मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 अगस्त 2024

=============

 

सुवासरा थाने पर किया गया ध्वजारोहण

सुवासरा- थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति द्वारा थाना परिसर में ध्वजारोहण  किया गया ध्वजारोहण के दौरान सुवासरा थाने का समस्त स्टाफ रहा मौजूद तिरंगे को दी सलामी इसके पश्चात समस्त पुलिस स्टाफ ने एक दूसरे को भी 15 अगस्त की बधाइयां दी एवं मिठाई बांटी।

============

अहिल्याबाई एक देवी ही नहीं अपितु एक विचारधारा है-प्राचार्य श्री डाबी
सीए राईज स्कूल साबाखेड़ा में मनाई देवी अहिल्याबाई की 300वीं पुण्यतिथि

मन्दसौर। सी एम राइज स्कूल साबाखेड़ा में लोक माता देवी अहिल्याबाई की 300वी  पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों के लिये निबंध प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । तीनों प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को शील्ड और प्रमाणपत्र दिए गए।
प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी ने बच्चों को संदेश दिया गया कि लोकमाता अहिल्याबाई एक देवी  ही नहीं अपितु एक विचारधारा  हैं जिन्होंने पांच सूत्रों पर काम किया था जिसमें सामाजिक समरसता , कुटुंब को एक साथ लेने की भावना, पर्यावरण में सुधार  नागरिक अनुशासन से न्याय प्रणाली और स्वदेशी का भाव  विकसित करना  मुख्य रहा है यह सब हमें सीखना होगा ।
इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

==============

पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनायी गई स्वतंत्रता की 77 वीं सालगिरह

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने राष्ट्र ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

मंदसौर 15 अगस्त 24/ 15 अगस्त को देश की आजादी की 77 वीं सालगिरह पूरे जिले में हर्षोल्लास व समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम नगर के राजीव गांधी महाविद्यालय के क्रीडा परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने राष्ट्र ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे भी हवा में मुक्त किये।

मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री जी के जनसंदेश का वाचन किया। अपने जनसंदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मेरे प्रिय भाइयो और बहनो, 78वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएँ। आज का पावन दिन भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीरों, राष्ट्रभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों के पुण्य-स्मरण का अवसर है। प्रशासन जनोन्मुखी हो, नागरिक विकास और सामाजिक सद्भाव में भागीदार बनें, गरीबों के कल्याण की योजनाएँ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचें, ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। मध्यप्रदेश समृद्ध हो, साक्षर हो, स्वस्थ हो, सबसे आगे हो, सबसे न्यारा हो, सबसे खुशहाल हो। शांति का टापू हमारा प्रदेश विकास का टापू बने, खुशहाली का सागर इसके पैर पखारे और तरक्की आरती उतारे, यही कामना है।

स्वतंत्रता का सूरज हमसे कहता, सब मिलकर दीप जलाएँ अंधेरे को हराने का प्रण लें, नवयुग का निर्माण कराएँ । एक बार पुनः सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई। जय हिन्द-जय मध्य प्रदेश

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। पीजी कॉलेज के क्रीडा परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, सीनियर एनसीसी डिवीजन पुरुष, सीनियर एनसीसी डिवीजन महिला, जूनियर डिवीजन बॉय सेंट थॉमस, जूनियर डिवीजन गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय, जूनियर डिवीजन बॉय उत्कृष्ट विद्यालय, जूनियर डिवीजन हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2, उत्कृष्ट विद्यालय स्काउट गाइड, महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय गाइड, जूनियर रेड क्रॉस, शा. गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल बालागंज, सीएम राईस स्‍कूल गर्ल्‍स शौर्यदल प्लाटून्‍स द्वारा आकर्षक परेड की गई। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को भी मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री, कलेक्टर व अन्यं अतिथियों ने पुरूस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सीएम राइज महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार श्रीनाथ इंटरनेशनल स्कूल रिच्छा बच्चा एवं तृतीय पुरस्कार एडिफाय स्कूल मंदसौर को प्रदान किया गया। शानदार परेड प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कार प्रदान किया गया। परेड प्रदर्शन में सीनियर वर्ग में प्रथम जिला महिला पुलिस बल, द्वितीय एनसीसी सीनियर डिविजन गर्ल्स एवं तृतीय पुरस्कार एनसीसी सीनियर डिविजन बॉयज को दिया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम एनसीसी जूनियर डिविजन गर्ल्स उत्कृष्ट स्कूल, द्वितीय एनसीसी जूनियर डिविजन बॉयज शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 एवं तृतीय पुरस्कार सीएम राइज महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गाइड डाल को दिया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री व कलेक्टर ने समाजसेवी व अन्य शासकीय सेवकों को सम्मानित किया। साथ ही उल्लेखनीय सेवा प्रदर्शन करने वाले शासकीय सेवको को भी प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना में पिक काउंटिंग करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री जयंत कुमार जैन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मंदसौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया व श्री नवकृष्ण पाटिल, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मदनलाल राठौर, कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्‍द, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण, न्यायाधीशगण, पार्षदगण व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

=================

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया, जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ किया विशेष मध्यान भोजन

ग्राम मोहम्मदपूरा के शासकीय विद्यालय में हुआ विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम

विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया अवलोकन

मंदसौर 15 अगस्त 24/ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/ जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने ग्राम मोहम्मदपूरा में शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने स्कूल के सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज का दिन अपार उत्साह का दिन है। सरकार ने बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल चले हम अभियान चलाया। बच्चों की पढ़ाई पर खर्चे का प्रबंध सरकार कर रही है। जगह-जगह सीएम राइज स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। बच्चों में ही भारत का भविष्य छुपा हुआ है। सभी बच्चे अनुशासन का पालन करें और मन लगाकर पढ़ाई करें।

ग्राम मोहम्मदपुरा का नाम मेनपुरिया किया जाएगा, इसके लिए आश्वासन दिया। गांव में नवीन आंगनबाड़ी भवन बनाया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मंदसौर जिले में मिलकर विकास की गति को और आगे बढ़ाया जाएगा। सम्पूर्ण जिले का समग्र का विकास हुआ है। योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों ने किया है। पहले गरीबों का इलाज करवाने के लिए गहने व आभूषण गिरवी रखने पड़ते थे, लेकिन अब आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है। पीएम सड़क हर गांव तक जुड़ चुकी है, अटल बिहारी वाजपेई का सपना था, कि गांव में रहने वाला व्यक्ति भी पक्की सड़कों पर चले, उनके सपने आज पूर्ण हो रहे हैं। सम्पूर्ण जिले के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी बल्कि और आगे ले जाने का विशेष प्रयास करेंगे।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रभारी मंत्री ने पौधारोपण किया

पर्यावरण को बचाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने गांव मोहम्मद पूरा में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए। पेड़ लगाने के साथ ही उसका पालन पोषण भी हमें परिवार की तरह करना चाहिए।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि मेनपुरिया आध्यात्मिक ज्ञान देने वाला गांव है। देश की हालत बदली है और अब करोड़ों लोगों को घर बैठे राशन मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड से गरीबों का फ्री में 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मिल रही है। गांव में आगमन के लिए रेलवे अंडरपास को और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अवसर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला, श्री मदन लाल राठौड़ सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर, एडिशनल एसपी जिलाधिकारी, सरपंच, स्कूल के बच्चे, आमजन, मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

==========

तीन छत्री बालाजी मंदिर पर आयोजित होगी विश्व हिन्दू परिषद की बैठक
मंदसौर ।विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के 60 वे  स्थापना दिवस को लेकर विश्व हिन्दू परिषद की एक वृहद बैठक का आयोजन तीन छत्री बालाजी मंदिर पर दिनांक 15-08-2024 को सांय 5 बजे आयोजित की जाएगी।  बैठक में सभी अखाड़ो के उस्ताद, सभी समाजो के प्रभुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्तागण, आमंत्रित है। बैठक में आमंत्रित करने की अपील विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त अधिकारी सदस्य गुरुचरण बग्गा, भगवान दास ज्ञानानी, विभाग अधिकारी प्रदीप चौधरी, लक्की बडोलिया, जिलाध्यक डॉ प्रवीण सिंह मंडलोई, उपाध्यक्ष हरीश टेलर, अरविंद चौहान, पुष्पा भंडारी जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी, सह मंत्री प्रतीक व्यास, नीलेश जैन, संयोजक अनिल धनगर, सह संयोजक महेंद्र सुराह, मंजीत प्रजापति, नवनीत पारिख, अमरदीप कुमावत, अंतिम देवड़ा, विमोद जाट, प्रदिप मोटवानी, रूपनारायण मोदी,  शंकर शर्मा, प्रियांश राज पुरोहित, शांति दीदी रावल, प्रखंड अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, विनोद प्रजापत, ललित सिसोदिया, गौरव शर्मा, हरीश राव, मनीष भाटी, लक्की गोसार, अंकित चौहान, शुभम तरवेचा,गोविंद नागदा गौरव राजपूत,रितेश मतराना,अजय ग्वाला सूरज कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, महेशनाथ योगी, आबि बरेडा, विष्णु ग्वाला, अजय ग्वाला, राजेश करानीया,
 आदि  सभी ने श्री कृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव एवं विहिप स्थापना दिवस को मनाएं जाने को लेकर बैठक में आने की अपील की है।

===========

सुशासन भवन में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

मन्दसौर 15 अगस्त 24/ सुशासन भवन मन्दसौर में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर 78 पोधो का पौधारोपण किया गया। फोटो संलग्न

=======================

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नपा कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण
मन्दसौर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गुरूवार को नपा परिषद मंदसौर के द्वारा विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहरण कार्यक्रम आयोजित किये गये। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर व सभापतिगणों, पार्षदगणों की गरिमामय उपस्थिति में कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया। प्रथम कार्यक्रम सदर बाजार स्थित मण्डी गेट पर हुआ। 1857 की क्रांति के समय अंग्रेजों के द्वारा इस स्थान पर क्रांतिकारियों के सिर काटकर लटका दिये गये ोि। नपा परिषद के द्वारा उन सभी शहीदों को नमन करने के लिये मण्डी गेट पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने यहां ध्वजारोहण किया इसके बाद उन्होनंे धानमण्डी पंप हाउस भवन पर ध्वजारोहण किया। इन दोनों स्थानों पर नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, नपा सभापतिगण दीपमाला रामेश्वर मकवाना, निलेष जैन, रमेश ग्वाला, पार्षद कमलेश सिसौदिया, सुनीता भावसार, माया भावसार, शराफत शेख, गोवर्धन कुमावत, पूर्व पार्षद पं. अरूण शर्मा, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, राजाराम तंवर, पं. रविन्द्र पाण्डेय, शाकिर गढ़वी, अजीजुल्लाह खान सर, बब्बन युसुफ गौरी, रामेश्वर मकवाना, राकेश भावसार भी उपस्थित थे।
नगरपालिका का मुख्य कार्यक्रम नपा कार्यालय भवन गाधी चौराहा पर हुआ यहां नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर व नपा के अधिकारीणों, कर्मचारीगणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, नपा सभापतिगण निर्मला चंदवानी, सत्यनारायण भांभी, निलेष जैन, रमेश ग्वाला, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, कौशल्या बंधवार, शांति दिनेश फरक्या, पार्षदगण माया भावसार, बब्बन युसुफ गौरी, सुनीता अशोक भावसार, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, कमलेश सिसौदिया, गरिमा भाटी, शराफत शेख, सुनीता गुजरिया, पूर्व पार्षद खूबचंद पहलवान, रामेश्वर मकवाना, राकेश भावसार, सीएमओ सुधीर कुमारसिंह, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, अजीजुल्लाह सर, राजाराम तंवर, नपा कार्यालय अधीक्षक अजय मारोठिया, कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे भी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि आजादी की इस वर्षगांठ पर हम अपनी स्वतंत्रता का महत्व समझे। हम अपने कर्तव्यों का पालन करें। यही सच्चे अर्थों में राष्ट्रभक्ति होगी।
————
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला व नपा सभापतिगणों ने भी ध्वजारोहण किये
मन्दसौर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला ने विद्या विहार वाचनालय भवन पर ध्वजारोहण किया। नपा के सभापतिगणों के द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किये गये। राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार ने गजा महाराज शापिंग काम्पलेक्स भवन पर ध्वजारोहण किया। नपा जलकार्य सभापति निलेष जैन ने रामघाट फिल्टर प्लांट भवन पर ध्वजारोहण किया। स्वास्थ्य सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना ने दशपुर कुंज उद्यान में ध्वजारोहण किया। नपा सूचना प्रोद्योगिकी सभापति श्रीमती शांति दिनेश फरक्या ने कमला नेहरू विद्यालय भवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर भी विशेष रूप से उपस्थित थे। गरिबी उपशमन व  उद्यान प्रभारी सभापति रमेश ग्वाला ने खानपुरा आयुर्वेदिक औषधालय भवन खानपुरा में ध्वजारोहण किया। सामान्य प्रशासन समिति सभापति सत्यनारायण भांभी ने रामटेकरी पानी की टंकी परिसर में ध्वजारोहपण किया। ज्ञानदूत लायब्रेरी मेघदूत नगर में लोक निर्माण समिति सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, नपा के पार्षदगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। नपा के द्वारा इस अवसर पर सभी स्थानों पर मिठाई भी बाटी गई और नगर के गणमान्य नागरिकगण जो कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्हें शुभकामना दी गई।
————
लॉ कॉलेज में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने ध्वजारोहण किया
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय (लॉ कॉलेज) परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर जो कि इस महाविद्यालय ट्रस्ट की पदेन अध्यक्ष भी है उन्होनंे यहां ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय ट्रस्ट सचिव रघुवीरसिंह चुण्डावत, प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाटीदार, ट्रस्टीगण दशरथसिंह झाला, पुखराज दशौरा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में नपा सभापति निर्मला नरेश चंदवानी, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, श्रीमती शांति दिनेश फरक्या, पार्षद आशीष गौड़, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा एवं महाविद्यालय के स्टाफगण भी उपस्थित थे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के प्रति की गई उनकी सेवाओं का स्मरण किया।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि हमें भारत की स्वतंत्रता बहुत ही संघर्षों के बाद मिली है। हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राण गवाएं है तब जाकर हमें आजादी मिली है। आपने इस मौके पर भारत विभाजन की त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि लाखों लोगों का इसमें कत्लेआम हुआ। उन्हंें अपने घर जायदाद से हाथ धोना पड़ा। भारत विभाजन हमारे देश की ऐसी त्रासदी है जिनका स्मरण करके हमें अपने अलग हो चुके भू भाग की याद आज भी सताती है। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने भी संबोधित किया।
—————
पेसठिया छन्द का हुआ जाप
मन्दसौर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी के द्वारा चातुर्मास में विविध धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रति गुरूवार को शास्त्री कॉलोनी नईआबादी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में विविध मंत्रो के जाप का आयोजन प्रातः 9 से 10 बजे तक हो रहा है। मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. व साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह जाप के आयोजन प्रति गुरूवार हो रहे है। कल गुरूवार को यहां पेसठिया छन्द के जाप का आयोजन किया गया। । जिसमें लगभग 200 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने यह जाप किये। श्राविकाओं ने हरे वस्त्र पहनकर तथा पुरूषों ने श्वेत वस्त्र पहनकर पूरे मनोभाव से इस जाप में सहभागिता की। इस अवसर पर साध्वीजी ने इस मंत्र की महत्ता से भी अवगत कराया। संचालन पवन जैन एच.एम. ने किया।

===========

वैदिक विद्यालय एवं आर्यसमाज में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस


मन्दसौर। वैदिक विद्यालय एवं आर्यसमाज मंदसौर द्वारा आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः ध्वजारोहण पश्चात् बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किये। साथ ही देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति भी दी।
इस अवसर पर आर्य समाज अध्यक्ष श्री मधुसूदन आर्य द्वारा डॉ. अर्जुन कटारिया का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया तथा आर्य समाज छात्रावास में निवासरत छात्र शिशुपालसिंह डांगी द्वारा सीए की परीक्षा पास करने पर इनका भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में आर्य समाजजन, वैदिक विद्यालय के स्टॉफ व बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती राधा नागर ने किया एवं आभार वैदिक विद्यालय के अध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता ने व्यक्त किया। कार्यक्रम पश्चात् बच्चों को मिठाई वितरित की गई।
=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}