अपराधनीमचसिंगोली

पत्रकार बनकर पुलिस कार्रवाई करवाने के नाम पर धोखाधड़ी: फोन पे पर 1.52 लाख रुपए हड़पे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

=================

 

रतनगढ़ में कथित पत्रकार श्याम सिंह सिसोदिया ने एक महिला से पुलिस कार्रवाई के नाम पर 1.52 हजार रुपये ऐंठ लिए। रुपए वापस मांगने पर धमकी भी दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 383, 384, 386, 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ इसके पहले भी 22 आपराधिक प्रकरण बन चुके हैं। पुलिस थाना रतनगढ़ की ओर से बताया गया है कि शिमला पिता लालचंद रेगर निवासी वार्ड नंबर 6 रतनगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि श्याम सिंह पिता परथे सिंह सिसोदिया, निवासी चीताखेड़ा ने उसे बताया कि वह पत्रकार है और उसके साथ हुए झगड़े के मामले से पुलिस से कार्रवाई करवा देगा। बाद में उसने टुकड़ों-टुकड़ों में 1.52 लाख रुपये ले लिए काका ससुर के पौत्र से हुआ था विवाद शिमला ने बताया कि 13 जुलाई 2022 को उसके काका ससुर के पोते धर्मेन्द्र पिता रधुनाथ रेगर ने विवाद किया था, जिसके बाद वह उसके भाई प्रकाश को लेकर नीमच कोर्ट गई थी। वहां उसने फोन लगा कर उसकी ननद ममता निवासी चीताखेड़ा को भी नीमच कोर्ट में बुला लिया था। कोर्ट परिसर में उन्हें श्यामसिंह सिसोदिया मिला, जिसे उसकी ननद ममता पहचानती है। श्याम सिंह ने कोर्ट में उसका आवेदन टाइप कराकर दिया ओर बोला कि यह आवेदन महिला थाने में दे दो। वहीं एक औरत उसे स्कूटी पर बैठाकर महिला थाने ले गई थी, जिसे वह नहीं जानती है एसपी ऑफिस के बाहर लिए थे अवैध रुपए महिला थाने पर आवेदन देने के बाद शिमला उसका भाई प्रकाश, ननद ममता तीनों श्याम सिंह सिसोदिया के साथ एसपी ऑफिस गए। श्यामसिंह उन तीनो को ऑफिस के बाहर खड़ा करके एसपी साहब से मिलने चला गया। उसके बाद बोला कि आपके आवेदन पर कार्रवाई करने के लिए 5 हजार का भुगतान करना होगा। शिमला ने श्यामसिंह को 5 हजार रुपए दिए थे। आरोपी ने उन्हें फोन आने पर नीमच आने को कहा मंगलसूत्र रखा गिरवी, कर्ज भी लिया आरोपी ने घर जाने पर उसकी ननद ममता से 10 हजार रुपए फोन पे करवा्ने की मांग की। बाजार जाकर उसने ननद ममता को 6 हजार रुपए भेजा फोन पे किया था। उसके बाद आए दिन श्याम सिंह उन्हें धमकी देने लगा कि और रुपए नहीं दिए तो पुलिस कार्रवाई नहीं करवाउंगा। श्यामसिंह के धमकाने पर उसने टुकडों-टुकडों मे बैंक से रुपए निकालकर, कुछ रुपये उधार लेकर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}