटुम सहायक संस्था के सौरभ रत्नावत पूर्व महासभा अध्यक्ष राजेंद्र सधवी देवास। राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ पोरवाल महिला महासभा की अध्यक्ष सुनीता डबकरा कोषाध्यक्ष ललित गुप्ता महामंत्री गायत्री डबकरा संरक्षक महिला महासभा सीताबाई पोरवाल मेंशन मल्हारगढ़। गोविन्द पोरवाल नीमच सहित समाज के वरिष्ठ जनों को अतिथि के बतोर आमंत्रित किया गया है महिलाओं को सिलाई मशीन भी वितरण की जाएगी लड्डू गोपाल प्रतियोगिता में प्रथम विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा पोरवाल समाजजन अध्यक्ष का सम्मान भी होगा कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है कार्यक्रम में पोरवाल समाज नीमच पोरवाल महिला मंडल नीमच अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के सभी सम्माननीय पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}