समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 अगस्त 2024

============
नशा विनाश का मार्ग है इससे सदैव दूर रहना चाहिए -सुप्रभ सागर जी
महाराज, दिगम्बर जैन समाज में चातुर्मास प्रवचन श्रृंखला प्रवाहित
===========
नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ध्वजारोहण कर] भव्य परेड की सलामी ली
जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया स्वंतत्रता दिवस
नीमच 15 अगस्त 2024] देश एंव प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण नीमच जिले में भी स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोह-पूर्वक मनाया गया। जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों, संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजा-रोहण किया गया। जिला मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन भी किया। शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमॉण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सी.आर.पी.एफ. एवं जिला पुलिस के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्षफायर किए गए तथा परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिह भदोरिया] एवं उप कमाण्डर श्री सूबेदार सुरेश सिह सिसोदया के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इस भव्य आकर्षक परेड में सबसे आगे प्लाटून कमाण्डर श्री सत्यनारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में सी.आर.पी.एफ. की टुकडी चल रही थी। उसके बाद क्रमशः सहायक उप निरीक्षक श्री बुदेसिह चौहान के नेतृत्व में एस.ए.एफ. की प्लाटून उपनिरीक्षक श्री जितेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल पुरूष] उपनिरीक्षक सुश्री शशीकला चौहान के नेतृत्व में जिला महिला पुलिस बल] प्लाटून कण्माडर श्री जयसिह चुण्डावत के नेतृत्व में नगर सेना की प्लाटून, वनपाल श्री अंतिम हरित के नेतृत्व में वन विभाग के प्लाटून एवं सुश्री अनुसुईया धाकड के नेतृत्व में एन.सी.सी. सीनियर के प्लाटून ने सी.आर.पी.एफ. एवं जिला पुलिस बल के बैण्ड द्वारा बजाई गई मधुर राष्ट्रीय धुन के साथ कदम से कदम मिलकार आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इस परेड में स्काउट दल] गाइड दल] रेडक्रास दल] स्टूडेंट पुलिस केडेट एवं शौर्या दल की प्लाटून ने भी आकर्षक परेड की।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भव्य आकर्षक परेड के लिए प्रथम समूह में एस.ए.एफ. की प्लाटून को प्रथम] सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल को व्दितीय एवं जिला महिला पुलिस बल की प्लाटून को तृतीय तथा व्दितीय समूह में शौर्या दल की प्लाटून को प्रथम] शा.क.उ.मा.विद्यालय नीमच सिटी के रेडक्रास दल को व्दितीय एवं सीएम राईज स्कूल नीमच के एनसीसी के प्लाटून को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया और पुरस्कार स्वरूप शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में हेमंत मूकबधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व्दारा एक पेड मॉ के नाम अभियान पर आधारित प्रस्तुति दी।शा.क.उ.मा.वि.नीमच सीटी के दल ने मालवी लोकगीत (बाल विवाह रोकथाम) पर आधारित प्रस्तुति, पीएमश्री विद्यालय बघाना व्दारा हर घर तिरंगा अभियान एवं कार्मल कान्वेट स्कूल के विद्यालयों ने देशभक्ति पर आधारित गीत पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा एवं ज्ञानोदय स्कूल व्दारा रंग दे बसंती चोला पर देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के 500 विद्यार्थियों ने सामुहिक पीटी प्रदर्शन किया।
उत्कृष्ट प्रतिभाएं हुई सम्मानित-समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर ने जिला प्रशासन की ओर से भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के परिजनों को लोकतंत्र रक्षकों को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्यो के लिए 86 अधिकारी-कर्मचारियों] स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा पुलिस विभाग की ओर से 33 अधिकारी-कर्मचारियों] जवानों तथा छात्र-छात्राओं खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोकतंत्र रक्षकों एवं भूतपूर्व सैनिकों का भी शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार] जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी-कर्मचारियों परेड कमाण्डरों को शील्ड एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 के परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प च्रक अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं सुश्री मंजूला धीर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री पवन पाटीदार, न.प.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, जन-प्रतिनिधिगण] डीएफओ श्री एसके अटोदे] जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड] जिला अधिकारी,कर्मचारी, पत्रकारगण] पार्षदगण] गणमान्य नागरिक सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित थे।
==================
कलेक्टोरेट नीमच में कलेक्टर श्री चंद्रा ने ध्वजारोहण किया
नीमच 15 अगस्त 2024 जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरीगरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागो के जिला कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों के द्वारा ध्वजरोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ ही शासकीय कार्यालय भवनों, सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय स्मारकों पर आकर्षक रौशनी भी की गई। जिला कलेक्टोरेट भवन नीमच पर 15 अगस्त 2024 को आयोजित समारोह में जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ध्वजारेाहण किया। उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियो ने सामुहिक राष्ट्रगॉन गाया तथा पुलिस की टुकडी ने गॉन ऑफ ऑनर दिया।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड, एसडीएम डॉ.ममता खेडे सहित, डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। जिले में तहसील, जनपद स्तर, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतो में भी ध्वजारेाहण के समाचार मिलें है।
==================
कलेक्टर निवास पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने किया ध्वजारोहण
नीमच 15 अगस्त 2024, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवागत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टर निवास पर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। पुलिस जवानों की टुकडी ने गार्ड आफ ऑनर दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू, श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना, एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
====================
स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों में विशेष भोज आयोजित
विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने शा.क.उ.मा.वि.नीमच सिटी में विद्यार्थियों के साथ भोजन किया
नीमच 15 अगस्त 2024, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज आयोजित किया गया। विशेष भोजन में विद्यार्थियों को खीर, पुरी, सब्जी, हलवा एवं लड्डू परोसा गया। विधायक श्री दिलीपसिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने अन्य अधिकारियों के साथ नीमच के एकीकृत शा.क.उ.मा.वि.नीमच सिटी(कोठी स्कूल) में विशेष भोज में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन गृहण किया।
इसी तरह एकीकृत माध्यमिक विद्यालय नयागांव में भी स्वतंत्रता दिवस पर विशेष भोज आयोजित किया गया। इस विशेष भोज में प्राचार्य श्रीमती शोभा मगनजी एवं सभी 19 शिक्षकगणों ने उपस्थित होकर मध्यान्ह भोजन में भाग लिया। इस मौके पर दर्ज 270 विद्यार्थियों में से 250 विद्यार्थियों ने मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया। विशेष भोज में खीर, पुरी, आलु की सब्जी एवं लड्डू प्रदान किए गए।
==================