मंदसौर जिलासीतामऊ
बुरहानी मदरसे पर नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला ,जियोस पांडेय के अतिथि में दाऊदी बोहरा समाज द्वारा झंडा वंदन किया गया

सीतामऊ। दाऊदी बोहरा समाज के बुरहानी मदरसे पर आजादी के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला जिला योजना समिति सदस्य अनिल के पाण्डेय उपाध्यक्ष सुमित रावत के अतिथि में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ झंडा वंदन किया गया।
झंडा वंदन के दौरान दाऊदी बोहरा समाज जनाब अमील साहब मुर्तजा शेख तुर्राफ भाई शेख, शेख सब्बीर हुसैन हुसैनी भाई शेख मुल्ला जाफर अली मुल्ला बुरहानुद्दीन मुर्तजा भाई ऊर्फ बाबू सहित नगर परिषद के सभापति एवं पार्षदगण उपस्थित थे।