अंचल में जगह-जगह ध्वजारोहण कर क्रांतिकारियों को किया याद तथा संविधान का स्मरण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया

_________________________
खेताखेडा । प्रतिवर्ष अनुसार वर्ष 2023 में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंचल क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेताखेड़ा नगर में शासकीय एकीकृत विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर व ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गांव में प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी में विद्यार्थियों ने क्रांतिकारीयो द्वारा देश की आजादी में दिए गए नारों का जयघोष किया ग्राम पंचायत खेताखेड़ा भवन परिसर में सरपंच सौदान सिंह द्वारा गांव के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में झंडा वंदन किया एकीकृत विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान बच्चों द्वारा किया गया वही छात्र-छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुतियां दी विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया
गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व पर क्रांतिकारियों के बलिदानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य 26 जनवरी 1950 को 2 साल 11 महीने 18 दिन लगाकर बनाया गया संविधान लागू किया गया था संविधान लागू होने के बाद हमारा भारत देश पूर्ण गणतंत्र घोषित हुआ था राष्ट्रीय पर्व पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान में बताए गए न्यायिक मार्गों पर चलकर देश में सामाजिक एकता भाईचारा कायम करने के संदेश को लेकर संकल्प लिया गया सीतामऊ जनपद की ग्राम पंचायत खजूरी गौड़ में सरपंच अर्जुन सूर्यवंशी द्वारा पंचायत परिसर में ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के नागरिक उपस्थित रहे ग्राम पंचायत रहिमगढ में सरपंच द्वारा गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पंचायत परिसर में झंडा वंदन किया गया वही झंडा वंदन से पूर्व गांव में स्कूली छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई
इस अवसर पर सरपंच सौदान सिंह युवक कांग्रेस जिला महामंत्री ईश्वर सूर्यवंशी सचिव राधेश्याम गहलोत सहायक सचिव राकेश गोस्वामी एकीकृत शाला प्रधानाध्यापक राजेंद्र बरोला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता खारोल सहायिका राधा सूर्यवंशी मुकेश राठौर कारु लाल सोलंकी शिव नारायण खारोल लक्ष्मण सूर्यवंशी राजेंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे।