दलौदामंदसौर जिला
श्री सॉंई पब्लिक स्कूल, दलौदा में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया

दलौदा। श्री सॉंई पब्लिक स्कूल दलौदा में आज़ादी की 78 वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई । ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए कार्यक्रम के पश्चात वीर शहीदों की कुर्बानी को सभी ने नमन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विशेष अतिथि प्रभात किरण के प्रधान संपादक श्री कोमलसिंह तोमर एवं श्री साई पब्लिक स्कूल, दलौदा के पूर्व विद्यार्थी डॉ. शशांक भावसार उपस्थित रहे।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमने जो आजादी पाई, उसमें कई शहीदों ने कुर्बानी दी है और इस आजाद भारत का हमें मूल्य समझना चाहिए एवं इस आजादी को सही मायने में शाश्वत करना चाहिए। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड का जीवंत चित्रण मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर एवं प्राचार्य श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वतंत्र भारत के मूल्य की महत्ता समझाते हुए इस आजादी को शाश्वत बनाए रखने के लिए सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सुहानी जैन एवं छात्र बालकृष्ण पाटीदार ने शिक्षक शिवनारायण पाटीदार के नेतृत्व में किया एवं आभार छात्रा रानी पाटीदार ने माना।
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर एवं प्राचार्य श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वतंत्र भारत के मूल्य की महत्ता समझाते हुए इस आजादी को शाश्वत बनाए रखने के लिए सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सुहानी जैन एवं छात्र बालकृष्ण पाटीदार ने शिक्षक शिवनारायण पाटीदार के नेतृत्व में किया एवं आभार छात्रा रानी पाटीदार ने माना।