मंदसौरमंदसौर जिला
रिजनल महासचिव एवं संयुक्त रिजनल महासचिव का मध्य भारत पश्चिम प्रान्त की शाखा मन्दसौर में प्रवास संपन्न
Regional General Secretary and Joint Regional General Secretary.

***********************
भारत विकास परिषद् मध्य भारत पश्चिम प्रान्त मे मध्यरीजन के रिजनल महासचिव आदरणीय श्री प्रदीप अग्रवाल, उज्जैन संयुक्त रिजनल महासचिव आदरणीय श्री सुधीर अग्रवाल, ग्वालियर, रिजनल सचिव सेवा आदरणीय श्री सुनील सिंहल नीमच, श्री सुनील लवंगीकर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष का स्थानीय होटल डायमंड में मंदसौर शाखा का प्रवास हुआ !
मन्दसौर शाखा को रीजनल व प्रांतीय पदाधिकारियों के आतिथ्य का सुअवसर प्राप्त हुआ है । अतिथियों के स्वागत पश्चात मार्गदर्शन प्राप्त हुआ .
इस अवसर पर नेशनल प्रॉजेक्ट मेंबर महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेखा पोरवाल मन्दसौर, प्रान्तीय महासचिव घनश्याम पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज मेहता सांस्कृतिक सप्ताह प्रमुख श्रीमती नीतू मेहता, शाखा उपाध्यक्ष श्री संजय मेहता, कोषाध्यक्ष डॉ. नवीन चौधरी आदि उपस्थित थे . उक्त जानकारी शाखा अध्यक्ष अजय शर्मा ने दी.
मन्दसौर शाखा को रीजनल व प्रांतीय पदाधिकारियों के आतिथ्य का सुअवसर प्राप्त हुआ है । अतिथियों के स्वागत पश्चात मार्गदर्शन प्राप्त हुआ .
इस अवसर पर नेशनल प्रॉजेक्ट मेंबर महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेखा पोरवाल मन्दसौर, प्रान्तीय महासचिव घनश्याम पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज मेहता सांस्कृतिक सप्ताह प्रमुख श्रीमती नीतू मेहता, शाखा उपाध्यक्ष श्री संजय मेहता, कोषाध्यक्ष डॉ. नवीन चौधरी आदि उपस्थित थे . उक्त जानकारी शाखा अध्यक्ष अजय शर्मा ने दी.