मंदसौरमध्यप्रदेश

श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों द्वारा छप्पन भोग एवं महाआरती सम्पन्न

अन्नक्षेत्र कमेटी
नपा अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में माता बहनों ने सहभागिता की

मन्दसौर। श्री अन्नक्षेत्र कमेटी द्वारा नरसिंहघाट के सामने प्राचीन गणपति मंदिर परिसर में पुर्न स्थापित श्री बालाजी व आनंदेश्वर महादेव मंदिर पर रविवार की शाम क्षेत्र के भक्त मण्डल द्वारा छप्पन भोग एवं महाआरती का आयोजन मंदिर के पुजारी पं. पुरूषोत्तम जोशी के मार्गदर्शन में किया गया।
संध्या को महाआरती में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अभिभाषक श्री प्रकाश रातड़िया, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन प्रीतेश चावला, राजेश बंशीलाल गुर्जर, पार्षदगण सर्वश्री कमलेश सिसौदिया, दीपक गाजवा, गोवर्धन कुमावत, अन्नक्षेत्र कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्यद्वय वरिष्ठ सम्पादक श्री नरेन्द्र अग्रवाल, एडवोकेट श्री नवीन कोठारी, मुकेश रत्नावत एडवोकेट, डेश टीवी के संचालक नन्दूभाई आडवानी के अलावा क्षेत्रवासी सर्वश्री अशोक भादविया, लोकेश भादविया, वीरेन्द्र भादविया एडवोकेट, घनश्याम सोनी, जितेश भाटी, मुकेश कुमावत, जगदीश रावत, अवि जैन (वेलकम पाइंट), फकीरचंद कुमावत, देवेन्द्र खत्री, आयुष मोदी, रमेश ब्रिजवानी, विकास दशोरा सहित बड़ी संख्या में माता बहनों ने आरती में भाग लिया।
उपरोक्त जानकारी क्षेत्रवासी वरिष्ठ पत्रकार पं. अशोक त्रिपाठी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}