
चौमहला /झालावाड़ – बाबा रामदेव जारहे श्रद्धालुओ के लिए किया भंडारे का आयोजन
संस्कार दर्शन न्यूज़ / रमेश मोदी :- भादवा मास की बीज को लोक देवता बाबा रामदेव का रामदेवरा में विशाल मेले का आयोजन हर वर्ष को किया जाता है जिसमे देश भर के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु एकत्रित हो कर बाबा के दर्शन कर अपना जीवन मे सुख समृद्धि व संपन्नता का आशीर्वाद प्राप्त करते है ,इस दौरान रामदेवरा जाने वाले रास्तों पर यात्रियों के लिए गांव गांव में सामाजिक व समाजसेवी संगठनों के माध्यम से निशुल्क भंडारे का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में गंगधार उपखंड की तलावली पंचायत के गांव बिलावली से रक्षाबंधन के दूसरे दिन राम देवरा धाम के लिए प्रस्थान करने वाले श्रद्धालुओ के जत्थे के सम्मान में समस्त ग्राम वासियो व मेघवाल समाज के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया , विलावली ग्राम से रामदेवरा धाम के लिए रक्षाबंधन के दूसरे दिन यानी भादवा माह शुरू होने पर पैदल तीर्थ यात्रियों का जत्था प्रस्थान करेगा ।इस अवसर पर पूर्व सरपंच व भाजपा नेता देवीसिंह चौहान व गोकुल मेघवाल ने सभी यात्रियों की यात्रा सफल व सुखद हो कि शुभ कामना के साथ बधाई दी।